MP Vimarsh Portal 2024: मध्य प्रदेश 9th से लेकर 12th के छात्रों के लिए विमर्श पोर्टल शुरू, डोउनलोड करें रिजल्ट और प्रश्न बैंक

MP Vimarsh Portal

विमर्श पोर्टल, एमपी विमर्श पोर्टल 2024, एमपी विमर्श रिजल्ट 2024, विमर्श पोर्टल 9th, विमर्श पोर्टल 10th, ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (MP Vimarsh 2024, Vimarsh Portal, Vimarsh Education Portal MP, MP Vimarsh Portal, MP Education Vimarsh Portal, MP Vimarsh Result, MP Vimarsh 9th Result 2024, MP Vimarsh Portal Result, MP Vimarsh Portal Registration, Vimarsh Portal m.p. 9th, MP Vimarsh Portal 11th Class Result, How to Login, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

MP Vimarsh Portal 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम MP Vimarsh Portal
पोर्टल का नामविमर्श एजुकेशन पोर्टल
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश सरकार ने
वर्ष2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग
पोर्टल का उद्देश्यMP Board के सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्री शिक्षा से जोड़ना।  
लाभार्थीमध्य प्रदेश बोर्ड के सभी विद्यार्थी तथा सम्बंधित शिक्षक।   
स्टेटसActive
रजिस्ट्रेशन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://www.vimarsh.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 0755-4902266

ये भी पढ़ेंई-उपार्जन पोर्टल 2024 | MP e Uparjan Portal: किसान पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग, स्टेटस चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विमर्श पोर्टल क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा MP Board के छात्र और छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री प्रदान करने के लिए विमर्श पोर्टल को लांच किया है। यह पोर्टल एक ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश बोर्ड के सभी विद्यार्थी अपने लिए मॉडल प्रश्नों को देख सकेंगे, क्वेश्चन बैंक तथा उपयोगी पुस्तक डाउनलोड कर सकेंगे, अपने सिलेबस से संबंधित अच्छे अध्यापकों के वीडियो लेक्चर को डाउनलोड करके देख सकेंगे। इसके अलावा MP Vimarsh Portal शिक्षकों के लिए संबंधित रिक्तियों का विवरण भी प्रदान करेगा। 

एमपी विमर्श पोर्टल 2024 का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के समय से ही शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियों का सामना कर रहे सभी विद्यार्थियों को मुफ्त में डिजिटल एजुकेशन प्रदान करना है। इस पोर्टल पर मुख्यतः 9th, 10th, 11th, तथा 12th कक्षा के सभी विद्यार्थियों को उपयोगी किताबें, Question Paper, Video Lectures, पाठ्यक्रम से संबंधित आपत्तियां, जैसी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई-लिखाई में कोई रुकावट ना आए। इन सभी सुविधाओं का लाभ MP Vimarsh Portal Loginके माध्यम से लिया जा सकता है।

यदि आप भी MP Vimarsh 2024 से इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? Video Lectures कैसे देखें? लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट,आदि।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंCM Seekho Kamao Yojana Registration | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: ट्रेंनिंग के साथ मिलेंगे 8 से 10 हज़ार रूपये प्रति माह

विमर्श पोर्टल पर मिलने वाले लाभ

  1. इस पर सभी छात्र, शिक्षकों से सवाल पूछ सकेंगे।
  2. पढ़ाई से संबंधित वीडियो लेक्चर, किताबें तथा अन्य सामग्री डाउनलोड की जा सकेगी।
  3. इस पोर्टल पर छात्रों को पुराने प्रश्न पत्र तथा आगामी परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नों की सीरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  4. इसमें विशेष तौर पर विकलांग विद्यार्थियों के लिए NCERT सिलेबस का ऑडियो संस्करण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  5. शिक्षक वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे और किसी भी विषय तथा छात्रा से संबंधित प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंLadli Laxmi Yojana Certificate Download करें, लिस्ट में अपना नाम देखें : पात्र बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 43 हज़ार रूपये

MP Vimarsh Portal Registration के लिए पात्रता

  1. लाभार्थी मध्य प्रदेश का निवासी हो।
  2. मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र इस पोर्टल के उपयोग करने के लिए पात्र हैं।
  3. इन कक्षाओं से संबंधित शिक्षक भी पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंGaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

एमपी विमर्श पोर्टल 2024 आवश्यक दस्तावेज़

  • आईडी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in

MP Vimarsh Portal का उपयोग कैसे करें?

