Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Online Registration | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना: छात्रों को हर साल मिलेगी 60000/- रूपये की छात्रवृत्ति

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना महाराष्ट्र, सावित्रीबाई फुले आधार योजना, ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुले आधार योजना last date, ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना Registration, आवेदन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर (Dnyanjyoti Savitribai Phule Yojana, Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana, Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024, Gyan jyoti Savitribai Phule Yojana, savitribai Phule Scholarship, dnyanjyoti savitribai phule aadhaar yojana last date, Required Documents, Official Website)

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024
योजना का नामज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार ने
शुरू कब की गयी2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयअन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग
योजना का उद्देश्यमहाराष्ट्र के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उनकी पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आर्थिक सहायता60000/- रूपये प्रति वर्ष
लाभार्थीमहाराष्ट्र के पिछड़ा वर्ग के छात्र।
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन (Online/Offline)
ऑफिसियल Websitemahadbt.maharashtra.gov.in
हेल्पलाइन022-491-50800

ये भी पढ़ें Lek Ladki Yojana 2024 | लेक लाडकी योजना : बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 1 हज़ार रुपए, आवेदन करें-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना क्या है?

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा, पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर की गई है। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवास, भोजन और जीवन निर्वाह भत्ता को मिलाकर प्रतिवर्ष 60000/- रूपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ताकि गरीब छात्र अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी बाधा के कर सकें।

Gyan jyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana का लक्ष्य महाराष्ट्र राज्य के उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनको सरकारी छात्रावास या सरकारी कॉलेज में किसी वजह से प्रवेश नहीं मिल पाता और वह पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। Dnyan jyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana में इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए भोजन, निवास और जीवन निर्वाह के लिए भत्ता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति कुल मिलाकर 60000/- रूपये होगी, जो अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग हो सकती है। सबका विवरण नीचे एक टेबल में विस्तार से बता दिया गया है। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

यदि आप भी ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना (Dhyan jyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana) में आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज। 

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है। अन्य किसी भी सरकारी योजनाका लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ें लेक लाडकी योजना फॉर्म | Lek Ladki Yojana Online Registration Form डाउनलोड करें

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लाभ / Benifits

  1. ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना पिछड़ा वर्ग समाज के गरीब छात्रों के लिए प्रतिवर्ष 60000/- रुपए तक की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान करती है।
  2. Savitribai Phule Aadhaar Yojana Maharashtra के लाभार्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, घुमंतू जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शामिल किया जाएगा।
  3. यह समस्त धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  4. लाभार्थी को दी जाने वाली आर्थिक सहायता हर विभाग के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसकी इसका पूरा विवरण नीचे टेबल में दे दिया है।
  5. ज्ञान ज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के तहत एक जिले से लगभग 600 छात्रों को लाभ दिया जाएगा।
  6. Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana एक प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है जो गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी।
  7. घुमंतू जनजाति-सी श्रेणी के धनगर समुदाय के विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लिए पात्रता/ Eligibility

  1. आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  4. विकलांग श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए 40% से अधिक विकलांग होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  5. अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सक्षम प्राधिकारी से अनाथ प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  6. आवेदक अपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहा हो और उसने कोई छात्रावास या किराए पर कोई कमरा ले रखा हो।
  7. आवेदक उच्च शिक्षा में पढ़ाई कर रहा हो अर्थात उसका 12th पास होना आवश्यक है।
  8. इस योजना के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतू जनजाति (घुमंतू जनजाति सी श्रेणी धनगर समाज के छात्रों को छोड़कर), आदि पात्र होंगे।
  9. छात्रों को कॉलेज में कम से कम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी।

ये भी पढ़ें ई-शिक्षाकोश पोर्टल एवं मोबाइल ऐप 2024 | E Shikshakosh Portal Bihar: शिक्षक एवं छात्रों की समस्याओं का डिजिटल समाधान

Dnyanjyoti Savitribai Phule Scholarship Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. विद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
  6. गैर-स्थानीय निवास पर किराए और निवास की पुष्टि करने वाला नोटरीकृत हलफनामा
  7. 10वीं 12वीं की मार्कशीट
  8. मोबाइल नंबर
  9. बैंक खाता पासबुक
  10. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  11. अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अनाथ प्रमाण पत्र तथा विकलांग श्रेणी आवेदन करने वाले छात्रों के लिए 40% से अधिक विकलांग होने का प्रमाण पत्र।

ये भी पढ़ें जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • Gyan Jyoti Savitribai Phule Scholarship Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर Dnyanjyoti Savitribai Phule Yojana Apply Online के सामने दिए गए Link पर CLICK करें।
  • यहां आपको यह ध्यान रखना होगा की MahaIT पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन से प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से ही आप Login करके आवेदन कर पाएंगे।
  • अब आपसे आपका यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे दर्ज करके कैप्चा कोड को दर्ज करें ।
  • इसके बाद Login Here पर CLICK कर दें।  
  • अब संबंधित योजना का चयन करके आगे बढ़े और मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें ।
  • अंत में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • सबसे बेहतर विकल्प ऑफलाइन आवेदन का है, जिसका तरीका नीचे अगली हैडिंग में दिया हैं।
  • अन्य सभी योजनाओं की सटीक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट yojanasaar.in को Subscribe अवश्य कर लें।

ये भी पढ़ें e-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / Apply Offline

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय जाना होगा, जो आपके ब्लॉक या जिले में हो सकता है।
  • कार्यालय में आपको संबंधित अधिकारी से ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना (dhyan jyoti savitribai phule yojana) का आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
  • अब इस आवेदन फार्म को ध्यान से पढ़कर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • अब इस भरे हुए आवेदन फार्म को वहीं पर जमा कर दें।
  • फार्म जमा करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे संभाल कर रखें।
  • अब आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको पात्रता श्रेणी में रख दिया जाएगा और योजना का लाभ दे दिया जाएगा।  

ये भी पढ़ें पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

कौन इस योजना का लाभ नहीं ले सकता?

  1. इस योजना का लाभ उस छात्र को नहीं मिलेगा जो पहले ही एक क्षेत्र में डिग्री या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए इसका लाभ उठा चुका है और अब एक अलग डिग्री या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहा है।
  2. घुमंतू जनजाति-सी श्रेणी के धनगर समुदाय के विद्यार्थी, जो जीवन निर्वाह भत्ता हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना का लाभ ले रहे हैं।

Dhyan jyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana भत्ते का विवरण-

शहर एवं जिलेभोजन भत्ताआवास भत्तानिर्वाह भत्ताकुल धनराशि
मुंबई पुणे एवं अन्य शहरों के लिए32,000/- रुपये20,000/- रूपये8,000/- रूपये60,000/- रूपये
नगर निगम क्षेत्र के लिए28,000/- रूपये8,000/- रुपये15,000/- रुपये51,000/- रुपये
जिला या ताल्लुक स्थान के लिए25,000/- रुपये12,000/- रुपये6,000/- रुपये43,000/- रुपये

ये भी पढ़ें चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Form PDF Download-

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Form डाउनलोड करने का विकल्प भी नहीं दिया है। आवेदन फॉर्म के लिए आपको अपने नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय ही जाना होगा। सभी आवश्यक लिंक नीचे IMPORTANT LINK SECTION में दे दिए गए है।

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Official Website

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://mahadbt.maharashtra.gov.in/SchemeData/SchemeData?str=E9DDFA703C38E51A8FE969DA87030502 है।

Gyan Jyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana Last Date

महारष्ट्र सरकार की तरफ से ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुले योजना Last Date के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इसके लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज में संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

IMPORTANT LINK SECTION

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Online RegistrationCLICK HERE
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

यहाँ आपने जाना- Gyan Jyoti Savitribai Phule Aadhar Yojana How to Apply, Savitribai Phule Aadhar Yojana Last Date to Apply, Savitribai Phule Aadhar Yojana Form, Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana…

FAQs

Q. ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना क्या है?

यह एक तरह की भत्ता योजना है जिसमे महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवास, भोजन और जीवन निर्वाह भत्ता को मिलाकर प्रतिवर्ष 60000/- रूपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसे Nayan Jyoti savitribai phule aadhar yojana भी कहा जा रहा है।

Q. ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Savitribai Phule Aadhaar Yojana में ऑफलाइन माध्यम से अपने ब्लॉक या जिले के नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय में जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया तथा अन्य जानकारी के लिए click करके पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Q. सावित्रीबाई फुले योजना महाराष्ट्र के तहत कितना पैसा मिलेगा?

Gyanjyoti Savitribai Phule Yojana के तहत प्रतिवर्ष 60000/- रूपये तक का भत्ता दिया जायेगा।

Q. Savitribai Phule Aadhaar Yojana को किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना को महाराष्ट्र राज्य में संचालित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top