पंख पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2024 | UP Pankh Portal Online Registration 2024: कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन करियर गाइडेंस पोर्टल @ UP Pankh in 2024

UP Pankh Portal

पंख पोर्टल, यूपी पंख पोर्टल क्या है, यूपी पंख डायरी, यूपी पंख पोर्टल करियर, पंख पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2024, पंख पोर्टल लॉगइन, अधिकारिक वेबसाइट? pankh portal kya hai? (UP Pankh Portal in Hindi, uppankh, uppankh.in portal, Pankh Portal Registration, Pankh Career Portal, UP Pankh Career Guidance portal, UP Pankh in 2024 Registration, UP Board Pankh Portal, up pankh in login password, Career Guidance Portal Pankh, Pankh Portal Registration, UP Pankh Portal Registration Login Password, pankh portal app download, Pankh Portal Diary, Pankh Portal Registration Online, Official Website, Helpline Number)

पंख पोर्टल क्या है?

यूपी पंख पोर्टल एक तरह का करियर गाइडेंस पोर्टल है जिसको 5 सितम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लांच किया गया था। वैसे इसका अन्य नाम उत्तर प्रदेश करियर पोर्टल (Uttar Pradesh Career Portal) है l लेकिन इसे लोकप्रिय भाषा में पंख पोर्टल कहा जा रहा है। इसके माध्यम से कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं अपने करियर के विषय में ऑनलाइन काउंसिलिंग कर सकते हैं, अर्थात पोर्टल पर मौजूद विशेषज्ञों से अपने करियर के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्र up pankh in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Pankh Portal Career का सीधा सा उद्देश्य ऐसे छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के संबंध में सही निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है जो छात्र-छात्राएं गलत सुझाव के कारन गलत करियर विकल्प चुनकर अपने विषयों का चुनाव कर लेते हैं। इस कारण उन्हें लम्बे समय तक बेरोजगारी की स्थिति से गुजरना पड़ता है। इस पोर्टल पर छात्रों को करियर से जुड़ी जानकारी, वोकेशनल कोर्स से जुड़ी जानकारी, कौशल से संबंधित जानकारी, छात्रवृत्ति और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी, आदि प्रदान की जाएगी। इसमें न केवल छात्रों के लिए यह सुविधाएँ हैं बल्कि शिक्षकों के लिए फेस ट्रेनिंग, करियर हब, दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन स्व-पुस्तक पाठ्यक्रम भी मौजूद है।

यदि आप भी UP Pankh Portal Careers (पंख पोर्टल डायरी) पर रजिस्ट्रेशन करके इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक। 

ये भी पढ़ें UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code प्राप्त करें, School Login, Data Entry

UP Pankh Portal 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम यूपी पंख पोर्टल 2024
पोर्टल का नामPankh Portal
किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार ने
वर्ष2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयमाध्यमिक शिक्षा विभाग
पोर्टल का उद्देश्यकक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करना।
लाभार्थीयूपी के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी छात्र
स्टेटसActive
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websiteuppankh.in
हेल्पलाइन नंबर +91-8882213831

नोट- इन सभी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग के साथ हर महीने 5000/- रूपए, आवेदन शुरू

UP Pankh Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. UP Pankh Portal पर छात्रों के लिए कैरियर संबंधी सभी जानकारी रियल टाइम में उपलब्ध होगी।
  2. इसके साथ ही छात्रवृत्ति, कौशल, परीक्षा, आज के ज़माने के वेहतर कोर्सेज, आदि की जानकारी मिलेगी। 
  3. इसमें छात्रों के लिए एक चैटबॉट है जिसमें  रियल-टाइम सपोर्ट, करियर, Club Activity Sheet पुस्तिकाएं, करियर संसाधन पुस्तक और मूल्यांकन उपकरण जैसी चीजें मौजूद हैं।
  4. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके छात्र घर बैठे करियर से जुड़े सवालों के जवाब ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  5. शिक्षकों के लिए फेस ट्रेनिंग, करियर हब, दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन स्व-पुस्तक पाठ्यक्रम मौजूद है।
  6. UP Pankh Portal की मदद से छात्र भविष्य में होने वाले भटकाव से बच सकेंगे और बेहतर भविष्य का चुनाव कर सकेंगे।
  7. माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

