Viksit Bharat Fellowship 2024 | विकसित भारत फेलोशिप: ब्लू क्राफ्ट फाउंडेशन देगा 2 लाख रूपए प्रति माह तक की फ़ेलोशिप, देखें पात्रता तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Viksit Bharat Fellowship

विकसित भारत फेलोशिप 2024, विकसित भारत फेलोशिप ब्लूक्राफ्ट, विकसित भारत फेलोशिप योजना, फेलोशिप के लाभ, विकसित भारत फेलोशिप योजना फॉर्म, हेल्पलाइन नंबर (Viksit Bharat Fellowship 2024, Viksit Bharat Fellowship Bluecraft, Viksit Bharat Fellowship Apply Online, Viksit Bharat Fellowship Official Website, Viksit Bharat Fellowship Program, Bluekraft Digital Foundation Viksit Bharat Fellowship, Viksit Bharat 2047, Bluekraft Fellowship, Viksit Bharat Fellowship Application, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Viksit Bharat Fellowship 2024: Overview

आर्टिकल का नाम Viksit Bharat Fellowship Programme 2024
फ़ेलोशिप का नामविकसित भारत फेलोशिप  2024
किसने शुरू कीBluekraft Digital Foundation ने
योजना की शुरुआत17 सितम्बर 2024
योजना का उद्देश्यदुनिया के उभरते हुए और अनुभवी प्रतिभाओं को सशक्त बनाना।
कुल फ़ेलोशिप75000/- रुपए से लेकर 200000/- रुपए प्रति माह तक
लाभार्थीदेश विदेश के अनुभवी पेशेवर शिक्षाविद एवं विशेषज्ञ
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकाOnline
Official Website / Portalwww.bluekraft.in/fellowship
हेल्पलाइन नंबरNA

ये भी पढ़ेंएनपीएस वात्सल्य योजना 2024 | NPS Vatsalya Yojana Apply Online: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकसित भारत फेलोशिप  क्या है?

Bluekraft Digital Foundation ने 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विकसित भारत फैलोशिप  की शुरुआत की थी। इस फेलोशिप के तहत उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी पेशेवर, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को 75000/- रुपए से लेकर 200000/- रुपए प्रति माह तक का वजीफा (Fellowship) दिया जाएगा। विकसित भारत फैलोशिप योजना के तहत कुल मिलाकर 25 फेलोशिप दिए जायेंगे। इस fellowship के लिए 20 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 1 नवंबर 2024 तक इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। 15 दिसंबर 2024 से फेलोशिफ मिलना प्रारंभ हो जाएगी । फेलोशिप की अवधि एक वर्ष तक की होगी किन्तु इसे ब्लू क्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के विवेक पर बढ़ाया जा सकता है।

Viksit Bharat Fellowship 2024 का उद्देश्य अनुभवी पेशेवर, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों के लेखन एवं विचारों के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत की यात्रा की प्रगति को दर्शाने वाली प्रभावशाली पहलों और परिवर्तनों को उजागर करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति, आर्थिक प्रगति, सामाजिक कल्याण, बुनियादी ढांचा, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, जलवायु एवं पर्यावरण आदि क्षेत्रों में ये विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद अपने लेखन के माध्यम से 2047 तक की विकास यात्रा में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे। ताकि जन सामान्य तक विकसित भारत की यात्रा की उपलब्धियों को आसान भाषा में पहुंचा जा सके।

यदि आप भी Viksit Bharat Fellowship 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहतें हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

विकसित भारत फेलोशिप के लाभ  / Benefits

  1. ब्लू क्राफ्ट एसोसिएट फेलो को 75000/- रुपए प्रति माह की फेलोशिप मिलेगी।
  2. ब्लू क्राफ्ट सीनियर फेलो को 125000/- रुपए प्रति माह की फेलोशिप मिलेगी।
  3.  ब्लू क्राफ्ट प्रतिष्ठित फेलो को 200000/- रुपए प्रति माह की फेलोशिप मिलेगी।
  4. इसके अलावा आवेदक को अग्रणी नीति निर्माताओं और सलाहकारों से जुड़ने और विशिष्ट शोध संसाधनों तक पहुंच के अवसर से भी लाभ मिलेगा।
  5. युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेतृत्व, सामाजिक सेवा और परिवर्तन के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

विकसित भारत फेलोशिप के लिए पात्रता / Viksit Bharat Fellowship Eligibility

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  2. ब्लू क्राफ्ट एसोसिएट फेलो के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री या उसके समक्ष कोई डिग्री और प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।
  3. सीनियर फेलो के लिए मास्टर डिग्री और 5 से 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  
  4. प्रतिष्ठित फेलो के लिए महत्वपूर्ण प्रकाशनों वाले विशेषज्ञ योग्य हैं।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan yojana 2024: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents Required-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. स्नातक की मार्कशीट
  4. अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)
  5. सामाजिक सेवा का प्रमाण पत्र
  6. बैंक खाता एवं पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply

  • विकसित भारत फेलोशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे  दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में Viksit Bharat Fellowship Apply Online सामने वाले Link पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने Viksit Bharat Fellowship का फॉर्म खुल जायेगा।
  • Personal information में सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
  • अब फॉर्म में मांगी गई आवश्यक सूचना जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको Resume की PDF या Doc. फाइल को अपलोड करना है।
  • उसके बाद NEXT के बटन पर CLICK करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी Educational, Experience Details, Fellowship Information, recommendation जैसी अतिरिक्त जानकारी को भरना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करने करके उसका प्रिंट आउट जरूर लें, ताकि आपके भविष्य में वह काम आ सके।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

Viksit Bharat Fellowship Official Website?

विकसित भारत फेलोशिप की की ऑफिशल वेबसाइट www.bluecraft.in/fellowship  है।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

IMPORTANT LINK SECTION

Viksit Bharat Fellowship Official WebsiteCLICK HERE
Viksit Bharat Fellowship Apply OnineCLICK HERE
Viksit Bharat Fellowship More DetailsCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs:

Q. विकसित भारत फैलोशिप में एसोसिएट फेलो को कितनी फैलोशिप मिलेगी?

एसोसिएट फेलो को प्रति माह 75000/- रुपए fellowship मिलेगी।

Q. विकसित भारत फैलोशिप की अवधि क्या है?

विकसित भारत फैलोशिप की अवधि एक वर्ष की है। लेकिन ब्लू क्राफ्ट फाउंडेशन के विवेक पर इसे बढ़ाया जा सकता है।

Q. विकसित भरत फेलोशिप के लिए पात्रता क्या है?

आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास स्नातक की डिग्री और प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

Q. विकसित भारत फैलोशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ब्लू क्राफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट www.blueKraft.in/fellowship के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q. विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन कब तक भरे जा रहे हैं?

विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन 1 नवंबर 2024 तक भर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top