एनपीएस वात्सल्य योजना 2024 | NPS Vatsalya Yojana Apply Online: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

NPS Vatsalya Yojana
5/5 - (1 vote)

एनपीएस वात्सल्य, एनपीएस वात्सल्य योजना 2024, NPS वात्सल्य योजना, एनपीएस वात्सल्य पेंशन योजना, NPS वात्सल्य योजना फॉर्म, एनपीएस वात्सल्य बैंक ऑफ़ बडौदा, खाता कैसे खुलवाएं?  योजना के लाभ, हेल्पलाइन नंबर (NPS Vatsalya Yojana, NPS Vatsalya Scheme, NPS Vatsalya Pension Scheme, NPS Vatsalya Yojana 2024, NPS Vatsalya Scheme Tax Benifits, NPS Vatsalya Yojana Apply Online, NPS Vatsalya Account Opening Online, NPS Vatsalya Scheme in Hindi, Vatsalya Yojana, NPS Vatsalya Interest Rate, NPS Vatsalya Calculator, NPS Vatsalya Yojana Apply Online, NPS Vatsalya Yojana Registration, NPS Vatsalya Yojana Form PDF, NPS Vatsalya Tax Exemption, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

NPS Vatsalya Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम NPS Vatsalya Yojana Online Registration
योजना का नामNPS Vatsalya Yojana
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
योजना की शुरुआत18 सितम्बर 2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयवित्त मंत्रालय
योजना का उद्देश्यबच्चों की भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शैशवावस्था से ही बचत करने के लिए बच्चों का NPS कहता खोलना।
लाभार्थी3-18 वर्ष के सभी बच्चे  
न्यूनतम निवेश1000/- प्रति वर्ष
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन (Online & Offline)
Official WebsiteHttps://Www.Npscra.Nsdl.Co.In/
हेल्पलाइन नंबरNA
ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana 2024:बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?

NPS Vatsalya Yojana की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा 18 सितंबर को की गई है। वात्सल्य योजना बच्चों के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने वाली एक योजना है। इसके तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के नाम पर NPS Vatsalya Account खोल सकते हैं तथा इस खाते में वह बच्चों के भविष्य के लिए एक निश्चित धनराशि जमा कर सकते हैं। जब बच्चों की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो इस खाते को नियमित NPS खाते में बदला जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनपीएस वात्सल्य योजना का उद्देश्य बच्चों की भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शैशवावस्था से ही बचत करना है। माता-पिता कम से कम 1000/- रुपए प्रति वर्ष का निवेश करके अपने बच्चों के नाम पर NPS खाते खोल सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अतः यह योजना सभी तरह के आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के लिए आसान होगी। हालांकि इसमें हर महीने 500/- रुपए से लेकर हर साल 6000/- रुपए तक के छोटे योगदान भी दिए जा सकेंगे। यदि यह निवेश लंबे समय तक बना रहता है तो चक्रवृद्धि ब्याज की दर से इसमें वृद्धि भी होती रहेगी। कोई भी व्यक्ति National Pension Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है ।

NPS Vatsalya Yojana

यदि आप भी NPS Vatsalya Yojana 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.In को जरूर Subscribe करें।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

NPS Vatsalya Yojana के लाभ तथा विशेषताएं / NPS Vatsalya Benifits

  1. इसके माध्यम से माता-पिता या अभिभावक नाबालिग बच्चों के लिए योगदान कर सकेंगे।  
  2. इसमें कम से कम 1000/- रूपए प्रति साल की दर से जमा करके योजना को शुरू किया जा सकता है।  
  3. NPS Vatsalya Yojana के माध्यम से माता-पिता बच्चों की लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लैनिंग कर सकेंगे।  
  4. 3 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का NPS खाता खोला जा सकेगा।  
  5. NPS Vatsal Yojana को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।
  6. एक बच्चे के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।  
  7. बच्चों की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होने पर वह अपने NPS Vatsalya Yojana के खाते से धनराशि निकल सकता है।  
  8. योजना में शामिल बच्चों की आयु 60 वर्ष की होने पर वह पेंशन भी प्राप्त कर सकेगा।  
  9. बच्चों के बालिग होने तक उसके माता-पिता या अभिभावक NPS Vatsalya Yojana खाता को संचालित करने के अधिकारी होंगे ।

