हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना, हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना,मूंग बीज सब्सिडी योजना, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें?,मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन, योजना के लाभार्थी, हेल्पलाइन नंबर, Haryana Moong Beej Subsidy Yojana in Hindi, Moong Beej Subsidy in Haryana, Haryana Moong Registration, Summer Moong Seed Subsidy, Meri Fasal Mera Byora Online Registration, Haryana Moong Subsidy Yojana, Moong Beej Subsidy Online Apply, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना: एक नजर में
आर्टिकल का नाम | हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना 2024 |
योजना का नाम | ग्रीष्मकालीन मूंग बीज सब्सिडी योजना |
किसने शुरू की | हरियाणा सरकार ने |
कब शुरू की गयी | मार्च 2024 |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा |
योजना का उद्देश्य | मूंग की खेती को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी | हरियाणा के किसान |
आवेदन कब से कब तक | 10 मार्च से 15 अप्रैल तक |
सब्सिडी | 75% तक |
स्टेटस | लागू है |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन & ऑफलाइन (Online & Offline) |
ऑफिसियल Website | https://agriharyana.gov.in/SummerMoong |
हेल्पलाइन | 18001802117 |
ये भी पढ़ें- पीएम सूरज पोर्टल 2024: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना क्या है?
हरियाणा सरकार ने किसानो की आय तथा मूंग की खेती को बढ़ावा देने के लिए मूंग के बीज पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। मूंग बीज पर सब्सिडी देने वाली इस योजना का नाम मूंग बीज सब्सिडी योजना है। इस योजना के तहत किसानो को खेती के लिए 75% सब्सिडी पर ग्रीष्मकालीन मूंग की उत्तम क्वालिटी, MH 421 वैरायटी दी जाएगी। जिसमें एक किसान अधिकतम 30 किलोग्राम अथवा 03 एकड़ तक का बीज प्राप्त कर सकता है।
अप्रैल महीने में किसान गेहूं की फसल की कटाई शुरू कर देंगे। इसके बाद धान की फसल लगने तक 2 माह तक खेत खाली रहता है। यदि इन 2 महीने में मूंग की खेती की जाये तो इससे खेत की मिटटी उपजाऊ भी हो जाएगी और किसान 2 महीने की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। अच्छी बात यह है की मूंग का बीज लेने के लिए किसान को कुल कीमत का मात्र 25% ही पैसा देना होगा, शेष 75% पैसा सरकार देगी। इसके लिए किसानों को 10 मार्च से 15 अप्रैल के बीच रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
यदि आप भी हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें, योजना के लाभ, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।
ये भी पढ़ें- TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें
नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया है।
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना का प्रारंभ कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा किया गया है।
- इसमें एक किसान अधिकतम 30 किलोग्राम अथवा 03 एकड़ तक का बीज ले सकता है।
- MH 421 किस्म, 60 दिन में पक जाती है। इसके अलावा यह किस्म पीले पत्ते के प्रति अवरोधक होती है, इसका दाना आकर्षक, चमकीला हरा व मध्य आकार का होता है।
- MH 421 वैरायटी की उपज भी अच्छी होती है। इसमें सामान्य उपज 4 से 8 क्विंटल प्रति एकड़ की होती है।
- गेंहू और धान की फसलों के बीच के 2 माह के समय में किसान मूंग की खेती से अपना मुनाफा बाधा सकते हैं।
- इसके अतिक्त मिट्टी की उर्वरता में भी ब्रद्धि होगी।
- इस योजना में एक लाख एकड़ क्षेत्र में बुवाई के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण होना है।
- किसानों को बीज देने के बाद विभागीय कमेटी इनका भौतिक सत्यापन करेगी कि क्या किसान ने बीज का उपयोग सही तरीके से किया है या नहीं।
- तीन एकड़ तक पंजीयन कराने वाले किसानों की जमीन की जांच उप निदेशक कृषि या उनके प्रतिनिधि करेंगे।
- ग्रीष्मकालीन मूंग बीज वितरण की निगरानी उपसंचालक कृषि द्वारा की जायेगी।
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक किसान को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
- आवेदक किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें? (Haryana Moong Beej Subsidy Yojana Apply Online)
