Bihar Parimarjan Plus Portal | बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल 2024: अब मिनटों में घर बैठे करें अपनी जमीन सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार

Parimarjan Plus Portal

परिमार्जन प्लस पोर्टल बिहार 2024, बिहार परिमार्जन पोर्टल, बिहार जमाबंदी पोर्टल, बिहार भूमि जमाबंदी, ऑनलाइन पंजीकरण, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Parimarjan Plus Portal Bihar in Hindi) Parimarjan Plus Portal bihar gov in login, Bihar Jamabandi Portal, Parimarjan Plus Portal Bihar Login Registration, Bihar Parimarjan Status, Bihar Parimarjan Online, Bihar Parimarjan Portal, Bihar Bhumi Land Record, Bihar Parimarjan Application Status, Bihar Parimarjan Form, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Bihar Parimarjan Plus Portal 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Bihar Parimarjan Plus Portal
पोर्टल का नामParimarjan Plus Portal
किसने शुरू कीबिहार सरकार ने
वर्ष2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
पोर्टल का उद्देश्यजमाबंदी ऑनलाइन करते समय हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर प्रदान करना है।
लाभार्थीबिहार के नागरिक। 
स्टेटसActive
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/Default
हेल्पलाइन नंबर 18003456215

ये भी पढ़ेंबिहार लघु उद्यमी योजना: बिहार के हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परिमार्जन प्लस पोर्टल क्या है?

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए जमाबंदी में हुई गलतियां को सुधारने के लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल नागरिकों के लिए जमाबंदी में हुई गलतियों को सुधारने, मिसिंग एंट्री को दर्ज करने, और अपनी जमीन से संबंधित सभी त्रुटियों को ठीक करने की अनुमति देता है।

बिहार में डिजिटलाइजेशन के दौरान जमाबंदी संबंधी दस्तावेजों को डिजिटल रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन रैयतों की जमाबंदी में कई गलतियां हुई, जैसे- नाम, पिता का नाम, जाति, खसरा, रकवा आदि में कहीं गलतियां देखी गई। अब सभी लोग ऑनलाइन माध्यम से Bihar Parimarjan Plus Portal पर जाकर अपने नाम तथा पिता के नाम में हुई गलती, जाति, पता से संबंधित गलती, सरा, रकवा , चौहद्दी या प्रविष्टि में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं। साथ ही लगान संबंधी विवरण में भी सुधार करने का मौका मिलेगा।

यदि आप भी Parimarjan Plus Portal पर इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जमाबंदी सुधार कैसे करें? लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, सभी के लिए Direct Link, आदि।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंबिहार मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह  बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी

Parimarjan Plus Portal के लाभ

  1. राज्य के नागरिक घर बैठे अपनी जमाबंदी में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे।
  2. जहां परिमार्जन में कुछ नया जोड़ने की अनुमति नहीं थी, वहीं Parimarjan Plus Portal नई Entry को भी अनुमति देता है।
  3. Parimarjan Plus Portal का उद्देश्य जमाबंदी को ऑनलाइन करते समय हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर प्रदान करना है।
  4. अपनी जमाबंदी को ठीक करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंBihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 : कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% तक की छूट

Parimarjan Plus Portal के लिए पात्रता

  1. आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक के जमीन संबंधी दस्तावेजों में गलतियां होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in

Parimarjan Plus के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन का कोई दस्तावेज
  • जमाबंदी खाता संख्या
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ये भी पढ़ेंe-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

Bihar Parimarjan Plus Portal पर मिलने वाली सुविधाएं-

Parimarjan Plus Portal पर जमीन संबंधी दस्तावेजों में निम्नलिखित त्रुटियों को सुधारने तथा नई Entry दर्ज करने का मौका मिलेगा-

  1. स्वयं रैयत के नाम तथा पिता के नाम में सुधार
  2. जाति तथा पता संबंधी सुधार
  3. जमाबंदी में दर्ज खाता में सुधार
  4. खेसर में सुधार
  5. रकवा तथा चौहद्दी में सुधार
  6. लगन संबंधी विवरण में सुधार
  7. कोई नई प्रविष्टि को दर्ज करने का विकल्प

इन सभी लाभ को लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।  

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

परिमार्जन प्लस पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? / Parimarjan Plus Portal Registration

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर MP e Uparjan Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर User Registration फॉर्म आ जाएगा।
Parimarjan Plus Portal
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें, जैसे- आपका नाम, जन्मतिथि, जाति, आधार नंबर, आपका पता, आदि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात Captcha को दर्ज करें।
  • अंत में Register Now पर CLICK कर दें।
  • इस तरह आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

जमाबंदी सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Parimarjan Plus Bihar Apply Online

