About Yojanasaar

Yojanasaar पोर्टल में आपका स्वागत है।

Yojanasaar एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको केन्द्रीय तथा सभी राज्यों की सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी बहुत ही सरल और सहज भाषा में दी जाती है।हमारा उद्देश्य सिर्फ सरकारी योजना, सरकारी पोर्टल तथा विभिन्न सरकारी पहलों की जानकारी आसान शब्दों में देश के सभी नागरिकों, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से, सभी तक पहुंचाना और आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाना है। ताकि कोई भी नागरिक उन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथा योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। सभी Visitors एक बार ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर देखें, जिसका लिंक हर योजना के IMPORTANT LINK SECTION में मिल जायेगा।

Yojanasaar टीम

Yojanasaar पोर्टल को वर्ष 2024 मे सरकारी योजनाओं में विशेष जानकारी रखने वाले 4 व्यक्तियों के एक समूह द्वारा आरम्भ किया गया था। हमारी टीम के सभी चारों सदस्य सिविल सेवा परीक्षा में विशेष योग्यता रखने वाले तथा आर्टिकल लेखन में रूचि रखने वाले लोग हैं जो केंद्र तथा राज्य सरकारों की योजनाओं पर गहन रिसर्च करने के बाद उसे बहुत ही आसान भाषा तथा सरल प्रारूप में इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हैं।

Yojanasaar सरकारी योजनाओं के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म क्यों है?

  1. Yojanasaar पर किसी भी योजना को बहुत ही संक्षेप तथा आसान भाषा में बताया जाता है ताकि आपको समझने में कठिनाई न हो।
  2. इस वेबसाइट पर किसी भी योजना को कम समय में समझने के लिए शुरुआत में ही योजना एक नजर में, की टेबल दी जाती है। इसके बाद उसे विस्तृत रूप में लिखा जाता है।
  3. आवेदनकर्ता को योजना में आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए STEP BY STEP प्रक्रिया दी जाती है।
  4. आवेदन के लिए कौन कौन पात्र होगा तथा किन किन दस्तावेजों की आवश्यता होगी वो भी आसन भाषा में बताया गया है।
  5. आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक लिंक की टेबल आर्टिकल के अंत में दी गयी है ताकि आवेदन करने या रजिस्ट्रेशन करने या आवेदन स्थिति जानने तथा ऑफिसियल वेबसाइट के लिए आपको इधर उधर न भटकना पड़े।
  6. सभी योजनाएँ अलग-अलग श्रेणी में वर्गीकृत की गयी है। ताकि योजना के लाभार्थी अपनी श्रेणी के अनुसार योजना को पहचान सके तथा उसका लाभ लेने के लिए सरलता से आवेदन कर सके।

इस तरह Yojanasaar सभी सरकारी योजनाओं में आवेदन करने का एक ONE STOP SOLUTION प्लेटफार्म है।

Scroll to Top