PM KUSUM Yojana | पीएम कुसुम योजना 2024: किसानों को सोलर पंप के लिए मिल रहा 90% तक का अनुदान, जानें अन्य लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया

PM KUSUM Yojana

पीएम कुसुम योजना 2024, पीएम कुसुम योजना यूपी, योजना के लाभ, कुल सब्सिडी, हेल्पलाइन नंबर (PM KUSUM Yojana 2024, PM KUSUM Solar Yojana, PM KUSUM Yojana UP, PM KUSUM Yojana Online Apply, PM KUSUM Yojana Uttar Pradesh, PM KUSUM Yojana Launch Date, PM KUSUM Yojana Solar Plant Subsidy, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

PM KUSUM Yojana : Overview

आर्टिकल का नाम PM KUSUM Yojana
योजना का नामपीएम कुसुम योजना
किसने शुरू कीभारत सरकार
सम्बंधित मंत्रालयनवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
योजना की शुरुआत2019
योजना का उद्देश्यकिसानों को सोलर पंप सेट खरीदने के लिए कुल लागत की 90% तक की आर्थिक सहायता देना।
लाभार्थीदेश के सभी किसान
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकाOnline
कुल सब्सिडी60% सब्सिडी तथा 30% सरकारी ऋण।
Official Website / Portalpmkusum.mnre.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800-180-3333

ये भी पढ़ेंपीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम कुसुम योजना क्या है?

केंद्र सरकार ने मार्च 2019 में पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की थी। यह एक सब्सिडी योजना है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियां (PM KUSUM YOJANA) है। इस योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिए कुल लागत की 90% तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस आर्थिक सहायता में 60% तक की सब्सिडी तथा 30% तक की लोन राशि शामिल है। जिसकी मदद से किसान अपनी बंजर भूमि पर सौर पंप लगा सकते हैं। पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कुल 34000 करोड रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इससे प्राप्त होने वाली आर्थिक मदद से किसान अपनी सिंचाई की जरूरत को पूरा कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली को बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर भी कर सकेंगे। इसके अलावा सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देकर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करना भी इसका एक मुख्य लक्ष्य है।

पीएम कुसुम योजना के तीन भाग हैं: –

  1. भाग A: बंजर भूमि पर 10000 मेगावाट विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करना। 
  2. भाग B: 14 लाख Stand-Alone सौर कृषि पंपों की स्थापना करना।
  3. भाग C: 35 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलरीकरण (Solarisation) करना।

यदि आप भी PM KUSUM Yojana 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहतें हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंसोलर पंप सब्सिडी योजना | Solar Pump Subsidy Yojana in UP 2024: किसानो को कम कीमत पर मिलेंगे सोलर पंप, यहाँ से करें आवेदन

 पीएम कुसुम योजना के लाभ  / Benefits

  1. किसानों को सोलर पंप के लिए 30% सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा, 30% राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  2. किसानों को कुल लागत का केवल 10% ही खर्च करना होगा।
  3. किसान अपनी कृषि आवश्यकताओं के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली और डीजल की लगत कम कर सकते हैं।
  4. किसान उत्पादित अतिरिक्त सौर ऊर्जा को बेंच कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
  5. इस किसानों में ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भरता आएगी जिससे उनकी निर्भरता पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों और ग्रिड पर कम होगी।
  6. खेती योग्य भूमि पर भी इसका लाभ उठाया जा सकता है यदि किसान सोलर पंप या सोलर पावर प्लांट लगाते हैं।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता / Eligibility criteria

  1. आवेदक को किसान होना आवश्यक है।
  2. जिनके पास बंजर या अनुपयोगी भूमि है उन किसानों को प्राथमिकता दी जाती है।
  3. खेती योग्य भूमि धारक भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  4. जो किसान पहले से ही डीजल पंप या बिजली पंप का उपयोग कर रहे हैं, वो भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  5. अलग अलग राज्यों में पात्रता मापदंड अलग अलग हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

पीएम कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents Required

  1. भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र
  2. भूमि का लगान रसीद
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक खाता एवं पासबुक
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेंViksit Bharat Fellowship 2024 : ब्लू क्राफ्ट फाउंडेशन देगा 2 लाख रूपए प्रति माह तक की फ़ेलोशिप, देखें पात्रता तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / PM KUSUM Yojana Registration

  • पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION‘ में PM KUSUM Yojana Apply Online के सामने वाले  Link पर CLICK करना है।
  •  होम पेज पर आपको Farmer Registration के बटन पर Click करना है। अब आपके सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी  नाम, पता, जो सोलर पंप चाहते हैं उसकी डिटेल को  सावधानी पूर्वक भरें।
  • उसके बाद घोषणा (Declaration) के सभी बॉक्सो पर सही का टिक लगाऐं। 
  • उसके बाद Save/Summit के बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपका फॉर्म भरकर तैयार हो जाएगा । अपने फार्म की पीडीएफ या प्रिंट जरूर लें ताकि भविष्य में वह आपके काम आ सके।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

राज्य के पोर्टल से  रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • PM Kusum Portal के होम पेज पर आपको State Wise के Option पर Click करना है जिससे आपके सामने राज्यों की लिस्ट खुल जायेगी।
  • सभी राज्यों के आवेदन की प्रक्रिया राज्यों की लिस्ट के सामने दी गई है ।
  • अपने राज्य के सामने वाले Process Flow के Option पर Click करके आवेदन प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसके अनुसार अपना आवेदन भर सकते हैं।
  • अब आप जिस राज्य से हैं उसके सामने वाले लिंक पर CLICK करके  आप अपने राज्य के official Website पर पहुंच जायेंगे। वहां से  आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंएनपीएस वात्सल्य योजना 2024 | NPS Vatsalya Yojana Apply Online: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम कुसुम योजना के घटक

PM KUSUM Yojana में तीन घटक हैं जो किसानों को लाभान्वित करते हैं:–

  • घटक A: किसान अपनी जमीन पर 2 मेगावाट की क्षमता तक के विकेंद्रीकृत ग्राउंड/ स्टिल्ट माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड सोलर या अन्य नवीकरणीय ऊर्जा आधारित पावर प्लांट लगा सकते हैं।
  • घटक B: इसके तहत किसान सिंचाई के लिए स्टैंड अलोन सोलर एग्रीकल्चर पंप लगा सकते हैं।
  • घटक C: यह घटक अपने ‘व्यक्तिगत पंप सोलराइजेशन (IPS) मोड के तहत ग्रिड  से जुड़े कृषि पंपों के सोलराइजेशन और कृषि भार के फीडर लेवल सोलराइजेशन (FLS) को भी सक्षम बनाता है।

ये भी पढ़ेंe Samridhi Portal Registration : अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

PM Kusum Yojana Official Website?

पीएम कुसुम योजना की मुख्य बातें, इसका उद्देश्य, लाभार्थी के लिए, आदि की जानकारी आपको पीएम कुसुम योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://pmkusum.mnre.gov.in/#/landing  पर मिल जाएगी।

Note– यदि आप अच्छी गुणवत्ता का कोई सोलर उपकरण किफायती दाम में खरीदना चाहते है या फिर सोलर उपकरण के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यहाँ CLICK करें- https://www.loomsolar.com/collections/solar-panels

IMPORTANT LINK SECTION

PM Kusum Yojana Official WebsiteCLICK HERE
PM Kusum Yojana  Apply OnlineCLICK HERE
PM Kusum Yojana Farmer RegistrationCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

FAQs

Q. क्या पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं?

पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है आप इसके ऑफिशल पोर्टल या वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Q. पीएम कुसुम योजना के आवेदन करने के लिए कितनी भूमि होना आवश्यक है?

पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने लिए कम से कम आपके पास 2  हेक्टेयर भूमि होना चाहिए।

Q. सोलर पंप पर कितने प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है?

सोलर पंप के लिए सब्सिडी की व्यवस्था सभी राज्यों में अलग-अलग है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में 3 HP DC सबमर्सिबल  पंप की कीमत 232721/–  रुपए  है जिसमें किसानों को सरकार की तरफ से 139633/– रुपए की सब्सिडी दी जाती है और किसान को 88088/–  रुपए देने पड़ते हैं इसके अलावा 5000/– रुपए  की टोकन मनी भी देनी होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top