ये भी पढ़ेंबाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

NPS Vatsalya Yojana के लिए पात्रता / NPS Vatsalya Eligibility

  1. खाता खोलने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो।  
  2. सभी माता-पिता या कानूनी संरक्षक, चाहे वह भारतीय नागरिक हों, NRI हो या फिर OCI हों, अपने नाबालिक बच्चों के खाता खोलने के लिए पात्र हैं।
  3. नाबालिग बच्चे का पैनकार्ड होना अनिवार्य है।
  4. यदि अभिभावक NRI है, तो नाबालिग के नाम पर एनआरई/एनआरओ बैंक खाता (एकल या संयुक्त) खोलना आवश्यक है।  

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

NPS Vatsalya Yojana Documents Required-

  • बच्चे तथा माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र या जन्म तिथि का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply NPS Vatsalya Scheme

NPS vatsalya account को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से खोला जा सकता है। माता-पिता या अभिभावक प्रमुख बैंकों, भारतीय डाकघर, और पेंशन फंड जैसे POP पर संपर्क कर सकते हैं। दोनों तरह से खाता खोलने की प्रक्रिया के लिए नीचे दी गई हेडिंग को फॉलो करें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? / NPS Vatsalya Online Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में NPS Vatsalya Yojana Online Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर CAMS NPS का रजिस्ट्रेशन पेज आ जाएगा।
  • इस पेज के दाहिने तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।  
  • इसके बाद Open NPS Account पर CLICK कर दे।
  • अब आगे मांगी गयी जानकारी को दर्ज करते हुए आप NPS Vatsalya Yojana Online Apply कर पाएंगे।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? / NPS Vatsalya Account Opening

  • ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको Bank of Baroda, ICICI Bank, India post Bank, pension fund, आदि में से किसी एक की शाखा में जाना होगा।  
  • इन्ही संस्थाओं के माध्यम से ही यह खाता खोले जा रहे हैं।  
  • अब वात्सल्य योजना के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त करें और आवेदन के लिए कहें।  
  • अब बैंक के किसी अधिकारी द्वारा आपको एक फॉर्म दे दिया जाएगा या फिर POP के माध्यम से आपका आवेदन किया जायेगा।  
  • फॉर्म मिलने की स्थिति फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
  • इसके बाद इसे वही जमा कर दें जहाँ से फॉर्म को प्राप्त किया था।  
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंयूपी पंख पोर्टल | UP Pankh Portal Registration 2024: कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन करियर गाइडेंस पोर्टल- RegistREGISTRATION, Login

कुछ विशेष नियम-

  • NPS vatsalya scheme मैं निवेश किए गए पैसे को 3 साल तक के लिए लॉक कर दिया जाता है। अर्थात इसका लोगों पीरियड 3 वर्ष का है।  
  • 3 वर्ष की अवधि के बाद यदि शिक्षा के लिए या फिर गंभीर बीमारी और विकलांगता के लिए पैसा निकाला जाता है तो वह कुल निवेश का 25% तक होगा और अधिकतम तीन बार निकाला जा सकता है।  
  • यदि 2.5 लाख या उससे कम की धनराशि को निकालना है तो इसे एक बार में निकाला जा सकेगा।
  • जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तो यह अकाउंट रेगुलर NPS अकाउंट में बदल जाएगा। इसलिए फ्रेश KYC तीन महीने के भीतर पूरी करनी होगी।
  • यदि दुर्भाग्य वर्ष नाबालिक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में संपूर्ण धनराशि माता-पिता या अभिभावक को वापस कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan yojana 2024: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

NPS Vatsalya Official Website

NPS Vatsalya Yojana Portal को कुछ समय पश्चात लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने अभी इसके लिए कोई आधिकारिक पोर्टल लॉन्च नहीं किया है। सभी आवश्यक लिंक नीचे दिए हैं।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

NPS Vatsalya Yojana Form / NPS Vatsalya Scheme PDF

  • NPS Vatsalya Yojana PDF Form को डाउनलोड करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • अब होम पेज पर How To Open NPS Account के लिंक पर CLICK कर दें।  
  • इसके बाद Forms पर CLICK करें।  
  • अब अगले पेज पर Subscriber Registration के लिंक पर CLICK करें।  
  • CLICK करते ही सभी तरह के फॉर्म आ जाएंगे। इनमें से Subscriber Registration Form NPS Vatsalya के लिंक पर CLICK कर दें।  
  • CLICK करते ही NPS Vatsalya Form PDF डाउनलोड हो जाएगी।  
  • इसके अलावा आप हमारी टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भी  फॉर्म को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे IMPORTANT LINK SECTION में दिया है।

