प्रश्न बैंक पोर्टल | Prashn Bank Portal: देश का हर छात्र डाउनलोड कर सकेगा सभी क्लास के प्रश्न पत्र

प्रश्न बैंक पोर्टल

प्रश्न बैंक पोर्टल, डाउनलोड प्रश्न बैंक, ज्ञान संचय, प्रश्न बैंक पोर्टल रजिस्ट्रेशन, पोर्टल के लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, लॉग इन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर, Prashn Bank Portal, Prashn Bank Portal Login, Gyan Sanchay Portal, Download Prashn Bank, Download Question Bank, Portal Benefits, Official Website, Portal Key Points, Helpline Number

प्रश्न बैंक पोर्टल: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Prashn Bank Portal
पोर्टल का नामप्रश्न बैंक
किसने शुरू कीछत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने
वर्षअप्रैल 2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयNA
पोर्टल का उद्देश्यदेश के सभी छात्रों को फ्री में अच्छी क्वालिटी के प्रश्न बैंक उपलब्ध कराना।
लाभार्थीदेश के सभी विद्यार्थी।
स्टेटसएक्टिव
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://prashnbank.csjmu.ac.in/
हेल्पलाइन

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न बैंक पोर्टल क्या है?

हाल ही में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नें विद्यार्थियों की परीक्षा में टेंशन कम करने के लिए खास पहल की है, इस पहल का नाम है प्रश्न बैंक पोर्टल। इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय, गुणवत्तापूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों का बैंक उपलब्ध कराएगा जिसका उपयोग न केवल छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कर सकेंगे बल्कि देश के सभी विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी।

इस पोर्टल की मदद से छात्र अपनी सारी तैयारियां कर सकेंगे। विवि व डिग्री कॉलेजों के प्रोफेसरों ने छात्रों के विषयों को ध्यान में रखते हुए ही प्रश्न बैंक बनाए हैं। इन प्रश्नों की मदद से छात्र अपने पूरे पाठ्यक्रम को भी पढ़ सकते हैं। इससे पूर्व कानपूर के इसी विश्वविद्यालय ने ज्ञान संचय पोर्टल भी तैयार किया था जो कुछ इसी तरह कार्य करता था। और अब ऐसा बताया गया है की जल्द ही विवि की ओर से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रश्न बैंक मुहैया कराए जाएंगे।

यदि आप भी प्रश्न बैंक पोर्टल में दी जा रही सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- प्रश्न बैंक डाउनलोड कैसे करें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक। 

नोट- इन सभी केमहत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ेंपीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

प्रश्न बैंक पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इस प्रश्नों के बैंक को तैयार करने में मुख्य भूमिका प्रोफेसर्स की रही है।
  2. प्रश्नों से जुड़े मामलों पर विशेषज्ञों से लगातार विचार विमर्श भी किया जाता रहेगा ताकि गुणवत्ता को और बढ़ाया जा सके।
  3. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि जिन प्रोफेसर्स के सवाल अच्छे होंगे उनका हम सम्मान करेंगे।
  4. पिछले सालों में विश्वविद्यालय व संबद्ध डिग्री कॉलेजों के छात्रों ने बहुविकल्पीय प्रश्नों की मदद से अपनी परीक्षाएं दीं। ऐसे में विवि द्वारा उन्हें भविष्य में भी तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए प्रश्न बैंक निश्शुल्क उपलब्ध कराया है
  5. पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए बेहतर कंटेंट उपलब्ध करना है।
  6. यह पोर्टल छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ भारत के हर कोने में अकादमिक तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए वरदान सवित होगा।

प्रश्न बैंक पोर्टल के लिए पात्रता

अब तक मिली जानकारी के अनुसार देश का कोई भी नागरिक पोर्टल का उपयोग कर सकेगा।

प्रश्न बैंक पोर्टल का उपयोग कैसे करें? /

प्रश्न बैंक पोर्टल एक सार्वजनिक सुविधा है जिसका उपयोग देश का हर नागरिक कर सकेगा। यदि आप इस पोर्टल का अच्छे से उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Prashn Bank Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने प्रश्न बैंक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी।
प्रश्न बैंक पोर्टल
  • प्रश्न बैंक पोर्टल के होम पेज पर इसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में दिया होगा।
  • यदि आप मोबाइल फ़ोन में देख रहे हैं तो ऊपर Menu सेक्शन में पोर्तक के बारे में और Question Bank को डाउनलोड करने के लिए लिंक दिए गए हैं।
  • आप जिस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
  • हमने आपकी सुविधा के लिए सभी सेवाओं के डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिए हैं।

ये भी पढ़ेंHimkosh Salary Statement | हिमकोश पोर्टल 2024:  सैलरी स्लिप, पेंशन, आदि की जानकारी एक ही जगह पर

प्रश्न बैंक डाउनलोड कैसे करें? /

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Download All Question Paper के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मुख्य पेज खुल जाएगा। जहाँ सभी तरह के प्रश्न बैंक दिए होंगे।
प्रश्न बैंक पोर्टल
  • आपको अपने लिए जो भी Question Bank डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करके Download बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपका प्रश्न बैंक डाउनलोड हो जायेगा।  

प्रश्न बैंक के बारे में जाने-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर More About Prashn Bank Portal के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने प्रश्न बैंक पोर्टल से जुडी कुछ ऑफिसियल जानकारी आ जाएगी।

Download Prashn Bank Mobile App-

फिलहाल अभी प्रश्न बैंक पोर्टल का मोबाइल ऐप उपलब्ध नहीं है। जैसे ही इसे लांच किया जायेगा हम आपको इसी आर्टिकल में सूचित कर देंगे।

अन्य विषयों की सूचना सबसे पहले पाने के लिए Yojanasaar.in को सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़ेंमेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 2024 | Meri Fasal Mera Byora Login, Online Registration

Important Link Section

Prashn Bank Portal Official WebsiteCLICK HERE
Download All Question PaperCLICK HERE
More About Prashn Bank PortalCLICK HERE
Prashn Bank Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top