विद्याधन स्कॉलरशिप योजना | Vidyadhan Scholarship Yojana: 10वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेगी 10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक की छात्रवृत्ति

Vidyadhan Scholarship
5/5 - (2 votes)

विद्याधन स्कॉलरशिप योजना, विद्याधन छात्रवृत्ति योजना, सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन स्कॉलरशिप, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?  योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, हेल्पलाइन नंबर (Vidyadhan Scholarship 2024 in Hindi, Vidyadhan Scholarship 2023, Vidyadhan Scholarship 2024 UP, Sarojini Damodaran Foundation Scholarship, How to Register, How to Login, Yojana Benefits, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Vidyadhan Scholarship Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम Vidyadhan Scholarship Yojana 2024
योजना का नामविद्याधन स्कॉलरशिप
पोर्टल का नामVidyadhan Scholarship Portal
किसने शुरू कीसरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन ने
कब शुरू हुई2015
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयNA
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रोत्साहित करना।  
स्कॉलरशिप की राशी10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक
लाभार्थी10th या SSLC की परीक्षा 80% या इससे अधिक अंकों से पास होने वाले देश के सभी विद्यार्थी
आवेदन की लास्ट डेट (Last Date to Apply)15 जुलाई 2024
टेस्ट या साक्षात्कार की तिथि20 अगस्त से 30 सितंबर 2024 के बीच
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
Official Websitewww.vidyadhan.org
हेल्पलाइन नंबर+91 9663517131

ये भी पढ़ेंAICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विद्याधन स्कॉलरशिप योजना क्या है?

सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई Vidyadhan Scholarship Yojana, एक छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मेधावी छात्रों को उनके कालेज तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। Vidyadhan Scholarship 2024 केवल ऐसे विद्यार्थियों को ही दी जाएगी जिन्होंने 2024 में 10th या SSLC की परीक्षा 80% या इससे अधिक अंकों से पास की हो।

विद्याधन स्कॉलरशिप योजना में सभी राज्यों को शामिल नहीं किया गया है। बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, झारखंड, लद्दाख, गोवा, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश राज्यों के लगभग 8000 छात्रों को योजना का लाभ दिया जाता है। इसमें 11वीं और 12वीं तक 2 वर्षों के लिए यह छात्रवृत्ति प्र प्रतिवर्ष 10000/- रूपए होगी। जबकि ग्रेजुएशन के लिए छात्रवृत्ति की राशि राज्य, पाठ्यक्रम की अवधि, आदि के आधार पर प्रतिवर्ष 15000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक हो सकती है ।

यदि आप भी Vidyadhan Scholarship Yojana में आवेदन करके इस छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते/चाहती हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज। अन्य किसी भी सरकारी योजनाका लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लाभ / Vidyadhan Scholarship Benifits

  1. इस छात्रवृत्ति का लाभ UP Board, CBSE Board, तथा ICSE Board के 10वीं पास छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।
  2. छात्रवृत्ति के रूप में 10वीं पास छात्रों को प्रतिवर्ष 10000/- रूपए दिए जाएंगे।
  3. 12वीं के बाद छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर स्नातक की पढ़ाई के लिए15000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
  4. इस योजना में उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे 16 राज्यों के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाता है।
  5. विद्याधन स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  6. इस छात्रवृत्ति की मदद से विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंज्ञानदीप पोर्टल 2024 | Gyandeep Portal Bihar: गरीब बच्चों को भी मिलेगा अच्छे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन, यहाँ से करें नामांकन

विद्याधन स्कॉलरशिप के लिए पात्रता / Vidyadhan Scholarship Eligibility

  1. आवेदक जिस राज्य से आवेदन करना चाहता है उसे उस राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक ने UP Board, CBSE Board, या ICSE Board से 10वीं की परीक्षा पास की हो।
  3. 10वीं कक्षा या SSLC परीक्षा में 80% अंक या 8 CGPA होना आवश्यक है।
  4. विकलांग छात्रों के मामले में कट ऑफ अंक 65% या 6.5 CGPA है।
  5. आवेदक छात्र या छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए या इससे कम होनी चाहिए।  

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

Vidyadhan Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  1. 10वीं की मार्कशीट तथा प्रमाण पत्र (यदि मूल मार्कशीट नहीं है तो वेबसाइट से डाउनलोड की हुई मार्कशीट अपलोड करें)
  2. आवेदक के फोटोग्राफ
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. ईमेल आईडी
  6. मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