  • यदि आप ऊपर दी गई प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आपको वेबसाइट में Login करना होगा।
  • Login करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Parimarjan Plus Portal Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
Parimarjan Plus Portal
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा Captcha को दर्ज करके Sign In पर CLICK कर दें।
  • Login हो जाने के बाद परिमार्जन हेतु आवेदन करें पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे।
  • यदि आपकी जमाबंदी में ऑनलाइन दाखिल खारिज के दौरान गलती हो गई हो तो डिजिटल जमाबंदी में सुधार या Reflection in Digitalized Jamabandi पर CLICK करें।
  • अब जो फार्म प्राप्त होगा उसे भरकर गलतियों को सुधार करके फाइनल सबमिट कर दें।
  • यदि आपके जमाबंदी ऑनलाइन फीड नहीं हुई है और कुछ नई जानकारी दर्ज करवानी है, तो कंप्यूटराइजेशन हेतु छोटे हुए जमाबंदी का स्टेबलाइजेशन पर CLICK कर दें।
  • अब इसके बाद प्राप्त आवेदन फार्म को भरकर सभी जानकारी को दर्ज करके फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस तरह आप परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कोई भी गलती सुधारने और नई प्रविष्टि को दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

सुधार करने हेतु कुछ विशेष नियम-

  • रैयत का नाम या पिता का नाम मूल जमाबंदी से अलग होने पर त्रुटि का सुधार मूल जमाबंदी के आधार पर किया जाएगा। लेकिन यदि पिता का नाम मूल जमाबंदी में अंकित नहीं है तो परिवर्तन साक्ष्य के आधार पर होगा।
  • पता एवं जाति में सुधार अंचल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
  • अगर मूल जमाबंदी में खाता, खेसरा और रकवा अंकित है तो सुधार उसके आधार पर होगा। परंतु यह सब मूल जमाबंदी में अंकित नहीं होने की स्थिति में अंचल अधिकारी, रैयत द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर दर्ज करेंगे।

Parimarjan Plus Portal पर आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Parimarjan Application Status Check के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले, अंचल का चयन करके आवेदन संख्या को दर्ज करना है।
  • अंत में सुरक्षा कोड को दर्ज करने के बाद Process पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि

Bihar Jamabandi Portal पर दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दाखिल खारिज करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है यदि नहीं है तो ऊपर दिए गए प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन कर ले। रजिस्ट्रेशन के बाद-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Online Dakhil-kharij के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया भेजा जाएगा जहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके Captcha कोड को दर्ज करना है।
  • अंत में Sign in पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही एक नया पेज आ जाएगा जहां आपको दाखिल ख़ारिज से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी को दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंबाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

दाखिल-खारिज आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Dakhil-kharij Status Check के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब नए पेज पर आपको अपने जिले, अंचल तथा वित्तीय वर्ष  का चयन करना है।
  • इसके बाद आप जिस तरह से अपने दाखिल खारिज को देखना चाहते हैं उसको Select करके सुरक्षा कोर को दर्ज करें।
  • अंत में Search पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

IMPORTANT LINK SECTION

Bihar Parimarjan Plus Portal Official WebsiteCLICK HERE
Parimarjan Plus Portal RegistrationCLICK HERE
Parimarjan Plus Portal LoginCLICK HERE
Parimarjan Application Status CheckCLICK HERE
Online Dakhil-kharijCLICK HERE
Dakhil-kharij Status CheckCLICK HERE
Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. परिमार्जन का स्टेटस कैसे चेक करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट parimarjan.bihar.gov.in पर जाए। अब स्टेटस के लिंक पर क्लिक करके जरूरी जानकारी दर्ज करें तथा Application Status पर क्लिक कर दें। आपकी सुविधा के लिए इसका Direct Link तथा पूरी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में दी है।

Q. परिमार्जन प्लस पोर्टल क्या है?

आधिकारिक भूमिजानकारी पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाएं और ‘जमाबंदी रजिस्टर’ पर क्लिक करें। इसके बाद जिले और गाँव के नाम जैसी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके Search पर क्लिक कर दें।

Q. बिहार में जमीन के दाखिल ख़ारिज का स्टेटस कैसे देखें?

बिहार लैंड रिकॉर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Dakhil Kharij Status वाले लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके सर्च पर क्लिक कर दें। आपकी सुविधा के लिए हमने इसका डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया है।

Q. ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कैसे करें?

बिहार भूमि पोर्टल पर जाकर Online Dakhil Kharij के सेक्शन में जाएँ। इसके बाद लॉग इन करके सभी जरूरी जानकारी दर्ज करते हुए आप ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कर पाएंगे। अधिक जानकरी और डायरेक्ट लिंक के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top