ज्ञानदीप पोर्टल एडमिशन 2024 | Gyandeep Portal Bihar: गरीब बच्चों को भी मिलेगा अच्छे प्राइवेट स्कूल में एडमिशन, यहाँ से करें नामांकन

Gyandeep Portal

ज्ञानदीप पोर्टल 2024, ज्ञानदीप पोर्टल बिहार, ज्ञानदीप ऑनलाइन पोर्टल, ऑनलाइन नामांकन, पंजीकरण, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Gyandeep Portal Bihar in Hindi) Gyandeep Online Portal, Bihar Gyandeep Portal Registration 2024, Gyandeep Portal Student Registration, Gyandeep Portal Admin Login, Gyandeep Portal Private School Login, Gyandeep Portal Login Password, Gyandeep Portal School List, Gyandeep Portal Admission 2024, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Official Website, Helpline Number 

Gyandeep Portal Bihar 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Gyandeep Portal Bihar
पोर्टल का नामबिहार ज्ञानदीप पोर्टल
किसने शुरू कीबिहार सरकार ने
वर्ष2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयशिक्षा विभाग
पोर्टल का उद्देश्यRTE 2009 के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश देकर मुफ्त में शिक्षा देना तथा विद्यालयों की निगरानी करना। 
लाभार्थीबिहार के अलाभकारी तथा कमजोर वर्ग के बच्चे।  
स्टेटसActive
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitegyandeep-rte.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर NA
ये भी पढ़ें ई-शिक्षाकोश पोर्टल एवं मोबाइल ऐप 2024 | E SHIKSHAKOSH PORTAL BIHAR: शिक्षक एवं छात्रों की समस्याओं का डिजिटल समाधान

ज्ञानदीप पोर्टल क्या है?

ज्ञानदीप पोर्टल या Gyandeep Online Portal को बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के निजी स्कूलों की निगरानी करने के लिए शुरू किया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश के गरीब तथा कमजोर वर्ग के बच्चों को RTE 2009 के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त में एडमिशन दिया जायेगा। RTE 2009 के अनुसार 25% गरीब बच्चों का एडमिशन फ्री में इन निजी स्कूलों में कराया जाएगा और उनकी पूरी फीस माफ़ होगी। इसकी पूरी निगरानी ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के सभी निजी विद्यालयों के संचालकों को अपने स्कूल, शिक्षक, विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों के बारे में पूरा विवरण ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यदि कोई विद्यालय इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। सरकार की तरफ से 16 जून तक रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। अभिभावक भी पोर्टल पर जाकर आसानी से बच्चों का नामांकन कर सकते हैं।

यदि आप भी Gyandeep Portal Bihar पर इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? नामांकन कैसे करें? लॉग इन कैसे करें, Bihar Gyandeep Portal Admission, आधिकारिक वेबसाइट, सभी के लिए Direct Link, आदि।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंUDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code प्राप्त करें, School Login, Data Entry

ज्ञानदीप पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  1. Bihar Gyandeep Portal प्रदेश के सभी निजी या प्राइवेट विद्यालयों की निगरानी करेगा।
  2. इसके माध्यम से आरटीई अधिनियम 2009 के तहत 25% गरीब बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में होना जरूरी है।
  3. इन 25% बच्चों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
  4. यदि कोई विद्यालय इसमें असफल रहता है तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है।
  5. विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन के बाद महीने के अंत तक सभी छात्रों के सत्यापन के साथ एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  6. विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित सभी छात्रों का ब्यौरा अपलोड करना होगा।
  7. ज्ञानदीप पोर्टल निजी स्कूलों में चल रही मनमानी तथा नामांकन में हो रही फर्जीवनी को रोकेगा।

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

नामांकन के लिए पात्रता

  1. बच्चों का अलाभकारी तथा कमजोर वर्ग से संबंधित होना आवश्यक है।
  2. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या अभिभावक की वर्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम है तो वह अलाभकारी समूह में गिने जाएंगे।
  3. 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चे कमजोर वर्ग में गिने जाएंगे।
  4. 1 अप्रैल 2024 तक बच्चों की आयु 6 साल से ऊपर होनी चाहिए, अर्थात 2 अप्रैल 2016 से 1 अप्रैल 2018 के बीच जन्मे बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।

ये भी पढ़ेंBihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 | बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना : कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% तक की छूट

