पीएम सूरज पोर्टल, पीएम-सूरज पोर्टल, पीएम सूरज नेशनल पोर्टल, पोर्टल के लाभ, अधिकारिक वेबसाइट,पीएम सूरज पोर्टल रजिस्ट्रेशन, लोन के लिए आवेदन करें, लॉग इन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर, (PM Suraj Portal in Hindi, PM Suraj Portal Login, PM Suraj Yojana, PM Suraj National Portal, PM Suraj Portal Loan, Portal Benefits, PM Suraj Portal Yojana, PM Suraj Portal Loan Apply Online, PM Suraj Portal Full Form, PM Suraj Portal Registration Process, Official Website, Portal Key Points, Helpline Number.
पीएम सूरज पोर्टल: एक नजर में
आर्टिकल का नाम | PM Suraj Portal Login |
पोर्टल का नाम | पीएम सूरज पोर्टल |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
कब शुरू की गयी | 13 मार्च 2024 |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय |
पोर्टल का उद्देश्य | समाज के सबसे वंचित वर्गों (SC/ST/BC) का उत्थान करना और खुद का बिज़नस स्थापित करने के लिए उन्हें सस्ते लोन की सुविधा देकर उनका सशक्तिकरण करना। |
लाभार्थी | देश SC-ST, OBC और अन्य वंचित समाज |
स्टेटस | एक्टिव |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन (Online) |
ऑफिसियल Website | https://pmsuraj.dosje.gov.in/Home.aspx |
हेल्पलाइन | (91-11)- 22042780 +011-26382476, 2638247,2 6382478 +91-11-45854400, 18001023399 |
पीएम सूरज पोर्टल क्या है?
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मार्च 2024 में लांच किये गए पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जातियों/जनजातियों, पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित सभी पात्र व्यक्तियों को 15 लाख रुपये तक की लोन सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सहायता बैंकों, NBFC-MFI और अन्य संगठनों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इसमें राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ कार्ड, बीमा जैसी अनेक योजनाएं का लाभ सीधा लाभार्थी तक पहुँचाया जायेगा। PM Suraj Portal Login करके आप पोर्टल का लाभ ले सकेंगे।
PM SURAJ Portal का पूरा नाम (PM Suraj Full Form) Pradhanmantri Samajik Utthan Evam Rojgaar Aadharit Jankalyan(प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण) है। जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के लोगों को चाहे वह SC/ST समुदाय से हो या पिछड़ा वर्ग से हो या फिर कोई सफाई कर्मी ही क्यों न हो, सबको खुद का बिज़नस लगाने के लिए बिना किसी बिचोलिय के लोन की सुविधा देकर उनका उत्थान करना है। इस पोर्टल के जरिए लोग बैंकों का चक्कर काटे बिना आसानी से लोन ले पाएंगे। जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा।
यदि आप भी PM Suraj Portal में दी जा रही सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- लोन के लिए आवेदन कैसे करें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें (PM Suraj Portal Login) , आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक।
नोट- इन सभीमहत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।
PM Suraj Portal के लाभ एवं विशेषताएं
- PM Suraj National Portal के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मी सहित सभी वंचित वर्ग के नागरिकों को ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके अलावा इसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे- आवास योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ सीधा लाभार्थी को दिया जायेगा।
- PM Suraj Portal मुख्य रूप से बिना गारंटी लोन सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
- पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे। जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
- यह लोन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, सूक्ष्म वित्त संस्थान, और अन्य संगठनों के जरिए प्रदान किया जाएगा।
- आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आप घर बैठे आसानी से इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
PM Suraj Portal के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का सम्बन्ध SC/ST वर्ग, पिछड़ा वर्ग, या अन्य किसी वंचित वर्ग से होना चाहिए।
- इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय से जुड़ी जानकारी अभी तक प्रकाशित नहीं की गयी है।
PM Suraj Portal हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Also Read: PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें
पीएम सूरज पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (PM Suraj Portal Apply Online For Loan)
- आवेदन करने से पहले आपका रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर PM Suraj Portal Apply Online For Loan के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको 3 अलग-अलग श्रेणी में आवेदन के लिंक दिए गए होंगे जैसे- अनुसूचित जाती वालों के लिए, पिछड़ा वर्ग वालों के लिए तथा सफाई कर्मियों के लिए।
- आपको इनमे से अपनी श्रेणी को चुनकर APPLY FOR LOAN पर CLICK करना है।
- क्लिक करते ही PM Suraj Portal Login बॉक्स खुलेगा और आपसे आपका यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा। (यूजर नेम और पासवर्ड आपको रजिस्ट्रेशन के वक़्त मिलेगा।)
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब आपको Login पर CLICK करना है।
- आगे एक फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करना है।
- इस प्रकार आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
पीएम सूरज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / PM Suraj Portal Registration Process
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर PM Suraj Portal Registration या PM Suraj Portal Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपके सामने मुख्य पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर ऊपर दायीं तरफ SIGNUP के बटन पर CLICK करें।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा।
- इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
- आपके नंबर पर आये OTP को दर्ज करके एक पासवर्ड बनाएं। इस पासवर्ड को हमेशा संभाल कर रखें क्योंकि लोन में आवेदन के वक़्त तथा PM Suraj Portal Login के समय इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
- अब कैप्चा कोड को दर्ज करके Sign up पर CLICK कर दें।
Also Read: बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Onilne Registration, Application Form
पीएम सूरज पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें? / PM Suraj Portal Login Process
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर PM Suraj Portal Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपके सामने मुख्य पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर ऊपर दायीं तरफ Login के बटन पर CLICK करें।
- क्लिक करते ही आपसे आपका यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जायेगा जो रजिस्ट्रेशन के वक़्त मिला था।
- यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके Captcha दर्ज करें।
- और अंत में Login के बटन पर CLICK करें।
PM SURAJ Portal Registration Last date
सूरज पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 30 सितम्बर 2024 तक भरे जायेंगे। इस योजना में ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन फॉर्म ई-मित्र केन्द्र अथवा स्वयं पीएम-सूरज पोर्टल पर जाकर Applicant Login मे ऑनलाईन भर सकते हैं।
Also Read: गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024: उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का लोन
Important Link Section
PM Suraj Portal Official Website | CLICK HERE |
PM Suraj Portal Registration | CLICK HERE |
PM Suraj Portal Login | CLICK HERE |
PM Suraj Portal Apply Online for Loan | CLICK HERE |
PM Suraj Portal Mobile App | UPDATE SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | UPDATE SOON |
FAQs
Q. पीएम सूरज पोर्टल क्या है?
PMS SURAJ का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण’ है। यह हाशिए पर रहने वाले समुदायों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय पोर्टल है। PM Suraj Portal Login करके आप योजना का लाभ ले सकेंगे।
Q. PM Suraj Portal पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
इसमें आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया तथा PM Suraj Portal Login लिंक और अप्लाई करने के लिंक आर्टिकल में दिए है।
Q. PM Suraj National Portal को किसने शुरू किया है?
पीएम मोदी ने
Q. PM Suraj Portal Login कैसे करें?
लॉग इन करने के लिए PM Suraj Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन वाले सेक्शन पर क्लिक करें । आप हमारे आर्टिकल की मदद से IMPORTENT LINK SECTION में जाकर PM Suraj Portal Login पर क्लिक करके सीधा लॉग इन पेज पर पहुँच सकते हैं।
Q. PM Suraj Portal Official Website?
https://pmsuraj.dosje.gov.in/