SBI Har Ghar Lakhpati Yojana: एसबीआई हर घर लखपति योजना। मात्र 591 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख रूपए

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana: एसबीआई हर घर लखपति योजना। मात्र 591 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख रूपए

हर घर लखपति योजना 2025, एसबीआई हर घर लखपति योजना, स्टेट बैंक हर घर लखपति योजना 2025, आवेदन कैसे करें, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (SBI Har Ghar Lakhpati Yojana In Hindi, Har Ghar Lakhpati Yojana SBI, State Bank Har Ghar Lakhpati Yojana, Benefits, SBI Har Ghar Lakhpati scheme Calculator, Apply Online, Required Documents,Official Website, Helpline Number)

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana 2025 Overview:

योजना का नामSBI Har Ghar Lakhpati Yojana
किसने शुरू कीभारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने
योजना की शुरुआतजनवरी 2025
योजना का उद्देश्यछोटी बचत करके अपने ग्राहकों को लखपति बनाना।
योजना का प्रकारयह एक निवेश योजना है जिसमें 1 लाख रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है।
लाभार्थी10 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक
आवेदन का तरीकादेश के सभी छात्र
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाOnline / ऑफलाइन
जमा कीअवधि3 से 10 वर्ष
परिपक्व राशि1 लाख या इसके मल्टीपल में (1 लाख /2 लाख/3लाख…)
हर महीने  न्यूनतम जमा राशि2500/– रुपए
Official Websitehttps://sbi.co.in/web/personal-banking/investments-deposits/deposits/har-ghar-lakhpati
हेल्पलाइन नंबरNA

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग के साथ हर महीने 5000/- रूपए, आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसबीआई हर घर लखपति योजना क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक ने ‘एसबीआई हर घर लखपति योजना’ नाम से एक नई योजना शुरू की है, जो एक आवर्ती जमा योजना है। हर घर लखपति एक पूर्व अनुमानित सेविंग योजना है, जिसमें ग्राहक एक लाख और इसके मल्टीपल (2 लाख/ 3 लाख/ 4लाख…) में सेविंग कर सकते हैं। ग्राहक को इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्टेट बैंक में अपना एक हर घर लखपति अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जिसमें वह 3 से 10 वर्ष तक अपने खाते में राशि जमा कर सकते हैं । इस निवेश पर उन्हें एक लाभकारी ब्याज दर के माध्यम से ब्याज प्राप्त होगा और वह इस योजना की परिपक्व अवधि पर लखपति बन सकेंगे।

हर घर लखपति योजना के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को छोटी किस्तों में निवेश करा के उस पर उचित ब्याज दर देकर लखपति बनाना इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है।
यदि आप ‘SBI Har Ghar Lakhpati Yojana’ में आवेदन करके लाभ उठाना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी गई हैं जैसे: आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा महत्वपूर्ण लिंक आदि ।

नोट: आवेदन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana के लाभ तथा विशेषताएं / Benifits

  1. यह योजना उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख रुपए की राशि जुटाना चाहते हैं।
  2. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि को चुन सकते हैं जिससे वह अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार बचत कर सकेंगे।
  3. यह योजना 10 वर्ष से ऊपर के नाबालिक बच्चों के लिए भी उपलब्ध है जिससे उनमें बचपन से ही बचत की भावना विकसित की जा सकेगी।
  4. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को जमा राशि पर उच्च ब्याज दर से ब्याज प्रदान करता है जिससे उन्हें एक अच्छा रिटर्न मिलता है।
  5. ग्राहक अपने नियमित निवेश से अपनी लक्षित धनराशि प्राप्त कर सकते हैं ।
  6. उदाहरण के लिए यदि कोई ग्राहक 5 वर्ष में 1 लाख रुपए जुटाना चाहता है तो उसे हर महीने 1574/- रुपए जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ेंViksit Bharat Fellowship 2024: ब्लू क्राफ्ट फाउंडेशन देगा 2 लाख रूपए प्रति माह तक की फ़ेलोशिप, देखें पात्रता तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

एसबीआई हर घर लखपति योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. 10 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय निवासी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंGaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

एसबीआई हर घर लखपति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents:

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाते का विवरण
  7. मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

एसबीआई हर घर लखपति योजना के लिए आवेदन कैसे करें/ How To Apply :

  1. हर घर लखपति योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. बैंक में जाकर योजना की जानकारी प्राप्त करें और आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त करें।
  3. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर उसी बैंक में जमा कर दें।
  4. हर घर लखपति योजना में ऑनलाइन आवेदन का वैसे तो कोई विकल्प नहीं दिया गया है लेकिन आप बैंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  5. इसके अलावा अन्य किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘Har Ghar Lakhpati Yojana Official Website’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल/ Official Website:

हर घर लखपति योजना की जानकारी आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके लिए अलग से कोई अभी तक पोर्टल शुरू नहीं किया गया है। इसके संदर्भ में जैसे ही कोई अपडेट आएगा आपको सूचित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

IMPORTANT LINK SECTION

SBI Har Ghar Lakhpati Yojana Official WebsiteCLICK HERE
SBI Har Ghar Lakhpati Yojana Apply OnlineUpdate Soon
SBI Har Ghar Lakhpati Yojana Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. हर घर लखपति योजना के तहत कौन पात्र है?

हर घर लखपति योजना के तहत 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी निवासी व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से इसके लिए पात्र हैं।

Q. एसबीआई हर घर लखपति योजना की परिपक्व राशि प्राप्त कितनी है?

हर घर लखपति योजना की परिपक्व राशि न्यूनतम 1 लाख रुपए और अधिकतम इसके मल्टीपल में निवेश के आधार पर है।

Q. SBI Har Ghar Lakhpati Yojana के तहत निवेश किए गए धनराशि पर कितना प्रतिशत ब्याज दर है?

हर घर लखपति योजना के तहत किए गए निवेश पर 6.50 से लेकर 8.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिल सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top