Manki Munda Scholarship Yojana 2024: छात्राओं को मिलेगी 15000/- तथा 30000/- रुपए प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति

Manki Munda Scholarship Yojana

मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, मानकी मुंडा महिला स्कॉलरशिप, अप्लाई ऑनलाइन, योजना लिस्ट, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें?, योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर, Manki Munda Scholarship Yojana in Hindi, Manki Munda Scholarship Scheme 2024, Manki Munda Scholarship Official Website, Manki Munda Womens Scholarship, Online Apply, Official Website, Status Check, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents.

Manki Munda Scholarship Scheme 2024 : एक नजर में

आर्टिकल का नाम  Manki Munda Scholarship Yojana 2024
योजना का नाममानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना
किसने शुरू कीझारखण्ड सरकार ने
कब शुरू की गयी12 फरवरी 2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयउच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार
योजना का उद्देश्यझारखण्ड की 10वीं और 12वीं पास छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।  
लाभार्थीझारखण्ड की छात्राएं   
स्कॉलरशिपडिप्लोमा कोर्स के लिए 15000/- तथा इंजीनियरिंग(BE/B.Tech) के लिए 30000/- रूपये प्रति वर्ष
स्टेटसजल्द लागू की जाएगी।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन & ऑफलाइन (Online & Offline)
ऑफिसियल Websiteजल्द जारी की जाएगी।
हेल्पलाइनNA

ये भी पढ़ें- Gaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना 2024 क्या है?

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से सरकार ने उन प्रतिभावान बालिकाओं को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है जो तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं। इस योजना के तहत जिन छात्राओं का चयन होता है उनको डिप्लोमा कोर्स के लिए 15000/- रुपए प्रति वर्ष तथा इंजीनियरिंग(BE/B.Tech) के लिए 30000/- रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन द्वारा सोमवार को कैबिनेट बैठक में Manki Munda Scholarship Yojana 2024 को लॉन्च किया। यह योजना महिला छात्रों की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। यहाँ यह ध्यान रखना जरुरी है की इसमें छात्रवृत्ति की राशि अगले वर्ष में कितनी रहेगी यह बालिकाओं द्वारा पिछले वर्ष में प्राप्त अंकों पर निर्भर करेगी। प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम एवं अर्हक अंक 50 प्रतिशत होंगे। इसके अलावा यह पूरी राशि लाभार्थी के बैंक में DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी।

यदि आप भी Manki Munda Scholarship Yojana में आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारियां नीचे दे दी गयीं है जैसे- आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।  

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में में दिए है।

ये भी पढ़ें- गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024: उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का लोन

मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  1. Manki Munda Scholarship Yojana का प्राथमिक लक्ष्य सभी आर्थिक रूप से वंचित महिला छात्रों को तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से धनी छात्रों के समान शिक्षा प्रदान करना है।
  2. इस योजना का लाभ झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता वाले पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज की रेगुलर छात्रा, डिप्लोमा कोर्स की छात्राओं को दिया जायेगा।
  3. इसमें छात्रवृत्ति की राशि अगले वर्ष में कितनी रहेगी यह बालिकाओं द्वारा पिछले वर्ष में प्राप्त अंकों पर निर्भर करेगी।
  4. लाभार्थी को बिना किसी बैकलॉग के प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक होंगे।
  5. इस योजना का लाभ अभी राज्य की 4200 छात्राओं को दिया जायेगा।
  6. एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र और छात्राओं की संख्या का अनुपात 6:1 है। इसी अनुपात को बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है।  
  7. यह योजना छात्राओ को अपने सपने पूरे करने में मदद करेगी और उन्हें आगे बढ़ाएगी।
  8. शिक्षा सचिव रवि कुमार के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

Manki Munda Scholarship Yojana के लिए पात्रता

  1. आवेदक छात्रा को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक छात्रा ने झारखंड के शिक्षण संस्थान से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पास की हो।  
  3. डिप्लोमा के लिए दसवीं में और इंजीनियरिंग के लिए 12वीं में 50% अंक से पास होना जरूरी होगा।
  4. आवेदक छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक हो।
  5. लाभार्थी को बिना किसी बैकलॉग के प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक होंगे।

मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
  3. पिछले वर्ष की मार्कशीट
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Manki Munda Scholarship Scheme Apply Online)

  • यदि आप Manki Munda Scholarship Yojana में आवेदन करना चाहते है तो अभी आपको थोडा इंतज़ार करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा अभी इस योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल नहीं आरम्भ किया गया है। और न ही आवेदन के बारे में कोई जानकारी दी गयी है। लेकिन जल्दी ही इसके लिए पोर्टल का आरम्भ किया जायेगा। ठीक उसी समय योजना से सम्बंधित अन्य दिशा – निर्देशो की जानकारी भी दी जाएगी और आवेदन प्रक्रिया को आरम्भ किया जायेगा। जैसे ही आवेदन शुरू किये जायेंगे हम उसकी पूरी प्रक्रिया इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। आप समय समय पर yojanasaar.in पर विजिट करते रहें या इस वेबसाइट को बुकमार्क करके रख लें।
  • इसके अलावा राज्य या केंद्र सरकार की किसी भी योजना को जानने तथा उसमे आवेदन करने के लिए yojanasaar.in से जुड़े रहें।

ये भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 में नाम देखें | Abua Awas Yojana Jharkhand List: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर

कौन है मानकी मुंडा/मांकी मुंडा?

मानकी मुंडा भगवान् बिरसा मुंडा के सेनापति गया मुंडा की पत्नी थी। मुंडा विद्रोह के समय अंग्रेजी शासन के खिलाफ़ विद्रोह करने के कारण गया मुंडा और उसके पुत्र सोनरी मुंडा को 1900 में फांसी दे दी गई जबकि उनके दूसरे पुत्र, पुत्रियों सहित पत्नी मानकी मुंडा को आजीवन कारावास का दंड दिया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ़ मुंडा विद्रोह करने को लेकर गया के पूरे परिवार को सजा दे दी गई। इसीलिए मानकी मुंडा के सम्मान में राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए इस छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है।

योजना के लिए मॉनिटरिंग और कमेटी

योजना के क्रियान्वयन के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी।

योजना की प्रगति-

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा शिक्षा सचिव रवि कुमार ने बताया कि इस योजना के लिए जल्दी एक पोर्टल बनकर तैयार होगा, जहां बेटियां इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगी।

ये भी पढ़ें- पीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

Important Link Section

Department of Higher & Technical Education Official WebsiteCLICK HERE
Manki Munda Scholarship Yojana RegistrationUPDATE SOON
Manki Munda Scholarship Yojana LoginUPDATE SOON
Manki Munda Scholarship Check Application StatusUPDATE SOON
Manki Munda Scholarship Yojana Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें
  1. PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें
  2. बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Onilne Registration, Application Form
  3. TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

FAQs

Q. मानकी मुंडा स्कॉलरशिप योजना क्या है?

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी Manki Munda Scholarship Yojana के माध्यम से छात्राओं को डिप्लोमा कोर्स के लिए 15000/- रुपए प्रति वर्ष तथा इंजीनियरिंग(BE/B.Tech) के लिए 30000/- रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Q. Manki Munda Scholarship Yojana के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है?

छात्राओं का चयन उनकी पात्रता मानदंड और आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा।

Q. मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना किसने और कब शुरू की?

इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन द्वारा 12 फरवरी 2024 को शुरू किया गया।

Q. मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी?

डिप्लोमा कोर्स के लिए 15000/- रुपए प्रति वर्ष तथा इंजीनियरिंग के लिए 30000/- रूपये प्रति वर्ष।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top