अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 | Abua Awas Yojana Jharkhand List Check Online: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर

Abua Awas Yojana Jharkhand List

अबुआ आवास योजना Online Apply, अबुआ आवास योजना झारखण्ड लिस्ट, अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024, अबुआ आवास योजना झारखंड लिस्ट pdf download, अबुआ आवास योजना ग्रामीण List, अधिकारिक वेबसाइट, अबुआ आवास योजना Status Check, आवेदन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर, Abua Awas Yojana in Hindi, aay.jharkhand.gov.in new list, Abua Awas Yojana List Jharkhand , abuwa awas list jharkhand 2024, Abua Awas Yojana List 2024 Jharkhand, aay jharkhand gov in list 2024, abua awas yojana list 2024 jharkhand pdf download, Abua Awas Yojana Status Check, Abua Awas Yojana Online Apply, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website.

अबुआ आवास योजना 2024: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Abua Awas Yojana Jharkhand List 2024
योजना का नामअबुआ आवास योजना
किसने शुरू कीझारखण्ड सरकार ने
कब शुरू की गयी2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयझारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग
योजना का उद्देश्यझारखण्ड के गरीब तथा बेघर परिवारों को जरूरी सुविधाओं से युक्त 3 कमरों वाला पक्का आवास उपलब्ध करना।
लाभार्थीझारखण्ड के गरीब, बेघर तथा ऐसे लोग जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है।
अबुआ आवास योजना झारखण्ड लिस्टआ गयी है। पूरी जानकारी नीचे दी है
स्टेटसलागू है
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://aay.jharkhand.gov.in/
हेल्पलाइनNA

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 / Abua Awas Yojana Jharkhand List 2024

झारखंड सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की थी जिसमे पात्र परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप भी झारखंड के निवासी है और अपने Abua Awas Yojana में आवेदन किया है तो आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की झारखंड सरकार ने Abua Awas Yojana List 2024 को जारी कर दिया है।  

अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने लैपटॉप या मोबाइल की सहायता से Abua Awas Yojana Jharkhand List 2024 में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको झारखंड सरकार द्वारा आपको 2 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे।  अबुआ आवास योजना के तहत 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है और एक लाख आवेदन डुप्लीकेट प्राप्त हुए हैं।

यदि आप भी Abua Awas Yojana Jharkhand List 2024 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे सभी तरह के लिंक दिए गए है। जहाँ से आप डायरेक्ट अपना नाम चेक कर पाएंगे। इसके अलावा योजना क्या है? लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी भी नीचे दी गयी है।

ये भी पढ़ें झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का लोन

नोट- आवेदन करने, लिस्ट में अपना नाम देखने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया है।

अबुआ आवास योजना 2024 क्या है?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा गरीब तथा बेघर परिवार को पक्का मकान दिलाने उद्देश्य से 15 अगस्त 2023 को अबुआ आवास योजना शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से झारखण्ड के सभी जाति वर्ग के ऐसे लोग जो गरीब है तथा जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है उनको पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो पीएम आवास योजना का लाभ किसी वजह से नहीं ले पाए हैं।

सरकार के द्वारा कहा गया है कि, इस योजना के अंतर्गत अगले 2 साल में तकरीबन 15000 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च किये जायेंगे। ताकि पीएम आवास योजना से वंचित रह गए लोगों को उनका आवास दिया जा सके। इस योजना के माध्यम से 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें Manki Munda Scholarship Yojana 2024: झारखण्ड की छात्राओं को मिलेगी 15000/- तथा 30000/- रुपए प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति

Abua Awas Yojana New Update-

अबुआ आवास योजना के सभी लाभार्थियों को अब स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण योजना से भी जोड़ा जाएगा। अर्थात अब सभी लाभार्थियों को तीन कमरों वाले पक्के मकान के साथ शौचालय निर्माण के लिए धनराशी भी दी जाएगी।

अबुआ आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  1. योजना के लिए सरकार के द्वारा अपनी निधि से तकरीबन ₹15,000 खर्च किए जाएंगे, ताकि बेघर लोगों को घर मिल सके।
  2. पीएम आवास योजना का लाभ बहुत से लोगों को नहीं मिल सका, इसलिए झारखंड सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए इस योजना को शुरू किया हुआ है।
  3. इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो पीएम आवास योजना का लाभ किसी वजह से नहीं ले पाए हैं।
  4. योजना के तहत मिल रही राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जायेगा।  
  5. अब सरकार ने Abua Awas Yojana Jharkhand List को भी जारी कर दिया है। जिसमे लाभार्थी अपना नाम देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम सूरज पोर्टल 2024 | बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को झारखण्ड का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  3. आवेदन करने वाले परिवार के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  4. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए और न ही कोई आयकर दाता हो।

अबुआ आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अबुआ आवास योजना झारखण्ड लिस्ट चेक करें /Abua Awas Yojana Jharkhand List Check Online-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Abua Awas Yojana Jharkhand List Check के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज आएगा।
Abua Awas Yojana Jharkhand List
  • इस पेज पर आपको Beneficiary Details For Verification के ऑप्शन पर CLICK करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से डिटेल भरने को आएगा।
Abua Awas Yojana Jharkhand List
  • इसमें अपने राज्य, जिला, ब्लाक और गांव का नाम का चयन करें।
  • अब स्कीम में अबुआ आवास योजना लिस्ट का चयन करें और Submit के ऑप्शन पर CLICK करें।
  • आपके सामने Abua Awas Yojana Jharkhand List 2024 आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करें?/ Jharkhand Abua Awas Yojana Apply Online

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Abua Awas Yojana Jharkhand apply online के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने योजना का pdf फॉर्म खुल जायेगा।
Abua Awas Yojana Jharkhand Form
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  • अब इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके अपने ब्लाक में जमा कर दें।
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- AICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये

अबुआ आवास योजना Form PDF / Abua Awas Yojana Form

नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Abua Awas Yojana Form PDF के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप आपके सामने योजना का pdf फॉर्म आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन फॉर्म के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल, whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है।

Abua Awas Yojana Official Website

अबुआ आवास योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट aay.jharkhand.gov.in है।

ये भी पढ़ें- बाल आधार कार्ड 2024 | बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं: Onilne Registration, Application Form

IMPORTANT LINK SECTION

PM Awas Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Abua Awas Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Abua Awas Yojana Jharkhand List CheckCLICK HERE
Abua Awas Yojana Jharkhand apply onlineCLICK HERE
Abua Awas Yojana Form PDFCLICK HERE
Abua Awas Yojana Jharkhand Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह  बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी

ये भी पढ़ें- बकरी पालन योजना 2024 | Bakri Palan Yojana UP: बकरी पालन कुल लागत का 50% सब्सिडी दे रही सरकार

ये भी पढ़ें- यूपी किसान पेंशन योजना: प्रदेश के किसानो को मिलेगी 3000/- रूपये की पेंशन

FAQs

Q. अबुआ आवास योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से झारखण्ड के ऐसे लोग जो गरीब है तथा जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है उनको पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q. Abua Awas Yojana Jharkhand List कैसे देखें?

Abua Awas Yojana Jharkhand List देखने के लिए आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए लिस्ट देखने का डायरेक्ट लिंक हमने आर्टिकल में दे दिया है।

Q. झारखण्ड अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करें?

इसमें आप ऑनलाइन माध्यम से पीडीऍफ़ डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है। पदग का डाउनलोड लिंक mportant Link Section में दिया है।

Q. अबुआ आवास योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा?

इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो झारखण्ड के निवासी हैं तथा जिनको पीएम आवास योजना का लाभ किसी वजह से नहीं मिल सका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top