रोजगार संगम योजना पंजाब 2024 | Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration : बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार तथा 1500/- रूपए प्रति माह का भत्ता, यहाँ से करे रजिस्ट्रेशन

रोजगार संगम योजना पंजाब

रोजगार संगम योजना पंजाबी, रोजगार संगम योजना, घर घर रोजगार रजिस्ट्रेशन, पंजाब घर घर रोजगार योजना, रोजगार संगम योजना पंजाब 3000 प्रति माह? योजना के लाभ, फॉर्म, आवेदन कैसे करें?, लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर (Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024, Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration, Rojgar Sangam Yojana Punjab 3000 per Month? Rojgar Sangam Yojana Punjab Form, Apply Online, Yojana Benefits, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)

रोजगार संगम योजना पंजाब: एक नजर में

आर्टिकल का नाम रोजगार संगम योजना पंजाब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
योजना का नामरोजगार संगम योजना
किसने शुरू कीपंजाब सरकार ने
शुरू कब की गयी2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयरोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग, पंजाब
योजना का उद्देश्यपंजाब के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
लाभार्थीपंजाब के बेरोजगार युवा
स्टेटसAcltive 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitepgrkam.com
हेल्पलाइन 0172-2720152

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोजगार संगम योजना पंजाब क्या है?

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार संगम योजना पंजाब, एक रोजगार और कौशल प्रशिक्षण योजना है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2022 में की गयी थी। इस योजना के माध्यम से पंजाब राज्य के युवाओं को घर बैठे रोजगार की जानकारी मिलेगी। सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए 1500/- रूपये का बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान कर सकती है। नौकरी पाने तथा भत्ता लेने के लिए युवाओं को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी देनी होगी।

रोजगार संगम योजना पंजाब ने युवाओं के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है, जहां वे अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार उपयुक्त रोजगार पा सकते हैं। इसमें सरकारी, निजी, और स्व-रोजगार क्षेत्रों में रोजगार के अवसर शामिल हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको बस अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है। आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर आपको रोजगार की जानकारी मिल जायेगी। इस योजना की मदद से पंजाब के युवाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि वे अपने कौशल और ज्ञान को भी बढ़ा रहे हैं, जो उन्हें भविष्य में और अधिक सफल बनाएगा।

यदि आप भी रोजगार संगम योजना पंजाब में आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।  

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है

ये भी पढ़ें प्रश्न बैंक पोर्टल | Prashn Bank Portal: देश का हर छात्र डाउनलोड कर सकेगा सभी क्लास के प्रश्न पत्र

रोजगार संगम योजना पंजाब 2024 के लाभ / Benifits

  1. इसमें पंजाब के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोज़गार मेलों का भी आयोजन किया जाता है।
  2. रोजगार संगम योजना पंजाब के तहत, पंजाब सरकार बेरोजगार युवाओं का चयन विभिन्न प्रकार की सरकारी, निजी और आउटसोर्स वाली नौकरियों के लिए करती है।
  3. पंजाब रोजगार संगम योजना अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं का दुसरे राज्यों में होने वाले पलायन को भी रोकेगी।
  4. इसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इसके लिए हर वर्ष अलग अलग जगहों पर शिविर लगाये जायेंगे।
  5. राज्य के युवा वेबसाइट पर जाकर अपडेट की गयी नयी नौकरियों की जांच कर सकते हैं और घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024 के लिए पात्रता-

  1. आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवाओ को ही पात्र माना जायेगा।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan yojana 2024: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

Rojgar Sangam Yojana Punjab के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4. शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

ये भी पढ़ें Rojgar Sangam Yojana UP 2024 | यूपी रोजगार संगम योजना: प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 1500/- तक का बेरोजगारी भत्ता

Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration / ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • नीचे दिए गए Important Link Section में Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा। यहाँ पर आपको Box में कई तरह आप्शन दिखाई देंगे।
रोजगार संगम योजना पंजाब
  • आपको इसमें से Jobseeker पर CLICK करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
रोजगार संगम योजना पंजाब
  • इस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें तथा मांगी गयी सभी जानकारी, जैसे- आपका नाम , Gender, personal details, educational qualification, mobile number and email ID आदि को दर्ज करें।
  • इसके बाद I agree all the terms and conditions before registration on this portal वाले छोटे से बॉक्स में टिक करके Submit के आप्शन पर CLICK कर दें।
  • इस तरह रोजगार संगम योजना पंजाब में रजिस्ट्रेशन सफल होने पर आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा तथा आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड भी मिल जायेगा जिसकी सहायता से आप लॉग इन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंचारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

पंजाब रोजगार संगम योजना में लॉग इन कैसे करें? / Login

  • नीचे दिए गए Important Link Section में Rojgar Sangam Yojana Punjab Login के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
रोजगार संगम योजना पंजाब
  • इस फॉर्म अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करें।
  • अंत में Submit पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की स्थिति कैसे देखें? / Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration Status

  • नीचे दिए गए Important Link Section में Rojgar Sangam Yojana Punjab Login के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है।
  • इसके बाद आपने जिस जिस नौकरी के लिए आवेदन किया है उसका डैशबोर्ड सामने आ जायेगा।

ये भी पढ़ें UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code प्राप्त करें, School Login, Data Entry

रोजगार संगम योजना फॉर्म / Rojgar Sangam Yojana Punjab Form

  • रोजगार संगम योजना पंजाब में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म का कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रोज़गार संगम योजना फॉर्म का LINK आपको Important Link Section में मिल जायेगा या फिर आप Important Link Section में Rojgar Sangam Yojana Punjab Online Registration के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करके आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

रोजगार संगम योजना पंजाब पोर्टल / Rojgar Sangam Yojana Punjab Official Website

  • रोजगार संगम योजना पंजाब की ऑफिसियल pgrkam.com वेबसाइट है। जिसपर CLICK करके आप योजना से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि इसी नाम से कुछ फर्जी वेबसाइट भी बनाई जा सकती है इसीलिए आपकी सुविधा के लिए हमने ऑफ़िशियल वेबसाइट का लिंक अपने Important Link Section में दे दिया है।

ये भी पढ़ें e-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

Important Link Section

Rojgar Sangam Yojana Punjab Official WebsiteCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana Punjab Online RegistrationCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana Punjab LoginCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana Punjab Job SearchCLICK HERE
Rojgar Sangam Yojana Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. रोजगार संगम योजना पंजाब क्या है?

इस योजना के तहत पंजाब के बेरोजगार युवाओं को सरकारी तथा निजी क्षेत्र से सम्बंधित रोजगार दिए जायेंगे। सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए 1500/- रूपये का बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान कर सकती है।

Q. रोजगार संगम योजना का लाभ किसको मिलेगा?

इस योजना में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सरकारी तथा निजी रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। अतः इसका लाभ केवल पंजाब के शिक्षित बेरोजगार युवा ही ले पाएंगे।

Q. रोजगार संगम योजना में कितना बेरोगारी भत्ता मिलेगा?

यह अभी तय नहीं है की भत्ता दिया जा रहा है या नहीं। हालाँकि इसमें 1500/-रूपये प्रति माह भत्ता दिए जा सकता है।

Q. रोज़गार संगम योजना पंजाब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pgrkam.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया तथा सभी जरूरी लिंक आर्टिकल में दे दिए हैं।

Q. रोज़गार संगम योजना पंजाब में नौकरी कैसे खोजें?

पोर्टल आपको नौकरी का प्रकार, योग्यता, अनुभव और पोस्टिंग का स्थान आदि का चयन करके सबमिट पर क्लिक करना होगा। नौकरी खोजने के लिए Direct लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top