Rojgar Sangam Yojana UP 2024 | यूपी रोजगार संगम योजना: प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 1500/- तक का बेरोजगारी भत्ता

Rojgar Sangam Yojana UP

रोजगार संगम यूपी, रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश रोजगार मेला, सेवायोजन, रोजगार संगम रजिस्ट्रेशन, रोजगार संगम लॉग इन, रोजगार संगम भत्ता योजना, रोजगार संगम योजना फॉर्म, रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2024, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर, Rojgar Sangam Yojana in Hindi, Rojgaar Sangam Portal, Rojgar Sangam UP, Rojgar Sangam UP 2024 vacancy, Rojgar Sangam up gov in, UP Rojgar Sangam, Rojgar Sangam registration, Rojgar Sangam Yojana Form, Rojgar Sangam Yojana Jobs, Rojgar Sangam Yojana Login, Sewayojan.up.nic.in, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.

Rojgar Sangam Yojana: एक नजर में

योजना का नामरोजगार संगम योजना यूपी
किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार
कब शुरू की गयी 2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयसेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्ययूपी के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा उसने लिए रोजगार की जानकारी देना।
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा 
आर्थिक सहायता 1000 से 1500 रुपए प्रति माह भत्ते के रूप में
स्टेटसचालू है
आवेदन का तरीका(ऑनलाइन) Online
ऑफिसियल Websitehttps://sewayojan.up.nic.in/
हेल्पलाइन0522-2638995
ये भी पढ़ेंपीएम सूर्योदय योजना 2024 | घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करने के लिए क्लिक करें

रोजगार संगम योजना क्या है?

Rojgar Sangam, उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के रोजगार अवसरों की जानकारी प्रदान करने तथा बेरोजगारी की स्थिति में 1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक योजना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के माध्यम से राज्य के 12वीं से स्नातक के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार न मिलने की स्थिति में आर्थिक मदद के रूप में बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। इसके अलावा राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है तथा रोजगार के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यदि आप रोजगार संगम योजना यूपी में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सभी जानकारियां नीचे दे दी गयीं है जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।

रोजगार संगम योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा से स्नातक पास युवाओं को 1000 से 15000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  2. राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिए ही दिया जाएगा।
  3. नौकरी प्राप्त होने के बाद युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
  4. इसमें आपको राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के रोजगार की जानकारी मिलेगी।
  5. बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

रोजगार संगम योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  3. आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  4. आवेदक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना 2024 | Bakri Palan Yojana UP: बकरी पालन कुल लागत का 50% सब्सिडी दे रही सरकार, ऐसे करें आवेदन-

रोजगार संगम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड।
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. शिक्षा संबंधी दस्तावेज
  6. मोबाइल नंबर।
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  8. बैंक खाता विवरण

Rojgar Sangam Yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Rojgar Sangam Yojana Online registration)

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपसे मांगी गई जानकारी दर्ज करें जैसे- नाम, आधार नंबर आदि।
Rojgar Sangam
  • इसके बाद अपना एक यूजरनेम और पासवर्ड बनायें और फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके Verify Aadhar No. CLICK करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट बन जायेगा। अब आपको कुल 9 स्टेप में अपना विवरण भरना होगा, जैसे- व्यक्तिगत विवरण,शैक्षिक विवरण, शारीरिक विवरण, बैंक खाता विवरण, आदि।
  • इसके बाद पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और बैंक विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद, आपको एक पंजीकरण आईडी या प्राप्ति संख्या मिलेगी जिसे संभल कर रख लेना है।
  • अब आपके रजिस्ट्रेशन का सत्यापन होने के बाद आपको भत्ता मिलना प्रारंभ हो जायेगा।  इस तरह आप सेवायोजन या रोजगार संगम में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें सोलर पंप सब्सिडी योजना | Solar Pump Subsidy Yojana in UP 2024: किसानो को कम कीमत पर मिलेंगे सोलर पंप, यहाँ से करें आवेदन

UP Rojgar Sangam Yojana में लॉग इन कैसे करें? / How To Login

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।
Rojgar Sangam
  • इस पेज पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड को भरना है।
  • इसके बाद Submit के आप्शन पर CLICK करें।
  • इस तरह आप सेवायोजन वेबसाइट में लॉग इन हो जायेंगे।

रोजगार संगम में सरकारी नौकरी खोजने की प्रक्रिया-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने रोजगार संगम का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Government Jobs का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको उस पर CLICK करना होगा।
  • CLICK करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
Rojgar Sangam
  • इस पेज पर आपको दिए गए क्षेत्र में से कुछ विवरण का चयन करना होगा। जैसे समस्त विभाग में उस विभाग का चयन करें जिस विभाग में आप नौकरी के लिए प्राप्त करना चाहते हैं।
  • इसी तरह समस्त जनपद, समस्त भर्ती प्रकार, समस्त भर्ती समूह और समस्त पद के प्रकार आदि का अपनी इच्छा अनुसार चयन करना होगा।
  • चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी। 

ये भी पढ़ें UP Kisan Pension Yojana 2024 | यूपी किसान पेंशन योजना: प्रदेश के किसानो को मिलेगी 3000/- रूपये की पेंशन

रोजगार संगम में प्राइवेट नौकरी खोजने की प्रक्रिया-

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने रोजगार संगम का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको OUTSOURCHING/ PRIVATE JOBS  CLICK करना है।
  • अब आपके सामने नौकरियों का विवरण खुल जायेगा। इसके अलावा आप फ़िल्टर आप्शन के माध्यम से नौकरी का प्रकार, वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी सर्च कर सकते है।

यूपी रोजगार मेला खोजने की प्रक्रिया?

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने रोजगार संगम का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको रोजगार मेला का आप्शन दिखाई देगा। इसी पर CLICK करके अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आप रोजगार मेला खोज सकते हैं।

ये भी पढ़ें UP Bijli Sakhi Yojana 2024 | बिजली सखी योजना ऑनलाइन आवेदन

Rojgar Sangam Yojana Official Website
CLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana RegistrationCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana LoginCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. Rojgar Sangam Yojana क्या है?

यह विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के रोजगार अवसरों की जानकारी प्रदान करने तथा बेरोजगारी की स्थिति में 1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक योजना है।

Q. रोजगार संगम योजना में युवाओं को क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता, नौकरी के अवसर, कौशल प्रशिक्षण आदि का लाभ मिलेगा।

Q. Rojgar Sangam Yojana की Official वेबसाइट क्या है?

https://sewayojan.up.nic.in/

Q. रोजगार संगम योजना में कैसे आवेदन करें?

इस आर्टिकल केImportant Link Section के सेक्शन में जाकर Rojgar Sangam Yojana Registration के सामने के लिंक पर क्लिक करके आप रोजगार संगम में आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Q. रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश रोजगार संगम योजना हेल्पलाइन नंबर 0522-2638995 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top