ज्ञानदीप पोर्टल बिहार के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई आयु प्रमाण पत्र, जिसमें आंगनबाड़ी तथा अस्पताल का सर्टिफिकेट भी हो सकता है
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे तथा अभिभावक का आधार कार्ड
  • अभिभावक का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ेंचारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन के लिए पंजीकरण कैसे करें? / Gyandeep Portal Registration 2024

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Gyandeep Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने ज्ञानदीप पोर्टल का होम पेज आ जाएगा।
Gyandeep Portal
  • यहां आपको Register Now पर CLICK करना है।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूरी होगी।
  • सबसे पहले अभिभावक या माता-पिता का Aadhaar Verification करना होगा।
  • यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि अभिभावक का आधार Verification जरूरी है बच्चे का नहीं। नामांकन के पश्चात अगले 3 महीने में बच्चों को अपना आधार स्कूल में जमा करना होगा।
  • Guardian/Parent Verification वाले क्षेत्र में सभी जानकारी को दर्ज करके Verify पर CLICK कर दें।
  • यदि आप चाहे तो Student Verification में बच्चों की आधार कार्ड की डिटेल दर्ज करके Verify कर सकते हैं, यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।
  • इसके बाद Next पर CLICK कर दें।
  • फिर आगे के शेष तीन चरणों में आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके Next पर CLICK करते रहना है।
  • अंतिम चरण में फाइनल Submit पर CLICK कर दें।
  • इस तरह रजिस्ट्रेशन होने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS माध्यम से USER ID भेज दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

ज्ञानदीप पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें? / Gyandeep Portal Student Login

  • ज्ञानदीप पोर्टल लॉगिन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के वक़्त प्राप्त USER ID का उपयोग करके पोर्टल पर Login करें।
Gyandeep Portal
  • Login करने के बाद आपको नामांकन फॉर्म भरना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको स्कूल का चयन करना होगा।
  • अभिभावक अपने ब्लॉक में स्थित 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं।
  • विभाग की तरफ से बच्चों को 1 किलोमीटर के दायरे वाले स्कूल में प्रवेश की प्राथमिकता दी जाएगी।
  • नामांकन पूरा होने के बाद अभिभावकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
  • बाद में लॉटरी के माध्यम से सीटों का ऑनलाइन आवंटन कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

Gyandeep Portal Admin Login / Gyandeep Portal Bihar School Login

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Admin Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब Department या School में से किसी एक का चयन करें।
  • इसके बाद अपना कोड और पासवर्ड को दर्ज करके Login पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंयूपी पंख पोर्टल 2024 | UP Pankh Portal: कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन करियर गाइडेंस पोर्टल

कुछ विशेष नियम –

  • नामांकन के लिए माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड अनिवार्य है, जबकि बच्चे का आधार कार्ड नामांकन के समय जरूरी नहीं है।
  • सभी अभिभावक अपने निवास स्थान से स्कूल की दूरी को सटीकता से चुने। क्योंकि बच्चों को 1 किलोमीटर के बारे में स्थित स्कूल में प्रवेश की पहली प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि दूसरी प्राथमिकता 1 से 3 किलोमीटर के दायरे में दी जाएगी।
  • विद्यालय में सीटों का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिनमें विकलांग बच्चों के लिए 5% सीटें आरक्षित रहेंगी।
  • सीट आवंटन के समय नजदीक रहने वाले छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंबिहार लघु उद्यमी योजना | Bihar Laghu Udyami Yojana: बिहार के हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, यहाँ से करें आवेदन

Gyandeep Portal Official Website

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट gyandeep-rte.bihar.gov.in नीचे IMPORTANT LINK SECTION में दी है।

Gyandeep Portal Last Date To Apply

Gyandeep Portal Registration Last Date को बढ़ाकर 25 जून 2024 कर दिया है। अगले सत्र के लिए तारीखों की घोषणा अगले सत्र में की जाएगी।

IMPORTANT LINK SECTION

Gyandeep Portal Bihar Official WebsiteCLICK HERE
Gyandeep Portal RegistrationCLICK HERE
Gyandeep Porta PDFCLICK HERE
Gyandeep Portal Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. ज्ञानदीप पोर्टल क्या है?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन माध्यम है जिसकी सहायता से RTE 2005 के तहत गरीब बच्चों का नामांकन अच्छे प्राइवेट स्कूल में कराया जायेगा।

Q. ज्ञानदीप पोर्टल पर स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन टैब पर CLICK करें। वहां से मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके आप Gyandeep Portal Student Registration कर सकते हैं। आवश्यक लिंक आर्टिकल में दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top