PM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग के साथ हर महीने 5000/- रूपए, आवेदन शुरू

pm internship yojana

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024, पीएम इंटर्नशिप स्कीम, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, PMIS Yojana, आवेदन कैसे करें?  योजना के लाभ, हेल्पलाइन नंबर (PM Internship yojana Kya hai, PM Internship Scheme 2024 in Hindi, PM Internship Yojana Apply Online, PM Internship Scheme 2024 Portal, PM Internship Yojana 2024 Registration, pm internship mca gov in, PM Internship Scheme 2024 Last Date, PM Internship Scheme 2024 upsc, PM Internship Registration, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, PM Internship Scheme 2024 Official Website)

PM Internship Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम PM Internship Yojana 2024
योजना का नामPM Internship Scheme
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
योजना की शुरुआत2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयMinistry of Corporate Affairs
योजना का उद्देश्यदेश के बेरोजगार युवाओं को फ्री स्किल ट्रेंनिंग के साथ 5000/- रूपए प्रतिमाह का भत्ता देना। 
आर्थिक सहायता 5000/- रूपए प्रति माह तथा 6000/- रूपए एकमुश्त सहायता।
इंटर्नशिप की अवधि1 वर्ष
लाभार्थी21-24 वर्ष की आयु के सभी बेरोजगार युवा  
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकालाइन (Online)
Official Websitepminternship.mca.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800116090

ये भी पढ़ेंAICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

PM Internship Yojana 2024 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2024 को की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को सबसे टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से Skill Trainning दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान भारत सरकार की तरफ से इन सभी युवाओं को 1 साल तक के लिए 5000/- रूपए प्रति महीने का Stipend भी दिया जायेगा। 5000/- रूपए की इस धनराशी में 4500/- रूपए केंद्र सरकार तथा 500/- रूपए सम्बंधित कम्पनी द्वारा दिए जायेंगे। इस हिसाब से पीएम इंटर्नशिप योजना एक Paid Skill Trainning प्रोग्राम है, जिसमें युवाओं के कौशल का विकास करके उनको रोजगार के योग्य बनाया जाएगा।

PM Internship Scheme के माध्यम से सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में लगभग 1 करोड़ युवाओं को देश की सबसे बड़ी 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना है। इन सभी 500 कंपनियों की लिस्ट सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल पर अपलोड कर दी है जिसमे रिलायंस और टाटा जैसी बड़ी कम्पनियां भी शामिल हैं। सरकार ने यह जिम्मेदारी उन्हीं पर छोड़ी है। पीएम इंटर्नशिप योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा पहले चरण में 1 साल के लिए और दूसरे चरण में 3 साल के लिए।

यदि आप भी PM Internship Yojana 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक, कम्पनी लिस्ट तथा आवश्यक दस्तावेज।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

PM Internship Yojana के लाभ / Benifits

  1. PM Internship Yojana योग्य युवाओं को बड़ी कंपनियों में स्किल ट्रेनिंग प्रदान करेगी।
  2. स्किल ट्रेनिंग के साथ सरकार की तरफ से लाभार्थियों को 5000/- रुपए प्रति महीने की धनराशी भी दी जाएगी
  3. इसके अलावा 6000/- रुपए की एकमुश्त धनराशि भी दी जाएगी।
  4. भविष्य में इस योजना को राज्य सरकारों की संबंधित योजना से जोड़ा जाएगा।
  5. युवाओं की ट्रेनिंग का खर्च कंपनियों द्वारा किया जाएगा, जबकि इंटर्नशिप की लागत का 10% कंपनियां अपने CSR फंड से खर्च करेंगे।
  6. PM Internship Yojana युवाओं को कौशल प्रदान कर उनका रोजगार के योग्य बनाने में काफी मदद करेगी ।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

PM Internship Scheme Eligibility / पात्रता

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आवेदन करते समय युवा Full Time नौकरी से न जुड़ा हो।
  4. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th पास है।
  5. परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक न हो।
  6. किसी शिक्षण संस्थान से फुल टाइम कोर्स कर रहे छात्र इस योजना में आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
PM Internship Yojana

