बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

बाल आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बच्चों का आधार कार्ड, बाल आधार कार्ड अपडेट, बाल आधार कार्ड के लाभ, बाल आधार कार्ड फॉर्म, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, Baal aadhar Card, Child aadhar Card, Baal aadhar Card Online Registration, Baal aadhar Card Apply Online, Baal aadhar Card Download, Baal aadhar Card Online appointment, Baal aadhar Card Minimum Age, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Documents Required For Baal Aadhar Card, Official Website, Helpline Number  

Baal Aadhar Card: एक नजर में

आर्टिकल का नाम बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामबाल आधार कार्ड योजना
किसने शुरू कीभारत सरकार
कब शुरू की गयी2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयUIDAI
योजना का उद्देश्य5 साल से कम उम्र के बच्चों को आधार कार्ड प्रदान करना।
लाभार्थी5 साल से कम उम्र के देश के सभी बच्चे।
स्टेटसचालू है
आवेदन का तरीकाऑफलाइन तथा ऑनलाइन (Offline and Online)
ऑफिसियल Websitehttps://www.uidai.gov.in/
हेल्पलाइन1947

ये भी पढ़ें- पीएम सूर्योदय योजना 2024 | घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाल आधार कार्ड क्या है?

Baal aadhar Card 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड है जिसमे बच्चे के बायोमेट्रिक को नहीं लिया जाता है। यह एक नीले रंग का आधार कार्ड होगा जिसका प्रयोग पहचान पत्र व विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जायेगा।

सरकार द्वारा अब 5 साल तक के बच्चों के लिए भी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है इसीलिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा नीले रंग के बाल आधार कार्ड शुरू किया गया है।  जब बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा हो जाएगी तब बाल आधार कार्ड अवैध (अमान्य) हो जाएंगे और तब बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाया जाएगा। जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना होगा।

यदि आप भी अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड  बनवाकर बच्चों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (Aadhar enrollment for children), बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

बाल आधार कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं (Baal Aadhar Card Benefits)

  • यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार बाल आधार कार्ड के लिए कोई शुल्‍क भी नहीं लिया जाता है।
  • छोटे शिशुओं का बायोमेट्रिक विकसित न हो पाने की वजह से इस आधार कार्ड में बच्‍चों की बायोमेट्रिक्स नहीं ली जाती है। इसमें केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है और साथ ही बच्‍चे के माता/पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड संलग्न करना पड़ता है।
  • Baal Aadhaar Card minimum age का कोई प्रावधान नहीं है। बच्चे के जन्म होने के बाद से ही आप Baal Aadhaar Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बाल आधार को 2 बार अपडेट कराना पड़ता है। पहली बार 5 साल की आयु के बाद उसका फोटो, उंगलियों और आईरिस स्‍कैन का बायोमैट्रिक डेटा देना होगा।
  • इसके बाद दूसरी बार अपडेसन तब होगा जब वह 15 साल का होगा, उस समय एक बार फिर से आधार नामाकंन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी।  
  • इसके लिए इंडिया पोस्‍ट की डोर स्‍टेप सर्विस भी है जिसमें नजदीकी पोस्‍ट आफिस का कर्मचारी घर आकर बाल आधार कार्ड बनाएगा।

बाल आधार कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • बच्चे की आयु 5 वर्ष से कम होनी चाहिए।

बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जन्‍म प्रमाण पत्र न होने पर अस्‍पताल से जारी किया गया डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट या स्‍कूल का आईडी कार्ड देना होगा)
  • बच्चे के माता या पिता का आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  • पते का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Baal aadhar Card Apply Online)

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Baal aadhar Card Apply Online के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • CLICK करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
बाल आधार कार्ड
  • इस पेज पर आपको यहाँ पर अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी है।
बाल आधार कार्ड
  • इसके  बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करना है।
  • अब आपको खुद से अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा। वहाँ जाकर आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बन जायेगा। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना है।

बाल आधार कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (How To Apply Offline)

  • Baal Aadhaar Card बनाने एक लिए आप सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी आधार सेंटर में अपने और अपने बच्चे के दस्तावेज़ को लेकर जाना होगा।
  • आधार केंद्र से बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन के फॉर्म को लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, माता या पिता का आधार नंबर ,आदि जानकारियों को भरना होगा।
  • फॉर्म को भरने के बाद मांगे गए सभी प्रकार के दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म वहीँ जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने पर आपको एक रसीद प्राप्त होगी।
  • इसके बाद सब कुछ वेरीफाई होने के पश्चात 2 माह के अन्दर ही आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त हो जायेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार लघु उद्यमी योजना | बिहार के हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, यहाँ से करें आवेदन

अपने आधार की स्थिति की जाँच करें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Check Aadhar Status के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
बाल आधार कार्ड
  • इस पेज पर आपको अपनी  नामांकन आईडी (ईआईडी) और नामांकन का समय दर्ज करना होगा। और फिर कैप्चा कोड आदि को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपके आधार की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (How To Download Baal Aadhaar Card)

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Download Aadhar Card के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी में से किसी एक का चयन करने उसे दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा। आपको इस OTP को Enter the OTP के बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार की डिटेल्स खुल जाएगी आप यहाँ से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Baal Aadhar Card Minimum age-

बाल आधार कार्ड के लिए न्यूनतम उम्र का कोई प्रावधान नहीं है। 5 साल से पहले कभी भी यह आधार बनवाया जा सकता है।

माय आधार मोबाइल एप्लीकेशन (Download Myaadhar Mobile App)

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर My Aadhar Mobile APP के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Google Play Store में mAadhar Mobile App खुल जायेगा।
  • यहाँ पर दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

Important Link Section

UIDAI Official WebsiteCLICK HERE
Baal aadhar Card Apply OnlineCLICK HERE
Check Aadhar StatusCLICK HERE
Download Aadhar CardCLICK HERE
My Aadhar Mobile APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. बाल आधार कार्ड क्या है?

यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड है जो नीले रंग का होगा। इस आधार कार्ड में न तो बच्‍चों की बायोमेट्रिक ली जाती है और न ही रेटिना स्‍कैन होता है।

Q. बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आर्टिकल में दिए गए Important Link Section में जाकर Download Aadhar Card के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में दे दी गयी है।

Q. बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके लिए आपको आर्टिकल में दिए गए Important Link Section में जाकर Baal aadhar Card Apply Online के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में दे दी गयी है।

Q. बच्चों के आधार कार्ड फॉर्म कैसे मिलेंगे?

इसका फॉर्म आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ही मिलेगा। इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top