जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
5/5 - (1 vote)

जननी सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जननी सुरक्षा योजना फॉर्म, जननी सुरक्षा योजना पोर्टल, आवेदन कैसे करें?, जननी सुरक्षा योजना के लाभ, योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर (Janani Suraksha Yojana in Hindi, Janani Suraksha Yojana UP, Janani Suraksha Yojana UPSC, Janani Suraksha Yojana Online Apply, Janani Suraksha Yojana Online Registration, janani suraksha yojana online registration up, Janani Suraksha Yojana PDF, JSY Online Apply, Janani Suraksha Yojana Benefits, Janani Suraksha Yojana Certificate, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)

जननी सुरक्षा योजना: एक नजर में

आर्टिकल का नाम जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामप्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
शुरू कब की गयी2005
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का उद्देश्यगर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना।
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे श्रेणी की/SC/ST वर्ग की सभी गर्भवती महिलाएं।  
आर्थिक सहायता राशिग्रामीण क्षेत्र की महिला को 1400/- रूपये और शहरी क्षेत्र की महिला को 1000/- रूपये के साथ साथ अन्य लाभ
स्टेटसलागू है
आवेदन का तरीकाऑफलाइन/ ऑनलाइन
ऑफिसियल Websitehttps://nhm.gov.in/
हेल्पलाइन 104

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जननी सुरक्षा योजना क्या है? (What is Janani Suraksha Yojana)

जननी सुरक्षा योजना को केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर लाया गया था। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली गर्भवती महिलाओं को किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में न केवल सुरक्षित प्रसव कराने की सुविधा देती है बल्कि प्रसव के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1400/- रूपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1000/- रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।  सरकारी अस्पतालों में बच्चों के प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार प्रत्येक गर्भवती मां को सरकार 6,000/- रुपये का अनुदान भी देती है।

इस प्रावधान के अलावा कुछ अन्य प्रावधान जननी सुरक्षा योजना को और बेहतर बनाते हैं। जैसे जो आशा कार्यकर्त्ता महिला को हॉस्पिटल लेकर आई है या जिसने सुरक्षित प्रसव को पूरा कराया है उसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए 600/- रूपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 400/- रूपये प्रोत्साहत राशि के रूप में दिए जायेंगे। इसके अलावा यदि महिला का प्रसव सुरक्षित रूप से घर पर ही होता है तो उसे 500/- रूपये दिए जायेंगे। इस योजना का सीधा सा उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना है।

यदि आप भी जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।  

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

जननी सुरक्षा योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Janani Suraksha Yojana Benefits)

  1. इस योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1400/- रूपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1000/- रूपये दिए जाते है।
  2. घर पर सुरक्षित प्रसव पर 500/- दिए जायेंगे।
  3. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने वाली आशा कार्यकर्त्ता को ग्रामीण क्षेत्र के लिए 600/- रूपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 400/- रूपये प्रोत्साहत राशि के रूप में दिए जायेंगे।
  4. इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना में महिलाओं को 6000/- रुपए की राशि भी प्रदान की जाती है।
  5. समस्त राशि को उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
  6. यह योजना महिला की आर्थिक जरूरत को पूरा करने तथा नवजात शिशु का अच्छे से पालन पोषण करने में सहायक है।
  7. NHM के तहत डिलीवरी के बाद 5 साल तक जच्चा-बच्चा के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा भी दी जाती है।
  8. जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या ऑफलाइन आवेदन करके योजना का लाभ लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें लेक लाडकी योजना फॉर्म | Lek Ladki Yojana Online Registration Form डाउनलोड करें

जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता (Janani Suraksha Yojana Eligibility Criteria

  1. महिला को भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं ही लाभ लेने के लिए पात्र होंगी।
  3. गर्भवती महिला की आयु 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  4. जननी सुरक्षा योजना का लाभ केवल 2 बच्चों तक ही प्राप्त किया जा सकेगा।
  5. ऐसी गर्भवती महिलाएं जिन्होंने JSY(जननी सुरक्षा योजना) के तहत पंजीकरण कराया है और सरकारी या चयनित निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराया है , उनको ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 | मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: मिलेगा 25 लाख तक का फ्री इलाज, आवेदन करें-