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

PM Internship Yojana Documents Required-

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. कक्षा 10 तथा 12 की मार्कशीट
  6. अन्य शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. ईमेल आईडी
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in

PM Internship Yojana 2024 Registration

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में PM Internship Scheme Registration Online के सामने दिए गए Link पर CLICK करें।
PM Internship Yojana
  • अब होम पेज पर दिए गए Youth Registration या Registration Now पर CLICK करें।
  • अब अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरिफिकेशन कर लें।
  • अब आपको कुछ शर्तों पर सहमती देकर आगे बढ़ना है।
  • आगे पेज पर आपको पासवर्ड बनाने को कहा जायेगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 6 चरणों को पूरा करना होगा जैसे eKYC, व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, आदि।
PM Internship Yojana
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

ये भी पढ़ेंViksit Bharat Fellowship 2024: ब्लू क्राफ्ट फाउंडेशन देगा 2 लाख रूपए प्रति माह तक की फ़ेलोशिप, देखें पात्रता तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / PM Internship Yojana Apply Online

  • आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
  • यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ऊपर दी गयी प्रक्रिया से इसे पूरा करें और यदि कर लिया है तो पोर्टल पर Login पर CLICK करके लॉग इन कर लें।
  • इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा, यहाँ पर Internship Opportunity पर CLICK करें।
  • अब आपकी योग्यता के अनुसार सभी इंटर्नशिप की लिस्ट आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में से अपने अनुसार इंटर्नशिप को चुनकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

ये भी पढ़ेंएनपीएस वात्सल्य योजना 2024: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Internship Yojana Login

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में PM Internship Scheme Official Website के सामने दिए गए Link पर CLICK करें।
  • इसके बाद Login के बटन पे CLICK करके User Name/ Mobile Number तथा पासवर्ड दर्ज करें।
PM Internship Yojana
  • अंत में Login पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंई-समृद्धि पोर्टल 2024: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme Company List

इसमें देश की बड़ी बड़ी कम्पनियां शामिल हैं जैसे रिलायंस, टाटा, इनफ़ोसिस, विप्रो आदि। पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में आकर PM Internship Yojana Company List के सामने वाले Link पर CLICK करें। इसके अलावा आप हमारे Telegram चैनल पर जाकर भी लिस्ट को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंचारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

PM Internship Yojana Official Website / PM Internship Yojana Portal

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in है।

ये भी पढ़ेंलाडला भाई योजना 2024 | Ladla Bhai Yojana Maharashtra: बेरोजगार लड़कों को ट्रेनिंग के साथ 10000/- प्रति माह तक की आर्थिक सहायता

IMPORTANT LINK SECTION

PM Internship Scheme Official WebsiteCLICK HERE
PM Internship Scheme Registration Online CLICK HERE
PM Internship Yojana Guidlines PDFCLICK HERE
PM Internship Yojana Company ListCLICK HERE
PM Internship Yojana Press Release CLICK HERE
PM Internship Scheme Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?

यह योजना देश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से Skill Trainning प्रदान करेगी। इसके साथ ही इन युवाओं को 5000/- रूपए प्रतिमाह का भत्ता भी दिया जायेगा।

Q. PM Internship Scheme के लिए कौन पात्र है?

देश के 21-24 वर्ष की आयु के सभी बेरोजगार युवा।  

Q. PM Internship Yojana 2024 के तहत क्या लाभ मिलेगा?

PM Internship Scheme में Skill Trainning के साथ साथ 5000/- रूपए प्रतिमाह का भत्ता तथा 6000/- रूपए की एकमुश्त धनराशी दी जाएगी।

Q. पीएम इंटर्नशिप योजना को कब शुरू किया गया?

जुलाई 2024 को बजट में PM Internship Yojana की घोषणा की गयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top