ई-उपार्जन पोर्टल 2024 | MP e Uparjan Portal: किसान पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग 2024-25, स्टेटस चेक

MP e Uparjan Portal
5/5 - (1 vote)

ई-उपार्जन पोर्टल 2024, एमपी ई उपार्जन, ई उपार्जन पोर्टल, ई-उपार्जन खरीफ, ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग, ई उपार्जन स्लॉट बुकिंग 2024-25, ई-उपार्जन पंजीयन, ई उपार्जन पंजीयन 2024 25, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (MP e Uparjan Portal Registration) MP e Uparjan, MP e Uparjan 2024-25, MP e Uparjan 2023-24 Slot Booking, e Uparjan 2024, e uparjan 2024 25, e uparjan mp 2024-25, MP e Uparjan Moong Panjiyan, MP e Uparjan Khareef, MP e Uparjan Rabi, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number  .

ई-उपार्जन पोर्टल 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम MP e Uparjan Portal 2024-25
पोर्टल का नामMP e Uparjan
किसने शुरू कीमध्यप्रदेश सरकार ने
वर्ष2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयखाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
पोर्टल का उद्देश्यकिसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य प्रदान करना है । 
लाभार्थीमध्य प्रदेश के सभी किसान।
स्टेटसActive
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitempeuparjan.nic.in
हेल्पलाइन नंबर euparjanmp@gmail.com

ये भी पढ़ेंई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP e Uparjan Portal क्या है?

MP e Uparjan Portal की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 में की गई थी। इस पोर्टल के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को रबी तथा खरीफ सीजन के दौरान उगने वाली फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा। अर्थात किसान रबी तथा खरीफ की फसलों, जैसे- धान, बाजार, सरसों, चना, ज्वार, मसूर, गेहूं, आदि को सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य पर बेचकर अच्छा लाभ ले सकते हैं।

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य प्रदान करना है। क्योंकि किसान को अपनी फसलों को बेचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, लेकिन उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता। e Uparjan Portal पर सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसान उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। पहले इसमें कृषि उपज मंडी के माध्यम से पंजीकरण करना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे आसानी से पंजीकरण की सुविधा दी गई है।

यदि आप भी MP e Uparjan पर इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? स्लॉट बुक कैसे करें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, सभी के लिए Direct Link.

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंLADLI LAXMI YOJANA CERTIFICATE DOWNLOAD करें, लिस्ट में अपना नाम देखें : पात्र बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 43 हज़ार रूपये

e Uparjan Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. ई उपार्जन पोर्टल से उन किसानों को लाभ होगा जो सीधा सरकार को अपनी फसल बेचना चाहते हैं।
  2. किसान बस एक पंजीकरण के माध्यम से अपनी फसलों का उचित लाभ ले सकते हैं।
  3. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे आप घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
  4. इस पोर्टल पर समय-समय के लिए स्टॉल बुकिंग की जाती है तथा कुछ समय के लिए बंद भी कर दी जाती है।
  5. किसान अपने मोबाइल फोन पर ई उपार्जन मोबाइल एप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  6. इससे किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी और उनको नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  7. इसके माध्यम से बिचौलियों को मिलने वाला फायदा सीधा किसानों को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंCM SEEKHO KAMAO YOJANA REGISTRATION | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: ट्रेंनिंग के साथ मिलेंगे 8 से 10 हज़ार रूपये प्रति माह

MP e Uparjan Portal Registration के लिए पात्रता

  1. आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  2. आवेदक के पास आधार आईडी और समग्र आईडी दोनों होनी चाहिए।

ई उपार्जन पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  •  किसान की समग्र आईडी
  • भूलेख रिपोर्ट
  • रेड लेने के मामले में रेड पुस्तिका
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ेंGAON KI BETI YOJANA 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? / MP e Uparjan Portal Registration