ये भी पढ़ेंविद्याधन स्कॉलरशिप योजना: 10वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेगी 10000/- रूपए से लेकर 75000/- रूपए तक की छात्रवृत्ति

NPS Vatsalya Calculator / NPS Vatsalya Yojana Calculator

  • मान लीजिए कि कोई अभिभावक इस योजना के तहत 18 वर्ष तक प्रति माह 1,000/- रुपये का निवेश करता है। और यदि वार्षिक रिटर्न 12.86% का है तो कुल निवेश की गयी राशि 2,16,000/- रुपये (1,000 रुपये/माह x 12 महीने x 18 वर्ष) + कुल अर्जित ब्याज 6,32,718/- रुपये = 18 वर्ष की आयु में कुल धनराशि: 8,48,000/- रुपये।
  • ऐसे ही यदि कोई व्यक्ति 18 वर्षों तक 10,000/- रुपये मासिक निवेश पर 10 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न प्राप्त करता है, तो निवेश की गई राशि 21,60,000/- रूपए + अपेक्षित धनराशि 57,63,980/- रूपए = 7923980/- रूपए।
  • यदि किसी को 18 वर्षों तक 10,000/- रुपये मासिक निवेश पर 12% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो अपेक्षित धनराशि 71,17,286/- रुपये होगी। 
  • यदि किसी को 18 वर्षों तक 10,000/- रुपये मासिक निवेश पर 12.86 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न (जो एनपीएस में 75 प्रतिशत इक्विटी चयन पर ऐतिहासिक रिटर्न है) मिलता है, तो अपेक्षित धनराशि 78,01,061/- रुपये होगी।

NPS वात्सल्य धन निकाशी/ NPS Vatsalya Withdrawal

कुछ मामलों में आपके बच्चे के 18 साल का होने से पहले NPS वात्सल्य अकाउंट से कुछ पैसा निकाला जा सकता है-

  • नामांकन के तीन साल बाद, आप कुल योगदान राशि का 25% तक निकाल सकते हैं।
  • बच्चे के वयस्क होने तक आपको तीन बार पैसा निकालने की सुविधा मिलती है।
  • शिक्षा, गंभीर बीमारियों के इलाज, या 75% से ज्यादा विकलांगता की स्थिति में 25% रकम निकाली जा सकती है।

NPS Vatsalya Yojana Exit Plan / एनपीएस वात्सल्य योजना बाहर निकलने के नियम-

  • योजना के लाभार्थी NPS से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कम से कम 80% कॉर्पस को वार्षिकी योजना (Annuity plan) में फिर से निवेश करना होगा, जबकि 20% एकमुश्त राशि (lump sum) के तौर पर निकाला जा सकता है।
  • यदि कुल राशि 2.5 लाख रुपये से कम है, तो पूरी राशि एक साथ निकाली जा सकती है

ये भी पढ़ेंe Samridhi Portal Registration : अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

IMPORTANT LINK SECTION

NPS Vatsalya Yojana Official Website UPDATE SOON
NPS Official WebsiteCLICK HERE
NPS Vatsalya Yojana Online RegistrationCLICK HERE
NPS Vatsalya Yojana Form PDFCLICK HERE
NPS Vatsalya Yojana Mobile App UPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?

NPS वात्सल्य योजना बच्चों के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने वाली एक योजना है। इसके तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के नाम पर NPS Vatsalya Account खोल सकते हैं तथा इस खाते में वह बच्चों के भविष्य के लिए अपनी पेंशन की एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं।

Q. NPS Vatsalya Yojana के लिए कौन पात्र होगा?

3-18 वर्ष के सभी बच्चे  

Q. NPS Vatsalya Yojana में खाता कैसे खोलें?

इसमें POP अर्थात Point of Presence के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Bank of baroda में संपर्क करें।

Q. बच्चों के लिए नयी NPS योजना क्या है?

इसमें बच्चों के पेंशन अकाउंट खोले जायेंगे ताकि बच्चों के माता-पिता या अभिभावक इस खाते में पेंशन के रूप में कुछ निवेश कर सकें। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top