UP Kisan Pension Yojana 2024 | यूपी किसान पेंशन योजना: प्रदेश के किसानो को मिलेगी 3000/- रूपये की पेंशन

UP Kisan Pension Yojana
Rate this post

यूपी किसान पेंशन योजना, किसान पेंशन योजना उत्तर प्रदेश,किसान पेंशन योजना, योजना के लाभ, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें?,योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर, UP Kisan Pension Yojana In Hindi, Kisan Pension Yojana UP, UP Farmer Pension Sceme, Kisan Pension Yojana Apply Online, UP Kisan Pension Yojana Status, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.

UP Kisan Pension Yojana 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम UP Kisan Pension Yojana In Hindi
योजना का नामयूपी किसान पेंशन योजना
किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार ने
कब शुरू की गयीफरवरी 2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयसमाज कल्याण विभाग, यूपी
योजना का उद्देश्य60 वर्ष से आधिक उम्र के किसानो को बुनियादी जरूरतें पूरी करने हेतु पेंशन उपलब्ध करना।  
आर्थिक मदद3,000/- रुपए
लाभार्थीयूपी के 60 वर्ष से आधिक आयु के किसान
स्टेटसलागू है।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन & ऑफलाइन (Online & Offline)
ऑफिसियल Websiteजल्द जारी की जाएगी।
हेल्पलाइन011-24300606

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी किसान पेंशन योजना क्या है?

UP Kisan Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के लघु एवं सीमान्त किसानो को 3,000/- रुपए प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की गयी है। सरकार द्वारा यह घोषणा बजट पेश करने के दौरान की गयी थी। इसमें कहा गया था की प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु होने पर पुरुष एवं महिला दोनों के लिए 3000/- रुपए की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

बजट में यह भी कहा गया की जो किसान किसी भी वजह से पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए होंगे यदि वो योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो उनको पुरानी किस्तें भी दे जाएंगी। इस तरह यूपी किसान पेंशन योजना प्रदेश के किसानों के लिए एक बहुत ही राहत की खबर है। इसके अतिरिक्त पीएम किसान योजना के तहत भी किसानो को 6000/-रूपये का लाभ दिया जाता रहा है।

यदि आप भी UP Kisan Pension Yojana 2024 में आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में में दिए है।

ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना 2024| UP MYUVA Yojana: 50 लाख युवाओं को रोजगार, मिलेगा 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन

यूपी किसान पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  1. UP Kisan Pension Yojana का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जो इसकी पात्रता सम्बन्धी शर्तें पूरी करेंगे।
  2. 3000/- रुपए की ये धनराशि सीधे उनके खाते में आएगी।
  3. शासन का आदेश आने पर 60 साल और उससे अधिक उम्र के किसानों की सूची तैयार की जाएगी।
  4. किसानों को 3000/- रुपए पेंशन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। इस हिसाब से सालाना 36000/- रुपए हो गए जिससे बुजुर्ग किसानों को अपनी निजी जरूरतों के लिए अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  5. इस योजना के तहत अगर लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रुपए दिए जाएंगे।
  6. 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55/- रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200/- रुपए का प्रीमियम का भगुतान करना होगा।
  7. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़ेंUP Bijli Sakhi Yojana 2024 | बिजली सखी योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Kisan Pension Yojana के लिए पात्रता

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना का फायदा उन लाभार्थियों को मिलेगा, जिसके पास में 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य जमीन होगी।
  3. लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंUP Free Cycle Yojana 2024 | फ्री साइकिल योजना: यूपी के गरीब और मजदूर लोगों को मिलेगी फ्री साइकिल, यहाँ से करें आवेदन

UP Kisan Pension Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक खाते की जानकारी
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ेंयूपी रोजगार संगम योजना: प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 1500/- तक का बेरोजगारी भत्ता

यूपी किसान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें? (UP Kisan Pension Yojana Online Apply)

  • Kisan Pension Yojana UP का लाभ लेने के लिए आपको किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करना होगा।
  • इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए नीचे नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में दिए गए लिंक को देखें।   

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

किसान मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना में खुद से एनरोल करने के लिए नीचे नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में Kisan Mandhan Yoajan Enrollment के सामने दिए गए CLICK HERE पर क्लिक करें।
UP Kisan Pension Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Self Enrollment पर क्लिक करना है। अब आप अपको मोबाइल नंबर डालकर एनरोल कर लेना है। लेकिन यदि आप खुद से नहीं करना चाहते तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा।
  • जनसेवा केंद्र में अपनी सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाए।
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों को ग्राम स्तर उद्यमी अर्थात VLE को एक निश्चित राशि के साथ जमा कर दें।
  • VLE, आधार कार्ड को आवेदन पत्र से जोड़ेगा और आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक की जानकारी को उसमें दर्ज करेगा।
  • फिर आयु के अनुसार महीने के प्रीमियम की गणना ऑटोमैटिक रूप से की जाएगी।
  • नामांकन से ऑटो डेविड जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जाएगा और आपसे हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
  • इसके बाद सबकुछ अपलोड कर दिया जायेगा और किसान मानधन योजना में आपका आवेदन हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

यूपी किसान पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने जिले या ब्लाक में श्रम विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • श्रम विभाग के कार्यलय में जाकर कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। वहां पर मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।  
  • महज 55 रुपये महीने प्रीमियम देने पर इस योजना का लाभ ले सकते है।  

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

UP Kisan Pension Yojana PDF Form-

पीडीऍफ़ फॉर्म के लिए आपको अपने जिले या ब्लाक में श्रम विभाग के कार्यालय में जाना होगा।

ये भी पढ़ें PM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

IMPORTANT LINK SECTION

Kisan Mandhan Yoajan Official WebsiteCLICK HERE
Kisan Mandhan Yoajan EnrollmentCLICK HERE
UP Kisan Pension Yojana Apply Online CLICK HERE
Check Application StatusUPDATE SOON
Kisan Pension Yojana UP Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. यूपी किसान पेंशन योजना क्या है?

UP Kisan Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के लघु एवं सीमान्त किसानो को 3,000/- रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

Q. यूपी किसान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?

UP Kisan Pension Yojana का लाभ लेने के लिए आपको किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दे दी गयी है।

Q. UP Kisan Pension Yojana में कितनी पेंशन मिलेगी?

इसमें सालाना 36000/- रूपये की पेंशन दी जाएगी।

Q. UP Kisan Pension Yojana का PDF Form कैसे डाउनलोड करें?

पीडीऍफ़ फॉर्म के लिए आपको अपने जिले या ब्लाक में श्रम विभाग के कार्यालय में जाना होगा। ऑनलाइन माध्यम से पीडीऍफ़ डाउनलोड की सुविधा नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top