मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2024 | Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Jharkhand: हर साल 15 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार, ऐसे बनेगा अबुआ स्वास्थ्य कार्ड

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2024, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना झारखंड, आवेदन कैसे करें, अबुआ स्वास्थ्य योजना, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Jharkhand, Mukhyamantri Abua Swasthya Card, Abua Swasthya Card Download, Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Online Registration, Mukhyamantri Abua Swasthya Yojana, Abua Swasthya Card Online Apply, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Mukhyamantri Abua Swasthya Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नामMukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Jharkhand
योजना का नाममुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।
किसने शुरू कीझारखंड सरकार।
संबंधित मंत्रालय / विभागस्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार।
योजना की शुरुआत2024
योजना का उद्देश्यझारखंड राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना।
लाभार्थीझारखंड के   33.44  लाख गरीब परिवार।
स्वस्थ्य सुरक्षा15 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं।
स्टेटसलागू  (Active)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
Official Website / Portalbis.jharkhand.gov.in
Helpline Number104/18003456540

ये भी पढ़ेंअबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 | Abua Awas Yojana Jharkhand List Check Online: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा पक्का घ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ( Abua Swasthya Yojana)की शुरुआत झारखंड सरकार के द्वारा 2024 में की गई है। इस योजना के माध्यम से  राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब वर्ग के लोगों और आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में 2024 में कुल 33.44 लाख परिवार लाभार्थी बनेंगे। जो भी नागरिक मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके Abua Swasthya Card Jharkhand बनवा सकते हैं।

CM Abua Swasthya Yojana अर्थात मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना झारखंड का मुख्य उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत उन परिवारों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं।

यदि आप ‘Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana 2024′ में आवेदन करके Abua swasthya card jharkhand बनवाना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी  जानकारियां दी गई हैं जैसे–  आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा महत्वपूर्ण लिंक।

नोट: आवेदन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasaar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग के साथ हर महीने 5000/- रूपए, आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना झारखंड के लाभ/ Benefits

  1. स्वास्थ्य सुविधाओं का खर्च उठाने में असमर्थ लोगों को 15 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
  2. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य के लोगों को 21 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
  3. झारखंड के गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
  4. इस योजना के तहत अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

ये भी पढ़ेंझारखण्ड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना 2024 Online Apply, Form PDF: महिलाओं को हर महीने 2500/- रूपए की धनराशी

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए पात्रता/ Eligibility Criteria

  1. झारखंड का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए।
  3. आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो भी अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा  कार्ड बनेगा और आयुष्मान कार्ड नहीं है तो भी यह कार्ड  बनेगा।

ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000/- रूपए, ऐसे करना होगा आवेदन

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents:

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ेंGuruji student Credit Card Apply Online | गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 : उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का लोन

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / Abua Swasthya Suraksha Yojana Online Apply

  • मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Online Registration’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  • अब  होम पेज पर ‘Login Section’ में ‘Beneficiary’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें और ‘Send OTP’ के बटन पर CLICK कर दें।  
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTPआएगा उसको भर देना है उसके बाद कैप्चा को दर्ज करने के बाद ‘Login’ के बटन पर CLICK कर देना है।  
  • अब नए पेज पर राशन कार्ड नंबर भरने के लिए आएगा, जिसे दर्ज करके कैप्चा भरने के बाद ‘Search’ के बटन पर CLICK कर देना है।
  • अब आपके सामने नए पेज पर राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की पूरी जानकारी खुल जाएगी कि किसका कार्ड बना है और किसका नहीं।
  • अब आपको जिसका भी कार्ड बनाना है उसके आधार कार्ड से E–KYC करनी होगी।
  • जैसे ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी होगी आपका अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।  
  • अब कार्ड वाले कॉलम में आपका कार्ड हरे रंग का दिखेगा और उस पर आप CLICK करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से Abua swasthya card jharkhand online registration कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंManki Munda Scholarship Yojana 2024: छात्राओं को मिलेगी 15000/- तथा 30000/- रुपए प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana CSC Login

  • नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Official Website  ’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
  • अब  होम पेज पर ‘Login Section’ में ‘Operator’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  • इसके बाद User ID तथा Password को दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा दर्ज करके Login पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Official Website:

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट www.bis.jharkhand.gov.in पर Visit कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

IMPORTANT LINK SECTION

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Official Website  CLICK HERE
Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana Online RegistrationCLICK HERE
Join Telegram Channel  CLICK HERE
Join Whatsapp Group  CLICK HERE

FAQs

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकते हैं?

इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://bis.jharkhand.gov.in  है।

Q. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कितने रुपए का इलाज मुफ्त में मिलेगा?

15 लख रुपए तक का मुक्त में इलाज मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top