UP Pankh Portal के लिए पात्रता-

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. यूपी बोर्ड में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।
  3. सरकार द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

आवश्यक दस्तावेज़

  • छात्रों के पास छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड होना आवश्यक है।

यूपी पंख पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? / UP Pankh Portal Registration 2024

  • pankh portal registration करने के लिए नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर UP Pankh Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने UP Pankh Portal का होम पेज खुल जायेगा।
UP Pankh Portal
  • इस पेज पर आपको प्रवेश पर CLICK करना है।
  • CLICK करते ही एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहाँ आपसे छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड माँगा जायेगा।
UP Pankh Portal
  • आपको अपनी छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है। आईडी नंबर से संबंधी कोई भी प्रश्न हो तो टीचर से संपर्क करें। आपको अपनी छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड स्कूल से ही प्राप्त होगा।
  • अब लॉग इन करें पर CLICK कर दें।
  • Login करने के बाद ही करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • एक हिसाब से देखा जाये तो यह कोई रजिस्ट्रेशन न हो करके पोर्टल पर लॉग इन होना है। इसका अर्थ है की सभी छात्र छात्राएं पहले से ही रजिस्टर्ड है औरर यह काम सभी छात्रों के स्कूल द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें e-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

यूपी पंख पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें? / UP Pankh Portal Login

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर UP Pankh Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • आपके सामने UP Pankh Portal का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको प्रवेश पर CLICK करना है। CLICK करते ही आपके सामने एक लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन पर CLICK करें।
  • CLICK करने के बाद आप सफलतापूर्वक UP Pankh in 2024 Login हो जायेंगे।

UP Pankh Portal Official Website

UP Pankh Portal की ऑफिसियल वेबसाइट uppankh.in है।

ये भी पढ़ें चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

Pankh Portal App Download / पंख पोर्टल ऐप डाउनलोड

  • पंख पोर्टल ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Pankh Portal App के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जायेगा और ई Pankh ऐप दिखाई देगी।
  • आपको बस Install या Download पर CLICK करना है।
  • CLICK करते ही Pankh Poratl App आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
  • यब ऐप आप मोबाइल के साथ साथ अपने PC अर्थात कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें पीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

Important Link Section

UP Pankh Portal Official WebsiteCLICK HERE
UP Pankh Portal RegistrationCLICK HERE
Pankh Portal AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. यूपी पंख पोर्टल क्या है?

UP Pankh Portal एक तरह का करियर गाइडेंस पोर्टल है। इसके माध्यम से कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं अपने करियर के विषय में ऑनलाइन काउंसिलिंग कर सकते हैं, अर्थात पोर्टल पर मौजूद विशेषज्ञों से अपने करियर के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Q. पंख पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

वैसे तो कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के हर छात्र का स्कूल की तरफ से रजिस्ट्रेशन करा दिया जाता है लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ है तो आप अपने टीचर से कहें यह पंख पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। पूरी प्रक्रिया तथा आवश्यक लिंक आर्टिकल में दे दिए हैं।

Q. यूपी पंख कैसे डाउनलोड करें?

गूगल पर जाकर पंख पोर्टल मोबाइल ऐप लिख कर सर्च करें। फिर आपके सामने इसका डाउनलोड लिंक आ जायेगा। आपकी सुविधा के लिए हमने ऐप का डाउनलोड लिंक आर्टिकल में दे दिया है जिस पर CLICK करके आप बिना झंझट के ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

Q. यूपी पंख पोर्टल पर क्या-क्या मिलेगा?

UP Pankh Portal पर छात्रों को करियर से जुड़ी जानकारी, वोकेशनल कोर्स से जुड़ी जानकारी, कौशल से संबंधित जानकारी, छात्रवृत्ति और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी, आदि प्रदान की जाएगी। इसमें न केवल छात्रों के लिए यह सुविधाएँ हैं बल्कि शिक्षकों के लिए फेस ट्रेनिंग, करियर हब, दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन स्व-पुस्तक पाठ्यक्रम भी मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top