Himkosh Salary Statement | हिमकोष पोर्टल 2024:  सैलरी स्लिप, पेंशन स्टेटमेंट, आदि की जानकारी एक ही जगह पर

Himkosh Salary Statement

हिमकोष पोर्टल, हिमकोष सैलरी स्टेटमेंट कैसे देखें?, हिमकोष ए पेंशन स्टेटमेंट, हिमकोष ई-चालान, सैलरी स्लिप कैसे देखें? पोर्टल के लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, लॉग इन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर (Himkosh Portal, Himkosh HP, Himkosh e pension statement, Himkosh gpf Statement, Himkosh Login, Himkosh e salary, Himkosh Salary Statement, Himkosh Pension Statement, Himkosh E challan, e Pension Himkosh, E Salary Slip, Salary Statement Of Employees, Official Website, Portal Key Points, Helpline Number)

हिमकोष पोर्टल: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Himkosh Salary Statement
पोर्टल का नामहिमकोष पोर्टल
किसने शुरू कीहिमाचल प्रदेश सरकार ने
वर्ष2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयDepartment of Treasuries, Accounts and Lotteries, Himachal Pradesh
पोर्टल का उद्देश्यहिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी स्लिप (Himkosh Salary Statement), पेंशन विवरण, चालान, आदि से सम्बंधित जानकारी को एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के कर्मचारी।
स्टेटसएक्टिव
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehimkosh.nic.in
हेल्पलाइन0177-2622132

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमकोष पोर्टल क्या है?

हिमकोश पोर्टल हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किया गया है वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सिस्टम(IFMIS) है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य सरकार के कर्मचारी आसानी से अपने मासिक व वार्षिक वेतन से संबंधित जानकारी(Himkosh Salary Statement), पेंशन की जानकारी, ई-चालान (Himkosh E challan), आदि की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन पा सकते है तथा आवश्यकता पड़ने पर वेतन की पर्ची डाउनलोड भी कर सकते हैं।

IFMIS का पूरा नाम इंटरग्रेटेड फाइनेंसियल मनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसकी सहायता से राज्य के कर्मियों का फाइनेंसियल मनेजमेंट (वित्तीय प्रबंधन) किया जाता है। हिमकोश पोर्टल पर कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने एंड्राइड मोबाइल से न केवल अपनी E Salary Slip (वेतन की पर्ची) को देख व डाउनलोड कर सकता है बल्कि यहाँ पेंशन, राज्य कर्मचारियों का डेटा, कर राजस्व आदि को आसानी से देख सकता है। इस ऑनलाइन सेवा का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे इस पोर्टल पर विभाग द्वारा पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Himkosh Salary Statement को डाउनलोड कर पाएंगे।

यदि आप भी हिमकोष पोर्टल में दी जा रही सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- सैलरी स्टेटमेंट कैसे देखें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक। 

नोट- इन सभी केमहत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ेंपीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

हिमकोष पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इस पोर्टल पर राज्य के सभी कर्मचारी अपने मासिक व वार्षिक सैलरी स्लिप (Himkosh Salary Statement) को देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
  2. इस पोर्टल पर कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न प्रकार का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जैसे- भुगतान की जानकारी, पेंशन के बारे में जानकारी, सैलरी स्लिप की जानकारी, आदि।
  3. पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी को पेंशन स्टेटमेंट, जीपीएफ स्टेटमेंट, ई सर्विस का भी लाभ मिलेगा।
  4. इस तरह की किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  5. पोर्टल पर दी जा रही सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता भी नहीं है। बल्कि विभाग द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर की सहायता से पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे।
  6. इस तरह ऑनलाइन माध्यम से कार्यों में पादर्शिता आएगी और कार्यों में किसी तरह गड़बड़ी होने की सम्भावना नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : युवाओं को फ्री ट्रेंनिंग के साथ हर महीने मिलेंगे 5000/- रूपए, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

हिमकोष पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पंजीकृत मोबाइल नंबर
  2. बैंक अकाउंट

