एलपीजी सब्सिडी चेक, माय एलपीजी, ऑनलाइन चेक एलपीजी सब्सिडी, एलपीजी सब्सिडी कैसे चेक करें? भारत गैस सब्सिडी चेक मोबाइल नंबर, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (LPG Subsidy Check, LPG Subsidy Check by Mobile Number, My LPG, LPG Gas Subsidy Check 2024, LPG Gas Subsidy Check Kaise karen, LPG Subsidy Online, LPG Subsidy Status, LPG Subsidy Check by Mobile Number in Hindi, my lpg ujjwala yojana list, ujjwala lpg subsidy check, LPG Gas Subsidy, LPG Subsidy Check 2024, indane gas subsidy check mobile number, My LPG Subsidy, LPG Subsidy Check Online, Official Website.
LPG Subsidy Check: एक नजर में
आर्टिकल का नाम | LPG Subsidy Check by Mobile Number |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
कब शुरू की गयी | 2021 |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय |
योजना का उद्देश्य | गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना। |
लाभार्थी | गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार |
सब्सिडी | 300-337 रूपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर |
स्टेटस | लागू है |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन & ऑफलाइन (Online & Offline) |
ऑफिसियल Website | https://www.pmuy.gov.in/ |
हेल्पलाइन | 1800-266-6696, 18002333555 |
ये भी पढ़ें– TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें
मोबाइल नंबर से LPG सब्सिडी कैसे चेक करें? (LPG Subsidy Check by Mobile Number)
घर बैठे मोबाइल की सहायता से my lpg.in check subsidy चेक करने के 2 तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए। सबसे पहले बात करते हैं की आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये सब्सिडी कैसे चेक करेंगे-
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर LPG Subsidy Check by Mobile Number के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपके सामने MyLPG का होम पेज खुल जयेगा।

- इस पेज पर 3 तरह के गैस सिलिंडर दिए होंगे। आपको अपने अनुसार एक का चयन कर लेना है। जैसे यदि आपका गैस कनेक्शन Indane का है तो उस पर CLICK करें।
- अब अगले पेज में आपको इस तरह से बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे।

- इनमे से Give Your Feedback Online पर क्लिक करना है। क्लिक करके से अगले पेज पर LPG को सलेक्ट करके आगे बढ़ना है।
- अब अगले पेज में केटेगरी के नीचे Subsidy Related(PAHAL) पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ सब केटेगरी खुल जाएँगी।

- इसमें आपको Subsidy Not Receive पर CLICK करना है।
- अब आपके सामने 2 आप्शन है। इनमे से मोबाइल नंबर वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट पर CLICK करें।
- आपके सामने सब्सिडी की लिस्ट आ जाएगी।
- इसमें आपको कब-कब और कितनी राशि सब्सिडी के रूप में आपके अकाउंट में डाली गई है उसकी पूरी आ जाएगी।
- अगर आपने अपने LPG ID को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें– PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन
LPG ID से LPG सब्सिडी कैसे चेक करें? (LPG Subsidy Check by LPG ID)
- इसके लिए भी आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया ( LPG Subsidy Check by Mobile Number) को फॉलो करते हुए Subsidy Not Receive वाले आप्शन तक पहुंचे।
- इसके बाद Subsidy Not Receive पर क्लिक करके LPG ID वालेसेक्शन में अपनी आईडी दर्ज करें। (यह आपकी गैस कनेक्शन की बुक पर लिखी होगी)