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बीपीएल राशन कार्ड
  4. JSY कार्ड
  5. डिलीवरी सर्टिफिकेट
  6. बैंक खता विवरण
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ें e-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Janani Suraksha Yojana Online Registration)

आपकी सुविधा के लिए हमने इसके फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे Important Link Section में दे दिया है। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा या फिर RCH पोर्टल पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन वहां कभी कभी आवेदन करने का आप्शन बंद कर दिया जाता है। सबसे सही यही रहेगा की आप फॉर्म को डाउनलोड करके आवेदन करें। इसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Janani Suraksha Yojana Form PDF के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • जैसे ही आप CLICK करेंगे आपके सामने हमारे टेलीग्राम का वो पेज खुल जायेगा जहाँ पर फॉर्म उपलब्ध है।
  • अब आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें और यदि आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी JOIN कर लें ताकि अन्य योजनाओं की अपडेट मिल सके।
  • फॉर्म डाउनलोड होने के बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके तथा सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
  • अब इस फॉर्म को अपने आंगनवाड़ी केंद्र या फिर चिकित्सा केंद्र में जमा कर दें।

नोट- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों के हिसाब से थोड़ी अलग भी हो सकती है। इसीलिए आप अपने आंगनवाड़ी केंद्र जाकर आशा कार्यकर्ता से या फिर नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर पूछताछ कर लें।

ये भी पढ़ें पीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

यहाँ हमने जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी लिंक सेक्शन में अप्लाई लिंक दिया है। जैसे ही ऑनलाइन अप्लाई लिंक एक्टिवेट होता है तब हम आपको इसी आर्टिकल में सूचित कर देंगे। इसके अलावा आप नीचे Important Link Section में जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी ले सकते हैं।

जननी सुरक्षा योजना फॉर्म / Janani Suraksha Yojana Application Form

इसके फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे Important Link Section में दे दिया है। Janani Suraksha Yojana Form PDF के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करके आसानी से फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी तथा उनमे आवेदन करने के लिए yojanasaar.in पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें सावित्रीबाई फुले आधार योजना: छात्रों को हर साल मिलेगी 60000/- रूपये की छात्रवृत्ति

Janani Suraksha Yojana Official Website

इसके लिए अलग से कोई ऑफिसियल वेबसाइट जारी नहीं की गयी है। हालाँकि आप इसकी पूरी जानकारी यहाँ CLICK करके ले सकते हैं।

जननी सुरक्षा योजना प्रोत्साहन राशी / Janani Suraksha Yojana Amount

प्रोत्साहन राशि ग्रामीण क्षेत्रशहरी क्षेत्र
लाभार्थी के लिए1400/- रूपये1000/- रूपये
आशा कार्यकर्ता के लिए600/- रूपये400/- रूपये
घरेलु प्रसव के लिए500/- रूपये500/- रूपये

ये भी पढ़ें Gaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

Important Link Section

Janani Suraksha Yojana Official WebsiteCLICK HERE
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनCLICK HERE
Janani Suraksha Yojana Form PDFCLICK HERE
Janani Suraksha Yojana Guidelines pdfCLICK HERE
Janani Suraksha Yojana Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. जननी सुरक्षा योजना क्या है?

यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली गर्भवती महिलाओं को किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1400/- रूपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए 1000/- रूपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान करती है।

Q. जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ हुई?

वर्ष 2005 में

Q. जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरें?

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तथा आर्टिकल में दिए गए लिंक सेक्शन में जाकर Janani Suraksha Yojana Form PDF के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें। अब फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भर दे। या फिर जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन करें।

Q. जननी सुरक्षा योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

गर्भवती महिलाएं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों या मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में सस्थागत प्रसव कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

Q. जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 का उपयोग कर सकते हैं या फिर 18001804444 डायल भी कर सकते हैं।

Q. जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है। जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top