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

हिमकोष ई सैलरी स्टेटमेंट कैसे देखें? / (Himkosh Salary Statement या Himkosh e salary)

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Himkosh Salary Statement / Himkosh e salary के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
Himkosh Salary Statement
  • इस पेज पर आपको Employee Code, Employee Name तथा Treasury को Select करके Login करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको सैलरी स्लिप के विकल्प पर CLICK करना होगा।
  • अब आपको जिस महीने की सैलरी स्लिप देखनी है उस पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी।
  • इस तरह आप Himkosh Salary Statement को देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

Himkosh Pension Statement देखने की प्रक्रिया (e Pension Himkosh) –

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर e Pension Himkosh के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
Himkosh Salary Statement
  • इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे पेंशन टाइप, पेंशनर नेम आदि को दर्ज करके Search पर CLICK करे।
  • क्लिक करते ही पेंशन से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंLPG Subsidy Check by Mobile Number: घर बैठे मोबाइल से चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा मिला या नहीं?

PRAN नंबर कैसे जाने?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Know Your PRAN के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर आपको अपना Employee Code भरना होगा।
  • कोड दर्ज करके आपको Get PRAN के बटन पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपके सामने आपका रिटायरमेंट नंबर खुलकर आ जाएगा।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

E Salary HP Mobile App डाउनलोड कैसे करें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर E Salary HP Mobile App के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने प्ले स्टोर खुल जायेगा, जहाँ से आपको install पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

ये भी पढ़ेंAICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये

हिमकोष जीपीएफ स्टेटमेंट देखने की प्रक्रिया / Himkosh GPF Statement PDF

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Himkosh GPF Statement के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा।
Himkosh Salary Statement
  • इस पेज पर मांगी गयी कुछ जानकारी जैसे Employee Number, Employee Pin आदि को दर्ज करके Submit पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर हिमकोष जीपीएफ स्टेटमेंट आ जायेगा।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

E Pension और E Challan Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर E Pension/E Challan Mobile App के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा।
  • इस पेज में हर तरह के मोबाइल ऐप दिए गए हैं। आप जो डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नीचे दिए गए Download बटन पर CLICK क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ेंबाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

Important Link Section

Himkosh Portal Official WebsiteCLICK HERE
Himkosh Salary Statement/ Himkosh e salaryCLICK HERE
e Pension HimkoshCLICK HERE
Himkosh E challanCLICK HERE
Know Your PRANCLICK HERE
Himkosh GPF StatementCLICK HERE
E Salary HP Mobile AppCLICK HERE
E Pension/E Challan Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. हिमकोष ई सैलरी स्टेटमेंट कैसे देखें?

Himkosh Salary Statement देखने के लिए आपको himkosh.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर Himkosh e salary या Salary Statement पर CLICK कर देना है। आपकी सुविधा के लिए हमने सैलरी देखने का डायरेक्ट LINK आर्टिकल में दे दिया है।

Q. हिमकोष जीपीएफ स्टेटमेंट कैसे देखें?

Himkosh GPF Statement PDF देखने के लिए himkosh.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर Himkosh e salary या GPF Statement पर CLICK कर दें। आपकी सुविधा के लिए हमने हिमकोष जीपीएफ स्टेटमेंट देखने की प्रकिया तथा डायरेक्ट LINK आर्टिकल में दे दिया है।

Q. Himkosh Pension Statement कैसे देखें?

himkosh.hp.nic.in पर जाकर e Pension Himkosh या Pension Statement पर CLICK करें तथा मांगी गयी जानकारी को दर्ज करके सुन्मित कर दें।

Q. हिमकोष क्या है?

हिमकोश, हिमाचल सरकार का एक वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सिस्टम(IFMIS) है। इस पोर्टल की पर राज्य सरकार के कर्मचारी घर बैठे Salary Statement, Pension Statement, ई-चालान (Himkosh E challan), आदि की जानकारी ले सकते है तथा डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top