आवेदन करने से पहले यह जान लेना आवश्यक होगा की आवेदनकर्ता का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसान पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी नीचे दे दी गयी है। यदि रजिस्ट्रेशन हो गया है तो –
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Haryana Moong Beej Subsidy Yojana apply online के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने योजना से जुड़े नियम और शर्तें दिखाई देंगी।
- आपको यह ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी सहमति देते हुए Click here for Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा।
- यहाँ आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा वाला रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सर्च कर लेना है। फिर आपके सामने आपकी कुछ डिटेल आ जाएगी।
- यहीं पर आपको आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने हरियाणा मूंग की सब्सिडी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसको अच्छे से भरना है। तथा बाद में आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट करने के साथ ही आपका ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Meri Fasal Mera Byora Registration/ Login के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको अपना परिवार पहचान नंबर या आधार नंबर डालना होगा।
- इसके बाद यदि आप परिवार पहचान नंबर से आगे बढ़ेंगे तो सदस्यता प्राप्त करें पर क्लिक करें और यदि आधार नंबर से आगे बढ़ेंगे तो OTP भेजकर सत्यापन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसे भरकर आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Haryana Moong Beej Subsidy Yojana Form-
इसके लिए ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध नहीं है। आपको ऑनलाइन माध्याम से ही फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है। इसके अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी तथा उनमे आवेदन करने के लिए yojanasaar.in पर विजिट करते रहें।
मूंग बीज सब्सिडी से सम्बंधित कुछ विशेष नियम-
- किसानों को बीज देने के बाद विभागीय कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा कि क्या किसान ने बीज का उपयोग सही तरीके से किया है या नहीं?
- निरीक्षण के दौरान यदि पाया जाता है की किसान के खेत में मूंग के बीज की बिजाई नहीं की गई तो उस किसान को 75% अनुदान राशि विभाग में जमा करनी पड़ेगी। यह बाध्यकारी है।
- यदि वह अनुदान राशि विभाग में जमा नहीं करता तो वह आगामी एक वर्ष तक ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल’ पर पंजीकृत उसी भूमि पर कृषि विभाग की अन्य प्रमुख योजनाओं का लाभ (कृषि मशीनरी व ई-खरीद को छोडक़र) प्राप्त नहीं कर पायेगा।
- इस योजना के तहत पूरी प्रक्रिया जिले के उपायुक्त महोदय द्वारा उनकी देख-रेख में की जाएगी।
Important Link Section
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग Official Website | CLICK HERE |
Haryana Moong Beej Subsidy Yojana apply online | CLICK HERE |
Meri Fasal Mera Byora Registration/ Login | CLICK HERE |
Haryana Moong Beej Subsidy Yojana Mobile App | NA |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
ये भी पढ़ें-
- लेक लाडकी योजना फॉर्म | Lek Ladki Yojana Online Registration Form डाउनलोड करें
- मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां से करें अप्लाई
- बकरी पालन योजना 2024 | Bakri Palan Yojana UP: बकरी पालन कुल लागत का 50% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे करें आवेदन
FAQs
Q. हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना क्या है?
इस योजना के तहत किसानो को खेती के लिए 75% सब्सिडी पर ग्रीष्मकालीन मूंग की उत्तम क्वालिटी, MH 421 वैरायटी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
Q. हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और अप्लाई करें। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया तथा आवेदन का डायरेक्ट लिंक हमने आर्टिकल में दे दिया है।
Q. Haryana Moong Beej Subsidy Yojana Official website क्या है?
https://agriharyana.gov.in/SummerMoong
Q. हरियाणा मूंग बीज योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?
बीज खरीद की कुल लगत का 75%
Q. Haryana Moong Beej Subsidy Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना में आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।