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने ई उपार्जन का होम पेज आ जाएगा।
MP e Uparjan Portal
  • इस पेज पर रवि तथा खरीफ दोनों से संबंधित विकल्प दिए होंगे।
  • यदि आप रबी की फसलों को बेचना चाहते हैं तो रवि 2024 25 पर CLICK करें और यदि खरीफ की फसलों को बेचना चाहते हैं तो खरीफ 2024 25 पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया भेजा जाएगा जहां आपको किसान पंजीयन या आवेदन सर्च के विकल्प पर CLICK करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे जिला, मोबाइल नंबर, समग्र नंबर आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।  
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।
  • आगे मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने की पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंमेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 2024 | MERI FASAL MERA BYORA LOGIN, ONLINE REGISTRATION

ई-उपार्जन स्लॉट बुकिंग  / MP e Uparjan slot Booking

  • अपनी रवि या खरीफ की फसल के लिए स्लॉट बुक करने हेतु सबसे पहले नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • आप होम पेज पर रबी या खरीफ में से किसी एक विकल्प को चुनकर उस पर CLICK करें।
  • इसके अलावा होम पेज पर मेनू में सीजन के अनुसार स्टॉल बुकिंग का विकल्प भी मिल जाएगा।
  • CLICK करने के बाद आपको किस स्टॉल बुकिंग विकल्प खोज कर उस पर CLICK करना है।
  • अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे जिला, किसान कोड, आदि।
  • यदि आप अन्य किसी फसल के लिए स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो इसी पेज पर बायीं तरफ अलग-अलग फसलों के लिए स्लॉट बुक करने का विकल्प दिया गया है।
  • सभी जानकारी दर्ज करके दिए गए कैप्चर कोड को दर्ज करें और Send OTP पर CLICK कर दें।
  • आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें और आगे बढ़े।
  • अभी आपसे आपकी फसल से संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • सभी को दर्ज करने के पश्चात स्लॉट बुक करें पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंचारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | CHARDHAM YATRA PORTAL: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

ई उपार्जन पोर्टल पर किसान अपनी जानकारी कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
  • इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके किसान सर्च करें पर CLICK कर दें।
  • अब आपके समक्ष संबंध किस से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  BAL JEEVAN BIMA YOJANA :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • होम पेज पर आपको रवि या खरीफ में से किसी एक को चुनकर उसे पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर फार्मर रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन सर्च पर CLICK करें।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • जानकारी को दर्ज करने के पश्चात सर्च पर CLICK कर दें।
  • इस तरह आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी

ये भी पढ़ेंSBI STREE SHAKTI YOJANA 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

किसान अपने भुगतान से संबंधित समस्या का समाधान कैसे करें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब होम पेज पर दाएं तरफ किस भुगतान समस्या बताएं के विकल्प पर CLICK कर दें।
  • CLICK करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • सभी जानकारी को दर्ज करके सुरक्षित करें पर CLICK कर दें।
  • आप ऊपर दिए गए किसान अपनी भुगतान की समस्या का समाधान देखे पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2024 | Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana: ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ व पात्रता

ई उपार्जन भुगतान की स्थिति / e Uparjan Payment Status Check Online-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Payment Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर किसान कोड तथा दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और भुगतान की जानकारी देखें पर CLICK कर दें।

MP e Uparjan App Download-

नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Mobile App के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।

अब आप गूगल Play Store पर पहुँच जायेंगे। यहाँ से आसानी से Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY ONLINE APPLY: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

Important Link Section

MP e Uparjan Portal Official WebsiteCLICK HERE
MP e Uparjan Portal RegistrationCLICK HERE
MP e Uparjan Payment Status CLICK HERE
MP e Uparjan Portal Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. MP e Uparjan Portal क्या है?

MP e Uparjan Portal एक ऑनलाइन सब्जी मंडी है जिसके तहत मध्य प्रदेश के किसानों को रबी तथा खरीफ सीजन के दौरान उगने वाली फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जाएगा।

Q. MP e Uparjan स्लॉट बुकिंग कैसे करें?

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप रबी या खरीफ फसल के लिए स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुक करने की पूरी प्रक्रिया तथा Direct Link के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top