मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 | Mukhyamantri Rajshri Yojana:  सरकार बेटियों को देगी 50,000/- रुपए सहायता राशि

मुख्यमंत्री राजश्री योजना
1/5 - (1 vote)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म PDF, पात्रता, आवेदन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर।  Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi, Rajshree Yojana, Mukhyamantri Rajshri Yojana Kya Hai, Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online, Mukhyamantri Rajshri Yojana Form PDF, Mukhyamantri Rajshree Yojana, How to Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.

Mukhyamantri Rajshri Yojana: एक नजर में

आर्टिकल  का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन
योजना का नामMukhyamantri Rajshri Yojana 2024
किसने शुरू कीRajasthan Government
कब शुरू की गयी01 जून, 2016
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान।
योजना का उद्देश्यबालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना।
लाभार्थीराजस्थान की 12वीं तक की बालिकाएं।
आर्थिक सहायता 50,000 रूपए (6 असमान किस्तों में)
स्टेटसचालू है
आवेदन का तरीका(ऑफलाइन) Offline
ऑफिसियल Websitehttps://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261
हेल्पलाइन1800 180 6127

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : युवाओं को फ्री ट्रेंनिंग के साथ हर महीने मिलेंगे 5000/- रूपए, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

Rajshri Yojana राजस्थान की बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढाई तक 50,000/- रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान करती है।

यह 50000/- रुपए 6 अलग-अलग किस्तों में दिए जायेंगे, जैसे- जन्म के दौरान 2500/- रुपए , एक वर्ष की आयु में 2500/- रुपए , पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000/- रुपए , कक्षा 6 में प्रवेश के बाद 5000/- रुपए , 10वीं कक्षा में प्रवेश पर 11000/- रुपए और 12वीं पास करने के बाद 25000/- रुपए। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।

यदि आप mukhymantri rajshri yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो सभी जानकारियां नीचे दे दी गयीं है जैसे- आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक, पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज।

ये भी पढ़ेंMukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 | मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: मिलेगा 25 लाख तक का फ्री इलाज, आवेदन करें-

Mukhyamantri Rajshri Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इसका लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को दिया जायेगा।
  2. यह समस्त राशि 6 असमान किस्तों में बालिकाओं को प्रदान की जाएगी।
  3. यह योजना बेटियों को समाज में समान रूप से अधिकार दिलाने और लिंग भेद को खत्म करने में मदद करेगी।
  4. मुख्यमंत्री राजश्री योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
  5. प्रदान की जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता / Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility

  1. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक का जन्म 1 जून 2016 या फिर इसके पश्चात हुआ हो।
  3. बालिका का जन्म या तो राज्य के सरकारी अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में।
  4. यदि किसी बेटी को एक या दो क़िस्त मिल चुकी है और उसके बाद किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है तो अगर फिर से बेटी पैदा होती है तो उसे योजना का लाभ दिया जाएगा।
  5. बालिका की शिक्षा राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में होनी चाहिए। 
  6. पहली और दूसरी किस्त का लाभ उन्ही बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म संस्थागत प्रसव में हुआ है।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. माता-पिता का आधार कार्ड।
  2. बालिका का आधार कार्ड।
  3. माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
  4. यदि माता-पिता जीवित न हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
  5. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  6. मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
  7. ममता कार्ड।
  8. विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  9. दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  10. 12वीं की मार्कशीट।
  11. मोबाइल नंबर।
  12. ईमेल आईडी।
  13. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  14. बैंक खाता पासबुक

ये भी पढ़ें- बाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Rajshri Yojana में आवेदन कैसे करें? (How To Apply)

  • इस योजना के तहत अभी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सभी के लिए नहीं है इसीलिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल या JSY पंजीकृत चिकित्सा संस्थान से संपर्क करना होगा।
  • इसके अलावा आप तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • किसी एक से संपर्क करने के बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म  प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके जमा करना होगा।
  • आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सही पाए जाने पर आपको योजना में शामिल कर लाभ दिया जाएगा।

स्‍कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले में कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UP Bijli Sakhi Yojana 2024 | बिजली सखी योजना ऑनलाइन आवेदन, मिलेंगे 8000/- से 10000/- रुपए

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना
  • यहाँ आपको Govt, School/ Private School/ Incharge में से किसी एक का चयन करके Login ID, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद Login कर क्लिक करके Mukhyamantri Rajshri Yojana के लिए आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन केवल स्कूल जैसी कुछ अथॉरिटी ही कर पाएंगी।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Rajshri Yojana से सम्बंधित दिशानिर्देश-

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ANM/आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री या राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।
  • जन्म के समय में लाभार्थी बालिका को योजना के तहत एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा।
  • बालिका की आयु 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद टीकाकरण हेतु आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी बालिका के अभिभाववक के बैंक खाते में 2500 रुपए की राशि भेज दी जाएगी।
  • पहली और दूसरी क़िस्त का लाभ लेने के लिए बालिका के अभिभावक को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसका लाभ शुभ लक्ष्मी योजना के तहत प्रदान किया जायेगा।
  • दूसरी क़िस्त का लाभ लेने हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया ममता कार्ड या PCST ID अपलोड करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ दो संतानो से संबंधित घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

मिलने वाली वित्तीय सहायता: एक नजर में

सहायता राशि के चरणरुपए कब मिलेंगेकितने रुपए मिलेंगे
1संस्थागत प्रसव होने पर2,500/- रुपये।
2बालिका की 1 वर्ष आयु पूर्ण होने पर2,500/- रुपये।
3कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर4,000/- रुपये।
4कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5,000/- रुपये।
5कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर11,000/- रुपये।
6कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर25,000/- रुपये।

ये भी पढ़ें- प्रश्न बैंक पोर्टल | Prashn Bank Portal: देश का हर छात्र डाउनलोड कर सकेगा सभी क्लास के प्रश्न पत्र

Important Link Section

Mukhyamantri Rajshri Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Jan Soochna PortalCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें-

FAQs

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

यह राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की एक योजना है।

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना में पैसे कितनी किस्तों में मिलेंगे?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में 50000/- रुपए 6 किस्तों में दिए जा रहे हैं। जी जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई तक की प्रदान की जाएगी।

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

राजस्थान में

Q. Mukhyamantri Rajshri Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हेल्पलाइन नंबर 18001806127 हैं।

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

ई-मित्र ,अटल सेवा केन्द्रो के माध्यम से लाभार्थी बालिका का आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top