Vidyadhan Scholarship 2024 Apply Online / ऑनलाइन आवेदन

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Vidyadhan Scholarship Apply Online के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब नए पेज पर विद्याधन स्कॉलरशिप के बारे में कुछ जानकारी तथा जिन राज्यों में उसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं उनकी लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको अपने संबंधित राज्य को चुनकर उसे पर CLICK करना है।
  • CLICK करते ही एक Slide Detail खुलेगी। इसके नीचे Apply Now पर CLICK करना है।
Vidyadhan Scholarship Yojana
  • अब आपके सामने विद्याधन स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
Vidyadhan Scholarship Yojana
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, आदि को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको एक Password बनाना होगा, जो काम से कम 8 डिजिट का होना चाहिए।
  • ध्यान दें कि यह पासवर्ड आपको याद रखना है, इसीलिए इसे कहीं लिख लें आगे इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Register पर CLICK कर दें।
  • अब आपके E-Mail ID पर एक Activation Link प्राप्त होगा।
  • अपनी ईमेल को खोलकर उस लिंक पर CLICK करके अकाउंट को Activate कर लें।
  • Activate करते ही आपके विद्यालय स्कॉलरशिप पोर्टल पर Login करना होगा।
  • Login करने के पश्चात मुख्य पेज पर Help पर CLICK करके आप आवेदन करने, और उसको ट्रैक करने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी पढ़ सकते हैं।
  • यहीं पर आपको कुछ उपलब्ध कार्यक्रमों की लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट से आप अपने लिए छात्रवृत्ति योजना को चुनकर Apply Now या अभी आवेदन करें पर CLICK कर दें।  
  • अब एक आवेदन फार्म प्राप्त होगा जिसे ध्यान से भरें तथा Submit कर दें।
  • यदि आप अपने आवेदन में कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं तो ऊपर Edit Application पर CLICK करके परिवर्तन कर सकते हैं।  
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अंत में Submit पर CLICK कर दें।
  • सफलता पूर्वक आवेदन हो जाने के पश्चात आपको Submission Successful का एक मैसेज प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ेंDnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024| सावित्रीबाई फुले आधार योजना: छात्रों को हर साल मिलेगी 60000/- रूपये की छात्रवृत्ति

Vidyadhan Scholarship Portal पर लॉग इन कैसे करें? / www.vidyadhan.org login

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Vidyadhan Scholarship Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • क्लिक करते ही विद्याधन स्कॉलरशिप का Login फार्म खुल जाएगा।
  • यहां पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, और पासवर्ड का उपयोग करके  Login पर CLICK करें।
  • इस तरह आप विद्याधन स्कॉलरशिप पोर्टल पर सफलतापूर्वक Login कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंGaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

Vidyadhan Scholarship Last Date-

Vidyadhan Scholarship में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 15 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है। इस तिथि तक सभी विद्यार्थी अनिवार्य रूप से आवेदन कर दें।

ये भी पढ़ेंLadli Laxmi Yojana Certificate Download करें, लिस्ट में अपना नाम देखें : पात्र बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 43 हज़ार रूपये

Vidyadhan Scholarship Test Date-

सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन द्वारा Vidyadhan Scholarship के लिए 20 अगस्त से 30 सितंबर 2024 के बीच छात्रों का टेस्ट या साक्षात्कार कराया जाएगा। मेरिट के आधार पर Shortlist किए गए छात्रों को उनके टेस्ट या साक्षात्कार की तिथि और स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी उनकी ईमेल आईडी पर उपलब्ध करा दी जाएगी।  

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

Vidyadhan Scholarship Status Check-

  • Vidyadhan Scholarship Yojana के तहत स्टेटस जानने के लिए ऊपर देगी प्रक्रिया के अनुसार विद्याधन स्कॉलरशिप पोर्टल पर Login करें।
  • अब Vidyadhan Scholarship Status पर CLICK करके, आवश्यक जानकारी को दर्ज करके आसानी से स्टेटस देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंई-शिक्षाकोश पोर्टल एवं मोबाइल ऐप 2024 | E Shikshakosh Portal Bihar: शिक्षक एवं छात्रों की समस्याओं का डिजिटल समाधान

IMPORTANT LINK SECTION

Vidyadhan Scholarship Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Vidyadhan Scholarship Apply OnlineCLICK HERE
Vidyadhan Scholarship LoginCLICK HERE
UP Vidyadhan Scholarship Yojana RegistrationCLICK HERE
Bihar Vidyadhan Scholarship Yojana RegistrationCLICK HERE
UP Vidyadhan Scholarship Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

10वीं कक्षा या SSC परीक्षा में 80% अंक या 8 CGPA के साथ पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Q. विद्याधन छात्रवृत्ति योजना क्या है?

Vidyadhan Scholarship Yojana, एक छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मेधावी छात्रों को उनके कालेज तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Q. विद्याधन छात्रवृत्ति में कितनी राशी दी जाएगी?

प्रतिवर्ष 10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक की छात्रवृत्ति

Q. Vidyadhan Scholarship Yojana किसने शुरू की है?

सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन ने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top