विमर्श पोर्टल एक ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल है, जिस पर पठन-पाठन से संबंधित कई उपयोगी चीजे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को मिल जाएँगी। सभी चीजों को एक्सेस करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको एमपी विमर्श पोर्टल के मुख्य पेज पर पहुंचना है।
  • यहां पर यदि आप अपने करियर से संबंधित काउंसलिंग चाहते हैं या कोई गाइडेंस चाहते हैं तो सबसे पहले Menu में करियर काउंसलिंग का विकल्प दिया गया है। जिस पर CLICK करके अपनी इच्छा अनुसार विकल्प को चुनकर आप चीजों को जान और समझ सकते हैं।
  • नीचे की तरफ आपको सभी नयी खबरों की List मिल जाएगी। जहां से आप अपनी परीक्षा सामग्री को डाउनलोड कर सकते हैं, ऑडियो लेक्चर डाउनलोड कर सकते हैं, तथा परीक्षा परिणाम को भी देख सकते हैं। इन सभी के Direct Link इसी सेक्शन में मिल जाएंगे।
MP Vimarsh Portal
  • अगर आप अपनी कक्षा के अनुसार पठन-पाठन सामग्री को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो पोर्टल पर थोड़ा और नीचे आपको कई विकल्प मिल जाएंगे जिनमें से एक विकल्प में इन सभी सामग्रियों तक पहुंचाने के लिए डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा। जिस पर CLICK करके आप कई जानकारियां तक पहुंच सकते हैं।
MP Vimarsh Portal
  • यह कुछ वह बिंदु थे जो विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है अन्य चीजों पर विस्तार से जानकारी नीचे दे दी गई है।

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

PLC पंजीकरण कैसे करें? / MP Vimarsh Portal Registration

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • या फिर होम पेज पर PLC पर CLICK करके आगे बढ़ें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एमपी विमर्श पोर्टल का एक नया पेज आ जाएगा। यहाँ पर Login/Register के विकल्प पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर CLICK कर दें।
  • अब UID पर CLICK करके आगे बढ़े और अपना यूनिक आईडी दर्ज करें और पंजीयन करें पर CLICK कर दें।
  • बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे कुछ विवरण दर्ज करके सबमिट पर CLICK करना है।
  • इस तरह आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

एमपी विमर्श लॉग इन प्रक्रिया/ MP Vimarsh Portal Login –

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • या फिर होम पेज पर PLC पर CLICK करके आगे बढ़ें।
  • इसके बाद लॉगइन या रजिस्टर पर CLICK करें और अपने यूनिक आईडी तथा पासवर्ड को दर्ज करके लोगों पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

MP Vimarsh Portal पर 9th तथा 11th के रिजल्ट कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • होम पेज पर रिजल्ट या परिणाम के सेक्शन पर जाएँ। या फिर कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें पर CLICK करें।
  • अब अपने जिले, ब्लॉक, स्कूल, आदि का चयन करके देखें पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके सामने आपकी स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम की सूची आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

Question Bank/ Model Question कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • जैसे ही आप होम पेज पर आएंगे तब आपको अपना विषय तथा कक्षा का चयन करना होगा।
  • इसके अलावा होम पेज पर परीक्षा पर CLICK करके जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने प्रश्न बैंक की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप देखने के लिए CLICK करें पर CLICK करके किसी भी प्रश्न बैंक की पीडीएफ देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

MP Vimarsh Portal RMSA Login-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal RMSA Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाएगा।
  • यहां पर आपको अपनी User ID और Password को दर्ज करना है।
  • दोनों चीज दर्ज करने के बाद Login पर CLICK कर दें।

MP Vimarsh Portal RSK Login-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP Vimarsh Portal RSK Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे कुछ जानकारी मांगे जाएंगे जैसे- User ID और Password.
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें तथा अंत में Login पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंसेवा मित्र पोर्टल 2024 | Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: घर बैठे बुक करें मैकेनिक से लेकर मिस्त्री तक की सेवाएँ

IMPORTANT LINK SECTION

MP Vimarsh Portal Official WebsiteCLICK HERE
MP Vimarsh Portal RegistrationCLICK HERE
MP Vimarsh Portal LoginCLICK HERE
MP Vimarsh Portal RMSA LoginCLICK HERE
MP Vimarsh Portal RSK LoginCLICK HERE
MP Vimarsh Portal Career PDFCLICK HERE
MP Vimarsh Portal Audio BooksCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top