One Nation One Subscription Portal 2025 (ONOS): देश के लगभग 18 मिलियन लोगों को विद्वानों के लेखों तक मिलेगी पहुँच

One Nation One Subscription Portal

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल 2025, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (One Nation One Subscription Portal 2025, ONOS Portal, One Nation One Subscription Portal India, One Nation One Subscription UPSC, One Nation One Subscription Portal Login, one nation one subscription onos scheme, One Nation One Subscription INFLIBNET, Key Points, what is one nation one subscription, Official Website, Helpline Number

One Nation One Subscription Portal 2025: एक नजर में

आर्टिकल का नामOne Nation One Subscription Portal
पोर्टल का नामOne Nation One Subscription (ONOS)
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
वर्ष2025
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयशिक्षा मंत्रालय
पोर्टल का उद्देश्यछात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को एकीकृत सदस्यता मॉडल के तहत अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और शैक्षिक सामग्री तक देशव्यापी पहुंच प्रदान करना।
लाभार्थीभारत के छात्र, शिक्षक और शोधकर्ता
स्टेटसActive
रजिस्ट्रेशन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://www.onos.gov.in/
हेल्पलाइन नंबरNA

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Nation One Subscription Portal 2025 क्या है?

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस पोर्टल के माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी, छात्र, तथा शोधकर्ता अच्छी गुणवत्ता के रिसर्च पेपर तथा जर्नल्स तक पहुंच प्राप्त कर पाएंगे। One Nation One Subscription Portal पर विश्व के सबसे प्रसिद्ध पब्लिकेशन जैसे Elsevier, springer nature, wiley, आदि के जर्नल उपलब्ध रहेंगे। वैसे इस पोर्टल की शुरुआत नवंबर 2024 में की गई थी लेकिन 1 जनवरी 2025 से इसके प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस पोर्टल का उद्देश्य केवल एक सदस्यता के माध्यम से देश में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। छात्रों को इस प्लेटफार्म पर Science, Technology, Engineering, Medical, Mathematics, Political Science, Humanities जैसे विषयों पर अच्छी गुणवत्ता के रिसर्च पेपर और जनरल मिलेंगे।

यदि आप भी One Nation One Subscription Portal 2025 से इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? रिसर्च पेपर तथा जर्नल्स कैसे देखें? लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट,आदि।
अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंe Samridhi Portal Registration : अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

ONOS Portal पर मिलने वाले लाभ

  1. प्रमुख संस्थाओं का नेटवर्क- यहां देश भर के 6300 से अधिक प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं तथा IITs का एक विस्तृत नेटवर्क उपलब्ध होगा।
  2. करोड़ों छात्रों तक पहुंच- इन सभी संस्थाओं के लगभग 1.80 करोड़ छात्रों को लाभ दिया जाएगा।
  3. उच्च गुणवत्ता की सामग्री- One Nation One Subscription Portal पर 13400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एकेडमिक जर्नल तथा रिसर्च पेपर फ्री में उपलब्ध रहेंगे।
  4. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार- वैश्विक स्तर की शोध शिक्षा से जुड़कर भारतीय शोधकर्ताओं की शिक्षा संबंधी स्थिति में सुधार आएगा।
  5. समय की बचत- एक सब्सक्रिप्शन के माध्यम से छात्रों शिक्षकों को अलग-अलग सेवाओं से जोड़ने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  6. डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा- डिजिटल तकनीक पर आधारित शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध होने से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंUP Pankh Portal Online Registration 2024: कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन करियर गाइडेंस

One Nation One Subscription के लिए पात्रता

  • केंद्र तथा राज्यों के सभी सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान और अनुसंधान एवं विकास संस्थान रजिस्ट्रेशन या सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र हैं।
  • ONOS में व्यक्तिगत अथवा निजी विश्वविद्यालय/संस्थान पात्र नहीं है।

ये भी पढ़ेंe Shram One Stop Solution Portal 2024 | ई-श्रम वन स्टॉप सलूशन पोर्टल: देश के श्रमिकों को सभी योजनाओं का लाभ एक जगह, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-

One Nation One Subscription Portal Registration Process

  • नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘One Nation One Subscription Registration’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने ONOS पोर्टल का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
  • अब संस्थान का Aishe Code दर्ज करके कैप्चा कोड बहरें तथा Register के बटन पर CLICK कर दें।
  • इसके बाद आपसे संस्थान के उस नोडल अधिकारी का संपर्क पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का विवरण दर्ज करें जो संस्थान का नियमित, वरिष्ठ, पूर्णकालिक कर्मचारी हो।
  • इसके बाद Register के बटन पर CLICK करना है।
  • इस प्रकार आप ONOS पोर्टल पर अपने संस्थान को रजिस्टर कर सकते हैं।
  • Registration के लिए Aishe Code अनिवार्य है। जिन संस्थाओं के पास Aishe Code नहीं है, वे नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में जाकर Apply Online For Aishe Code पर CLICK करके Aishe Code के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंएमपी ई उपार्जन पोर्टल पंजीयन 2024-25 | MP e Uparjan Portal: किसान पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग 2024-25, स्टेटस चेक

One Nation One Subscription Portal पर Login कैसे करे?

  • नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘One Nation One Subscription Login’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड Email तथा Password दर्ज करें।
  • अंत में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Sign In पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंUDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code कैसे प्राप्त करें, UDISE School Login, Data Entry @ Udise Plus.gov.in

उपलब्ध Resource को Access कैसे करें?

  • यदि आपका मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप किसी ऐसी संस्थान की नेटवर्क से जुड़ा है जो संस्थान इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, तो आपको किसी भी रिसोर्स तक पहुंचाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। आप संस्थान के लॉगिन आईडी से सभी रिसोर्स तक पहुंच सकते हैं।
  • जिन संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है या फिर वन नेशनल वन सब्सक्रिप्शन की सदस्यता ले ली है, उनके अधिकृत उपयोगकर्ता संबंधित कॉलेज से अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर ले। इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आप सभी रिसर्च पेपर तथा जर्नल्स तक पहुंच सकेंगे।
  • ऐसे कंप्यूटर या लैपटॉप मोबाइल जिनका आईपी एड्रेस स्थिर नहीं है या फिर जो किसी भी संस्थान के नेटवर्क से जुड़े नहीं है, उनको रजिस्टर्ड संस्थान के लाइब्रेरियन या नोडल अधिकारी द्वारा संसाधनों तक पहुंच मिल सकेगी ।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

One Nation One Subscription Portal पर रिसर्च पेपर तथा जर्नल्स को देखने की प्रक्रिया

  • नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘One Nation One Subscription Publishers’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
  • इस तरह आपके सामने पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी पब्लिशर्स की सूची आ जाएगी।
  • आप जिस भी पब्लिशर के जर्नल या रिसर्च पेपर को देखना चाहते हैं उसे संबंधित पब्लिशर पर CLICK कर दें।
  • अब नीचे दिए गए View Journals के विकल्प पर CLICK करना है।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan yojana 2024: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

One Nation One Subscription Official Website

इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.onos.gov.in/ है।

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

IMPORTANT LINK SECTION

One Nation One Subscription Portal Official WebsiteCLICK HERE
One Nation One Subscription RegistrationCLICK HERE
Know Your Aishe CodeCLICK HERE
Apply Online For Aishe CodeCLICK HERE
One Nation One Subscription Portal LoginCLICK HERE
One Nation One Subscription PublishersCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top