- इसके बाद सबमिट सबमिट पर CLICK करें।
- इस तरह आपके सामने सब्सिडी की लिस्ट आ जाएगी।
अपनी LPG ID कैसे पता करें?
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर LPG Subsidy Check by Mobile Number के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपके सामने MyLPG का होम पेज खुल जयेगा।
- इस पेज पर ३ तरह के गैस सिलिंडर दिए होंगे। आपको अपने अनुसार एक का चयन कर लेना है। जैसे यदि आपका गैस कनेक्शन Indane का है तो उस पर CLICK करें।
- अब अगले पेज में आपको इस तरह से बहुत सरे आप्शन दिखाई देंगे।
- इनमे से आपको Find Your 17 digit LPG ID पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब आपके सामने इस तरह की विंडो खुल जाएगी।
- इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर अन्य तरीको से एलपीजी आईडी को सर्च कर सकेंगे।
अगर सब्सिडी नहीं मिल रही तो क्या करें? / LPG Gas Subsidy Not Received?
- इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको ऊपर दी गयी LPG Subsidy Check by Mobile Number वाली प्रक्रिया को ही Follow करना है और अपनी सब्सिडी के स्टेटस को देखना है।
- इसमें आपकी सब्सिडी की लिस्ट के नीचे एक शिकायत बॉक्स दिया होगा। उसमे आपको अपनी शिकायत दर्ज करके सबमिट कर देनी है।
- इस तरह आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।
ये भी पढ़ें– PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें
LPG सब्सिडी लेने के लिए क्या करें?
- यदि आप उज्ज्वल योजना के तहत पात्र व्यक्ति है तो सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी। इसके लिए जरूरी है की आपने उज्ज्वल योजना के तहत आवेदन किया हो।
- आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी गैस वितरक के पास जमा करें या फिर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन को जमा करें।
- इसके अलावा आप अपने एलपीजी गैस वितरक के पास जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। साथ ही जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है, जहां आपने सब्सिडी के लिए फॉर्म भरा है, वहां जाकर भी अपना डाटा चेक कर लें। क्योंकि अगर गलती से भी आपने कोई गलत जानकारी भर दी होगु तो सब्सिडी का पैसा खाते में नहीं आ पायेगा।
नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया है।
LPG सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या और IFSC
- राशन कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
- परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक केवाईसी।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें? (PM Ujjwala Yojana Apply Online)
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर PM Ujjwala Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना है।

- अब आपको Click Here पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे-इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी।
- आप जिस गैस का कनेक्शन लेना चाहते हैं उस विकल्प को चुनकर Click here to apply option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
एलपीजी सब्सिडी कितनी आती है? / PM Ujjwala LPG Subsidy
अब तक मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को प्रत्येक रिफिल पर 300/- की सब्सिडी दी जाएगी। लेकिन यह यह सब्सिडी एक साल में केवल 12 गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर ही मिलेगी।
LPG Subsidy Complaint Number-
LPG Subsidy Complaint Number-1800-266-6696, 18002333555 का उपयोग करके आप सब्सिडी से सम्बंधित कोई जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें– बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form
Important Link Section
PM Ujjwala Yojana Official Website | CLICK HERE |
LPG Subsidy Check by Mobile Number | CLICK HERE |
PM Ujjwala Yojana Mobile App | NA |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
ये भी पढ़ें–
- मूंग बीज सब्सिडी योजना 2024: मूंग बीज खरीद पर 75% सब्सिडी देगी सरकार, रजिस्ट्रेशन करें-
- Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 | बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना : कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% तक की छूट
- उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना 2024 | Bakri Palan Yojana UP: बकरी पालन कुल लागत का 50% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे करें आवेदन-
FAQs
Q. मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
इसके लिए आपको माय एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक इसी आर्टिकल में दे दिए है। इसके साथ ही LPG Subsidy Check by Mobile Number वाली हैडिंग में पूरी प्रक्रिया भी दी है जिसे पढ़कर आसानी से सब्सिडी स्टेटस चेक कर पाएंगे।
Q. गैस सब्सिडी नहीं आ रही है तो क्या करें?
इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत के लिए पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी है।
Q. मैं बैंक खाते में अपनी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
माय एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर। आपकी सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक तथा LPG Subsidy Check by Mobile Number वाली हैडिंग बैंक खाते में अपनी गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया भी दी है।
Q. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें?
उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
Q. एलपीजी सब्सिडी कितनी आती है?
उज्ज्वला योजना के तहत 1 साल में 12 गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर प्रत्येक सिलेंडर पर 300/- रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
Q. एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा Mylpg वेबसाइट के माध्यम से LPG Gas Subsidy Check कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रकिया तथा जरूरी लिंक आर्टिकल में दे दिए हैं।