उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024: 9वीं कक्षा में पढने वाली सभी बालिकाओं को मिलेगी फ्री साइकिल, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
Rate this post

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, उत्तराखंड फ्री साइकिल योजना 2024, आवेदन कैसे करें?  योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, हेल्पलाइन नंबर (Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana, UK Balika Shiksha Protsahan Yojana, Uttarakhand Free Cycle Yojana, Yojana Benefits, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024
योजना का नामउत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
किसने शुरू कीउत्तराखंड सरकार ने
शुरू कब की गयी2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयशिक्षा विभाग
योजना का उद्देश्यउत्तराखंड में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना।
आर्थिक सहायता2850/-रूपये या ४ वर्षीय FD
लाभार्थीउत्तराखंड के किसी शासकीय या अशासकीय विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली छात्राएं
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाऑफलाइन (Offline)
ऑफिसियल Websiteजारी नहीं की गयी है।
हेल्पलाइनअपने विद्यालय में संपर्क करें

ये भी पढ़ें AICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है?

उत्तराखंड सरकार की तरफ से प्रदेश की बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 2850/- रुपए की धनराशि दी जाएगी। ताकि उनको अपने विद्यालय आने-जाने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ राज्य के शासकीय तथा शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाएगा। इस योजना की विशेषता यह भी है कि इसमें मैदानी भाग में रहने वाली छात्राओं के लिए साइकिल लेना अनिवार्य होगा। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों की बालिकाओं को साइकिल खरीदने या किसी अधिकृत बैंक या डाकघर में 4 वर्षीय एफडी जमा करने का विकल्प मिलेगा। वे अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुन सकती हैं।

यदि आप भी उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज। 

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया है। अन्य किसी भी सरकारी योजनाका लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ें UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code प्राप्त करें, School Login, Data Entry

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ / Benifits

  1. इस योजना के तहत राज्य की 50000 छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी।
  2. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देगी।
  3. जो बालिकाएं विद्यालय आने-जाने में असुविधा के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं, उनका विशेष लाभ होगा।
  4. सरकार इस योजना के लिए 14 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर रही है।
  5. उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ राज्य के शासकीय तथा शासकीय विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को दिया जाएगा।
  6. योजना के तहत मिलने वाली 2850/- रुपए की राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ें चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता/ Eligibility

  1. बालिका को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. उत्तराखंड राज्य के शासकीय तथा शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं योजना के लिए पत्र होगी।
  3. बालिका ने कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो।
  4. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।  

ये भी पढ़ें Ladli Laxmi Yojana Certificate Download करें, लिस्ट में अपना नाम देखें : पात्र बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 43 हज़ार रूपये

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. पिछली कक्षा की मार्कशीट
  5. 9वी कक्षा में प्रवेश संबंधी दस्तावेज
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. बैंक खाता पासबुक

ये भी पढ़ें SBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें?

  • उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं को खुद से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदन करने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधान अध्यापक को दी गई है।
  • जिन बालिकाओं ने कक्षा 9 में प्रवेश लिया है उनके समस्त डाटा को स्कूल द्वारा जनपद समिति को भेज दिया जाएगा।
  • आवेदन तथा सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 2850/- रुपए की धनराशि लाभार्थी छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
  • इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र की उन छात्राओं की FD का भौतिक सत्यापन किया जाएगा जो 4 वर्षीय FD का विकल्प चुनती हैं। सत्यापन पूरा होने पर उनका लाभ दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें सेवा मित्र पोर्टल 2024 | Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: घर बैठे बुक करें मैकेनिक से लेकर मिस्त्री तक की सेवाएँ

किस जिले में कितनी लाभार्थी छात्राएं हैं?

  1. हरिद्वार में 7075 छात्राएं।
  2. बागेश्वर में 1595 छात्राएं ।
  3. देहरादून में 5615 छात्राएं।
  4. चमोली में 2533 छात्राएं।
  5. चंपावत में 1677 छात्राएं।
  6. पौड़ी में 3284 छात्राएं।
  7. नैनीताल में 5021 छात्राएं।
  8. उत्तरकाशी में 2258 छात्राएं।
  9. रुद्रप्रयाग में 1736 छात्राएं।
  10. उधम सिंह नगर में 8429 छात्राएं।
  11. टिहरी में 3780 छात्राएं।
  12. पिथौरागढ़ में 2635 छात्राएं

ये भी पढ़ें ईजा बोई शगुन योजना उत्तराखंड 2024 | Eja Boi Shagun Yojana: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 2,000/- रुपए, जानें क्या है प्रक्रिया?

IMPORTANT LINK SECTION

UK Siksha Nideshalay Official WebsiteCLICK HERE
Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana Online ApplyNO NEED TO APPLY
Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana PDFCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top