लेक लाडकी योजना ऑनलाइन फॉर्म | Lek Ladki Yojana Online Registration Form: डाउनलोड करें, आवेदन करें

Lek Ladki Yojana Online Registration
5/5 - (1 vote)

लेक लाडकी योजना, लेक लाडकी योजना फॉर्म, लेक लाडकी योजना फॉर्म कैसे भरें? लेक लाडकी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? (Lek Ladki Yojana Marathi, Lek Ladki Yojana Mahiti, Lek Ladki Yojana Form Kaise bhare, Lek Ladki Yojana Online Apply, Lek Ladki Yojana Online Form, Lek Ladki Yojana Offline Form Download, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Lek Ladki Yojana Official Website.

Lek Ladki Yojana 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम  Lek Ladki Yojana Online Registration 2024
योजना का नामलेक लाडकी योजना 2024
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार ने
कब शुरू की गयीअक्टूबर 2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास विभाग,महाराष्ट्र सरकार
योजना का उद्देश्यबेटियों के जन्म तथा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करके लैंगिक समनाता को बढ़ावा देना।   
आर्थिक मदद1 लाख 1 हज़ार रुपए
लाभार्थीमहारष्ट्र के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक परिवार की सभी बेटियां।   
स्टेटसएक्टिव (चालू है)
आवेदन का तरीकाऑफलाइन (Offline)
ऑफिसियल Websiteजल्द जारी की जाएगी
हेल्पलाइनNA

Also Read:- TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lek Ladki Yojana Online Registration 2024-

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के और और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडनवीस द्वारा विधानसभा में बजट 2023-24 के दौरान Lek Ladki Yojana को शुरू करने की घोषणा की। लेकिन अभी Lek Ladki Yojana Online Registration शुरू नहीं किये गए है।

यह सम्भावना हो सकती है की इसके लिए ऑनलाइन आवेदन न मंगाकर सरकार ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित करे। आप समय समय पर हमारी वेबसाइट Yojanasaar.in पर चेक करते रहें। जैसे ही Lek Ladki Yojana Online Registration शुरू किये जायेंगे तब हम आपको सूचित कर देंगे। हम यहाँ पर आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन के लिए Lek Ladki Yojana Form उपलब्ध करा देंगे।

Lek Ladki Yojana 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते है जिसका लिंक ठीक नीचे या फिर आर्टिकल के अंत में Important Link Section में मिल जायेगा। लेकिन हम यहाँ योजना के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी अवश्य साझा करेंगे साथ ही आवेदन प्रक्रिया तथा Lek Ladki Yojana PDF Form के लिए डायरेक्ट लिंक दे देंगे।

विस्तृत जानकारी:- Lek Ladki Yojana 2024 | लेक लाडकी योजना : बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 1 हज़ार रुपए, आवेदन करें-

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में में दिए है।

लेक लाडकी योजना के लिए पात्रता

  1. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. यह ध्यान रखना जरूरी है की इसके लिए केवल लड़कियां ही पात्र हैं।
  4. पीले और ऑरेंज राशन कार्ड वाले परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे।

नोट: पात्रता सम्बन्धी कुछ विशेष नियमों के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें। जिसका लिंक आर्टिकल के अंत में Important Link Section में मिल जायेगा।

Also Read: बाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

आवश्यक दस्तावेज /Lek Ladki Yojana Document

  1. पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
  2. बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. बैंक पासबुक
  8. माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
  9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Also Read:- पीएम सूरज पोर्टल 2024: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

लेक लाडकी योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया / Lek Ladki Yojana Apply Offline

  • आपको Important Link Section में जाना होगा। जहाँ पर सभी आवश्यक लिंक दे दिए गए हैं।
  • अब आप Lek Ladki Yojana Apply Offline के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
Lek Ladki Yojana Form
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें तथा सभी दस्तावेजों को साथ में संलग्न कर दें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लाक में जमा कर दें।
  • जमा करने से पहले एक बार आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लाक में योजना के बारे में पूछताछ आवश्य कर लें।

Also Read: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

लेक लाडकी योजना में आवेदन कैसे करें? (Lek Ladki Yojana  2023 Online Apply)

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार द्वारा अभी ऑनलाइन आवेदन के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है और न ही कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी की गयी है। हालाँकि इसके लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया नीचे दे दी गयी है। जैसे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी मिलेगी तब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Also Read:- PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

Lek Ladki Yojana Form pdf Download –

यदि आप Lek Ladki Yojana Form Online Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले PDF फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको Important Link Section में जाना होगा। जहाँ पर सभी आवश्यक लिंक दे दिए गए हैं। आप Lek Ladki Yojana Form PDF Download के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है लेक लाडकी योजना?

लेक लाडकी योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेटियों को जन्म से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक एक लाख एक हजार रुपए (101000/- रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में दी जाने वाली समस्त राशि 5 अलग-अलग चरणों में दी जाएगी। दी जाने वाली इन 5 किस्तों का विवरण नीचे टेबल में मिल जायेगा।

इस योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा। इसकी मदद से न केवल लड़कियों के जन्म को बल्कि उनकी शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

Also Read:- बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

Lek Ladki Yojana Official Website क्या है?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी कोई ऑफिसियल वेबसाइट जारी नहीं की गयी है। जैसे ही ऐसी कोई सूचना हमें प्राप्त होगी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। आप हमारे सोशल मीडिया चैनल को फॉलो कर सकते है।

लेक लाडकी योजना में इन 5 चरणों में मिलेगी रकम

1.बेटी के पैदा होने पर5000/- रुपए
2.स्कूल की पहली क्लास में एडमिशन लेने पर6000/- रुपए
3.छठवीं क्लास में एडमिशन लेने पर7000/- रुपए
4.11 वीं क्लास में एडमिशन लेने पर8000/- रुपए
5.18 साल का होने पर75000/- रुपए

Also Read: जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

Important Link Section

Lek Ladki Yojana की पूरी जानकारी देखेंCLICK HERE
Lek Ladki Yojana Online RegistrationUPDATE SOON
Lek Ladki Yojana Official WebsiteNot Launched
Lek Ladki Yojana Apply OfflineCLICK HERE
महिला एवं बाल विकास विभाग Official WebsiteCLICK HERE
Lek Ladki Yojana Form PDF DownloadCLICK HERE
Check Application StatusUPDATE SOON
Lek Ladki Yojana Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें-
  1. बकरी पालन योजना 2024 | Bakri Palan Yojana UP: बकरी पालन कुल लागत का 50% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे करें आवेदन
  2. मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह  बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां से करें अप्लाई
  3. सोलर पंप सब्सिडी योजना | Solar Pump Subsidy Yojana in UP 2024: किसानो को कम कीमत पर मिलेंगे सोलर पंप, यहाँ से करें आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top