Bihar Labour Card List 2024 | बिहार लेबर कार्ड लिस्ट हुई जारी, देखें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?

Bihar Labour Card List
Rate this post

बिहार लेबर कार्ड, बिहार लेबर कार्ड लिस्ट, बिहार लेबर कार्ड स्टेटस, ऑनलाइन आवेदन, डाउनलोड कार्ड, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर (Bihar Labour Card List 2024, Bihar Labour Card Status, Bihar Labour Card Download, Apply Online, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)

बिहार लेबर कार्ड: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Bihar Labour Card List 2024
कार्ड का नामबिहार श्रमिक कार्ड
किसने शुरू कियाबिहार सरकार ने
वर्ष2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयबिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड, बिहार
कार्ड का उद्देश्यश्रमिकों को एक अलग पहचान प्रदान कर उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान करना।     
लाभार्थीबिहार के श्रमिक
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitebocw.bihar.gov.in
हेल्पलाइन0612-2525558

ये भी पढ़ेंबिहार लघु उद्यमी योजना | BIHAR LAGHU UDYAMI YOJANA: बिहार के हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card List 2024

बिहार सरकार ने बिहार के श्रमिकों के लिए 16 अंकों का एक लेबर कार्ड जारी किया है। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को एक अलग पहचान प्रदान की जाएगी, तथा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं तथा उनके परिवार को मिलने वाले लाभों से जोड़ा जाएगा। इस कार्ड की मदद से श्रमिक अपने परिवार का बीमा, परिवार के लिए चिकित्सा सुविधा, पेंशन, बच्चों के लिए प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, आदि का लाभ ले सकेंगे।

बिहार लेबर कार्ड के लिए जिन श्रमिकों ने आवेदन किया था। वे श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, तथा बिहार Bihar Labour Card List को ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं। यह कार्ड 5 साल के लिए वैध रहता है इसके पश्चात प्रत्येक कार्ड धारक श्रमिकों इसका रिन्यूअल कराना पड़ता है।

यदि आपने भी बिहार श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया था और आप Bihar Labour Card List में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- लिस्ट कैसे देखें? आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज। 

नोट- लिस्ट देखने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है। अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ें बिहार मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह  बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां से करें अप्लाई

बिहार लेबर कार्ड के लाभ / Benifits

इस कार्ड की मदद से श्रमिकों तथा उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है जैसे-

  1. पुत्रियों के विवाह के लिए 50,000/- रूपये की वित्तीय सहायता।
  2. मातृत्व लाभ 90 दिनों के न्यूनतम मजदूरी के बराबर
  3. पितृत्व लाभ 6000/- रुपये
  4. शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता 5000/-, 10000/-, 20000/- रुपये और इसके साथ ही ट्यूशन की फीस
  5. प्रत्येक वर्ष अधिकतम दो बच्चों के लिए मैट्रिक एवं इंटर में 60% या इससे अधिक अंक लाने पर नकद पुरस्कार राशि- 10000/-, 15000/- 25000/-
  6. साइकिल खरीदने हेतु 3500/- रुपये
  7. मकान की मरम्मत के लिए 20,000/- रुपये की राशि
  8. औजार खरीदने के लिए 15,000/- रुपये
  9. वार्षिक चिकित्सा सहायता राशि 3000/-
  10. मृत्यु लाभ 2,00,000/- रुपये (4,00,000/- रुपये दुर्घटना की स्थिति में)
  11. 1000/- रुपये प्रतिमाह पेंशन
  12. इसके साथ ही अन्य बहुत सारे लाभ दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता /Eligibility

  1. श्रमिक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  3. परिवार में किसी का लेबर कार्ड नहीं होना चाहिए।
  4. एक श्रमिक के रूप में आवेदक ने 12 महीने में काम से कम 90 दिन कार्य किया हो।

ये भी पढ़ें

आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. श्रमिक प्रमाण पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? / Check Bihar Labour Card List

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Check Bihar Labour Card List के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात Search पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके सामने Bihar Labour Card List 2024 आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Download Bihar Labour Card Online

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Download Bihar Labour Card Online के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब नए पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • दोनों चीजों को दर्ज करने के बाद Show पर CLICK कर दें।
  • अब आपके सामने लेबर कार्ड धारक की कुछ डिटेल्स आ जाएंगे जिससे वेरीफाई करें और नीचे डाउनलोड पर CLICK कर दें।
  • इस तरह से आप बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Important Link Section

Building & Other Construction Workers Welfare Board Official WebsiteCLICK HERE
Check Bihar Labour Card ListCLICK HERE
Download Bihar Labour Card OnlineCLICK HERE
Apply Bihar Labour Card OnlineCLICK HERE
Apply For Renewal Bihar Labour Card CLICK HERE
Download Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top