यूपी बिजली सखी योजना, बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश, विद्युत् सखी योजना, बिजली सखी योजना फॉर्म, विद्युत् सखी एप, विद्युत् सखी लॉग इन, यूपी बिजली सखी योजना में आवेदन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर। UP Bijli Sakhi Yojana in Hindi, UP Bijli Sakhi Yojana Online Registration, Vidyut sakhi Apply Online, Vidyut sakhi Registration, Vidyut sakhi App, Vidyut sakhi Login, Vidyut sakhi Registration Online, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.
यूपी बिजली सखी योजना 2024: एक नजर में
योजना का नाम | UP Bijli Sakhi Yojana 2024 |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार |
कब शुरू की गयी | 2023 |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) |
योजना का उद्देश्य | महिलाओं को रोजगार प्रदान करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान करना। |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की स्वयं सहायता समूह तथा राज्य आजीविका मिशन से जुडी महिलाएं। |
मासिक वेतन | 8000-10000/- रुपए |
स्टेटस | चालू है |
आवेदन का तरीका | (ऑनलाइन & ऑफलाइन) Online & Offline |
ऑफिसियल Website | जल्द अपडेट किया जायेगा |
हेल्पलाइन | जल्द अपडेट किया जायेगा |
ये भी पढ़ें– यूपी रोजगार संगम योजना: प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 1500/- तक का बेरोजगारी भत्ता
यूपी बिजली सखी योजना क्या है?
UP Bijli Sakhi Yojana उत्तर प्रदेश की स्वयं सहायता समूह एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के ऊदेश्य से शुरू की गयी है। इसमें महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर बिजली का बिल जमा करने का कार्य सौंपा जाएगा। विद्युत् सखी को हर बिल पर 20 रुपए और 2000 रुपए से अधिक बिल जमा करने पर 1% का कमीशन दिया जाता है। इस काम से महिलाएं प्रति माह 8000/- से लेकर 10000/- रुपए तक कमा सकती है।
उत्तर प्रदेश में जिस तरह बैंक सखी योजना चल रही है और उससे बैंकिंग सुविधाओं को ग्रामीण इलाकों में आसानी से पहुँचाया गया है। उसी प्रकार अब बिजली सखी या विद्युत् सखी योजना को लागू कर ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिजली बिल का घर बैठे पेमेंट किया जायेगा। अब तक राज्य में चुनी गई 15310 महिलाओं में से 5395 सक्रिय सदस्यों द्वारा 625 करोड़ रुपए का बिजली बिल संग्रह किया किया जा चुका है जो इस योजना की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
यदि आप भी UP Bijli Sakhi Yojana योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सभी जानकारियां नीचे दे दी गयीं है जैसे- आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।
UP Bijli Sakhi Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल संग्रह को आसन बनाएगी तथा इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
- इसके तहत स्वयं सहायता समूह की 15310 सदस्य महिलाओं को चुना गया है।
- इसमें चयनित महिलाओं को बैंक ऐप पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- विद्युत् सखी को हर बिल पर 20/- रुपए और 2000/- रुपए से अधिक बिल जमा करने पर 1% का कमीशन दिया जाता है।
- ग्रामीण इलाकों के नागरिक भी अपना बिजली का बिल घर बैठे ही जमा कर सकते हैं।
बिजली सखी योजना योजना के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- केवल महिलाएं ही इस योजना के तहत आवेदन करने की पात्र हैं।
UP Bijli Sakhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- बैंक खाता विवरण
UP Bijli Sakhi Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How To Apply Online)
जो भी पात्र महिलाएं UP Bijli Sakhi Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा अभी इस योजना के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है। लेकिन इसके लिए संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर हम आपको तुरंत सूचित करेंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट Yojansaar.in से जुड़े रहें।
Bijli Sakhi Yojana Offline Application Process (ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया)
- ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अपने गाँव में चल रहे किसी भी NRLM समूह के कार्यालय/अधिकारियों से मिलना होगा। यह योजना केवल समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए है।
- इसके बाद, आपको बिजली सखी योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
- सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में अटैच करके आवेदन पत्र को NRLM कार्यालय में जमा करना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको कुछ दिनों में इस काम के लिए चयनित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें– UP Kisan Pension Yojana 2024 | यूपी किसान पेंशन योजना: प्रदेश के किसानो को मिलेगी 3000/- रूपये की पेंशन
UP Bijli Sakhi Yojana के सबसे अच्छे उदाहरण-
- UP Bijli Sakhi Yojana के तहत चयनित बिजली सखियों ने यूपी के बिजली विभाग को बड़ा फायदा पहुँचाया है। न केवल शहर में बल्कि गांव तक में ये बिजली सखियां ग्राहकों का दोस्त बन उनसे बिल जमा करा रही हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण वाराणसी जिला है जहाँ महज 16 महीनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से इन बिजली सखियों ने 3 करोड़ से ज्यादा का बिल कलेक्शन कराकर विभाग को बड़ा फायदा पहुंचाया है।
- ये बिजली सखियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर घर जाकर उनके बिजली का बिल जमा करती है और उन्हें रसीद देती हैं। बिजली सखी सबा परवीन ने बताया कि उन्होंने जब इस काम की शुरुआत की थी तो ग्रामीण क्षेत्र में लोग बिल जमा करने से हिचकिचाते थे, लेकिन विभाग ने उनका सहयोग किया तो लोगों का विश्वास बभी बढ़ने लगा। अब वो इस काम से आसानी से 8000/- से 10000/- रुपए महीना कमा पाती है।
UP Bijli Sakhi Yojana की प्रोग्रेस रिपोर्ट
UP Bijli Sakhi Yojana के तहत राज्य के 75 जिलों में बिजली बिल जमा करने के लिए UPPCL के अधिकारिक पोर्टल पर 73 क्लस्टर स्तरीय संघों को पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा 15310 महिलाओं में से 5395 सक्रिय सदस्यों ने अबतक 625 करोड़ रुपए का बिजली बिल संग्रह किया है।
ये भी पढ़ें– PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें
नोट- आपकी सुविधा के लिए बिजली सखी योजना से सम्बंधित सभी जरूरी लिंक तथा इस योजना में मिलने वाले लाभ का संक्षिप्त विवरण नीचे टेबल में दे दिया गया है।
IMPORTANT LINK SECTION
UPPCL Official Website | CLICK HERE |
UP Bijli Sakhi Yojana Apply Online | UPDATE SOON |
UP Bijli Sakhi Yojana Login | UPDATE SOON |
Vidyut Sakhi Mobile App | CLICK HERE |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
ये भी पढ़ें–
- TAFCOP Portal 2024 | टेफ्कॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें
- पीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन
- बाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form
FAQs
Q. UP Bijli Sakhi Yojana क्या है?
UP Bijli Sakhi Yojana में महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर बिजली का बिल जमा करने का कार्य सौंपा जाएगा।
Q. यूपी बिजली सखी योजना में कितना पैसा मिलेगा?
महिलाएँ इस काम से महीने में ₹ 8000/- से 10000/- रुपए तक कमा सकती हैं। उनको हर बिल पर 20 और 2000 से अधिक के बिल पर 1% कमीशन मिलेगा।
Q. विद्युत् सखी योजना में कैसे आवेदन करें?
आपको अपने गाँव में चल रहे किसी भी NRLM समूह के कार्यालय/अधिकारियों से मिलना होगा।
Q. बिजली सखी कौन कौन सी महिलाएं बन सकती हैं?
सिर्फ स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं