इस पेज पर:- मध्य प्रदेश राशन कार्ड डिटेल 2024, AePDS एमपी, AePDS MP RC विवरण, aepds mp तारीख वार लेनदेन, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (AePDS MP, epos mp, AePDS MP Details, AePDS Madhya Pradesh, rc details aepds mp, AePDS Madhya Pradesh RC Details, AePDS MP Detailed Transaction, AePDS MP Detailed Allotment, AePDS MP KYC, AePDS MP Date Wise Transaction, AePDS MP Allotment, AePDS Madhya Pradesh Ration Card, AePDS MP Login, AePDS mp gov in rc details, Required Documents, Official Website, epos mp gov in, Helpline Number
AePDS MP | AePDS Madhya Pradesh 2024: एक नजर में
आर्टिकल का नाम | AePDS MP Date Wise Transaction |
पोर्टल का नाम | AePDS Madhya Pradesh |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार ने |
वर्ष | 2024 |
सम्बंधित विभाग/मंत्रालय | Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department |
पोर्टल का उद्देश्य | MP में लोगों को राशन कार्ड तथा राशन की दुकानों से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पहुचना। |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के सभी नागरिक |
स्टेटस | Active |
कुल दुकाने | 6070 |
Portability card | 562905 |
PMGKAY कार्ड | 4459060 |
Total Ration card | 11898944 |
ऑफिसियल Website | epos.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | NA |
ये भी पढ़ें– अग्रदूत पोर्टल | MP AgrDoot Portal 2024: सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर
AePDS MP क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड तथा उससे संबंधित अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए AePDS MP Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी लोग राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना, नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना, राशन कार्ड में नई यूनिट को शामिल करवाना, तथा फेयर प्राइस शॉप से संबंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करना, स्टॉक विवरण को देखना आदि।
AePDS MP की Full Form- Aadhar Enabled Public Distribution System अर्थात आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली है। आमतौर पर राशन कार्ड से संबंधित किसी काम के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन एमपी के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी AePDS MP Portal के लांच होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी साथ में पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
यदि आप भी AePDS Madhya Pradesh Portal 2024 से इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- लॉग इन कैसे करें? राशन कार्ड डिटेल कैसे देखें?, आधिकारिक वेबसाइट,आदि।
अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।
ये भी पढ़ें– ई-उपार्जन पोर्टल 2024 | MP e Uparjan Portal: किसान पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग 2024-25, स्टेटस चेक
ePOS MP क्या है?
ePOS की फुल फॉर्म Electronic Point Of Sale (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल) है। यह एक तरह की मशीन है जिसे मध्य प्रदेश की सभी राशन कार्ड वितरण दुकानों पर उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी, जिससे डीलर और सभी राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
ये भी पढ़ें– मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2024 | Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana: ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ व पात्रता
AePDS MP Portal के लाभ तथा विशेषताएं
- यह पोर्टल मध्य प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगी।
- कोई भी राशन कार्ड धारक या आवेदक राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है।
- आवेदन करने के साथ-साथ राशन कार्ड, कोटा की दुकान से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी।
- नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें– MP Jeevan Shakti Yojana 2024 | मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: महिलाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे करना होगा आवेदन
AePDS MP Portal पर मिलने वाली सुविधाएं?
- राशन कार्ड ट्रांसफर (Ration Card Transfer)
- आवंटन विवरण (Allotment Details)
- राशन कार्ड की जानकारी (RS Details)
- डिटेल लेनदेन की जानकारी (Detail Transaction)
- राशन की दुकानों का स्टेटस (FPS Status)
- गरीब कल्याण योजना की वितरण डिटेल (PMGKY)
- स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
- एफपीएस ट्रांजेक्शन (FPS Transaction)
- यूआईडी सीडिंग अब्सट्रेक्ट (UID Seeding Abstract)
- नॉमिनी कार्ड अब्सट्रेक्ट (Nominee Card Abstract)
- लाभार्थी वेरिफिकेशन (Beneficiary Verification)
- प्रतिशत डिस्ट्रीब्यूशन स्टेटस (Percentage Distribution Status)
AePDS Madhya Pradesh Login करने की प्रक्रिया /AePDS MP Login
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS MP Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अगले पेज पर आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद नीचे दिए गए Login पर CLICK करना होगा।
- इस तरह से आप epos mp gov in login कर सकते हैं।
राशन कार्ड का विवरण कैसे चेक करें? / Ration Card Details MP
- MP AePDS RC Details चेक करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर RC Details AePDS MP के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब अगले पेज पर आपको उस महीने और वर्ष का चयन करना है जिस महीने की राशन कार्ड डिटेल्स आप देखना चाहते हैं।
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर को दर्ज करके Submit पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर संबंधित महीने की राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी।
- इस तरह आप AePDS Madhya Pradesh RC Details देख पाएंगे।
गरीब कल्याण अन्य योजना के वितरण की जानकारी देखने की प्रक्रिया-
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh PMGKY Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब इस पेज पर आपको संबंधित महीने तथा वर्ष का चयन करना है।
- इसके बाद सबमिट पर CLICK करते ही उसे महीने की सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी।
- आपका संबंध जिस जिले से है उस पर CLICK कर दें।
- इसके बाद सभी पंचायत ऑफिस की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में से अपने पंचायत ऑफिस पर CLICK करें।
- इस तरह आप अपने क्षेत्र में गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत वितरण की पूरी जानकारी देख सकते हैं ।
ये भी पढ़ें– Gaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप
विस्तृत लेनदेन की जानकारी कैसे लें? / MP AePDS Detailed Transection
- लेनदेन या भुगतान या ट्रांजैक्शन की विस्तृत रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS MP Detailed Transection के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- इस पेज पर आपको दिनांक का चयन करना होगा।
- इसके बाद Submit पर CLICK करते ही सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से अपने जिले पर CLICK करके आगे बढ़े।
- इसके बाद नगर निगम या पंचायत ऑफिस पर CLICK कर दें।
- CLICK करने के बाद सभी डीलर के नाम तथा उससे संबंधित लेनदेन का विवरण, कार्ड की संख्या, FPS आदि की जानकारी आ जाएगी।
- यहां डीलर के बराबर में दिए गए FPS नंबर पर CLICK करके अपने राशन कार्ड की जानकारी ले सकते हैं।
- इसी सेगमेंट में आपको AePDS Date Wise Transactions, AePDS Shop Wise Transaction आदि की जानकारी मिल जाएगी।
स्टॉक रजिस्टर देखने की प्रक्रिया / AePDS MP Stock Register
- AePDS Madhya Pradesh Stock Register देखने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर MP AePDS Stock Register के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- इसके बाद महीने तथा वर्ष का चयन करके FPS Number को दर्ज करें और Submit पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर AePDS MP Stock Details आ जाएगी जहाँ आप राशन कार्ड वितरण केंद्र पर उपलब्ध सभी राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं।
FPS स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें / AePDS MP FPS Status
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh FPS Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- इसके बाद अपनी फब आईडी दर्ज करें और Submit पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही MP AePDS FPS Status आ जाएगा।
वितरण की स्थिति कैसे देखें? / AePDS MP Distribution Status
- AePDS Madhya Pradesh Distribution Status देखने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh Distribution Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर चालू महीने का वितरण स्टेटस FPS नंबर के साथ आ जाएगा।
- इस पेज पर आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी नंबर पर CLICK करके उस जिले से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं।
FPS ट्रांजैक्शन देखने की प्रक्रिया / AePDS MP FPS Transection
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh FPS Transection के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- इसके बाद एफसी आईडी को दर्ज करके Submit पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर FPS ट्रांजैक्शन का स्टेटस आ जाएगा।
राशन की दुकान के अनुसार स्टॉक की स्थिति कैसे देखें? / AePDS Madhya Pradesh Stock Report
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh Shop Wise Stock Report के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपको वितरण के महीने तथा वर्ष का चयन करना होगा।
- इसके बाद एलोकेशन टाइप तथा एफसी कोड दर्ज करें और Submit पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही दुकान से संबंधित स्टॉक की जानकारी आ जाएगी।
ये भी पढ़ें– AICTE Scholarship yojana 2024: BBA, BCA, BMS की छात्राओं को मिलेंगे 25000/- रूपये
राशन कार्ड की डोर स्टेप डिलीवरी का स्टेटस कैसे देखें?
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब मेनू में Doorsteps Delivery पर CLICK करके Status पर CLICK कर दें।
- अगले पेज पर आपको महीने तथा वर्ष का चयन करके Submit पर CLICK करना है।
- इसके बाद सभी जिलों में बांटे गए राशन कार्ड तथा दुकानों की संख्या आ जाएगी। आपको अपने संबंधित जिले पर CLICK करना है।
- इसके बाद जनपद पंचायत पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही नीचे की तरफ दुकान का नंबर तथा उस दुकान से बांटे गए सभी राशन कार्डों की संख्या आ जाएगी।
राशन कार्ड दुकानदारों का पूरा विवरण कैसे देखें?
- नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में जाकर AePDS Madhya Pradesh FPS Details के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
- अब आपको सभी जिलों की एक लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से अपने जिले पर CLICK कर दें।
- अब जनपद पंचायत या नगर परिषद की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से अपने संबंधित लिंक पर CLICK करें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर दुकान का नंबर, राशन वितरण दुकानदार का नाम, कुल राशन कार्ड की संख्या, तथा मोबाइल नंबर सभी जानकारी आ जाएगी ।
ये भी पढ़ें– LPG Subsidy Check by Mobile Number 2024 : घर बैठे मोबाइल से चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा मिला या नहीं?
AePDS Madhya Pradesh App Download
सरकार की तरफ से MP के लिए कोई मोबाइल ऐप जारी नहीं की गयी है।
IMPORTANT LINK SECTION
AePDS Madhya Pradesh Official Website | CLICK HERE |
AePDS MP Login | CLICK HERE |
RC Details AePDS MP | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh PMGKY Status | CLICK HERE |
AePDS MP Detailed Transection | CLICK HERE |
MP AePDS Stock Register | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh FPS Status | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh Distribution Status | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh FPS Transection | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh Shop Wise Stock Report | CLICK HERE |
AePDS MP Sales Register | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh FPS Details | CLICK HERE |
AePDS Madhya Pradesh App | NA |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
AePDS MP Helpline
- Toll-free number:- 1800-3456-194
- Helpline number:- 1967 FAQs
FAQs
Q. AePDS Madhya Pradesh क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड तथा उससे संबंधित अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए AePDS MP Portal की शुरुआत की है।
Q. AePDS MP की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
AePDS Madhya Pradesh के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://epos.mp.gov.in/ है।
Q. मध्य प्रदेश में राशन कार्ड की डिटेल कैसे देखें?
MP Ration card Detals देखने के लिए आपको epos mp की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर RC Details पर क्लिक करना है। अब अपने राशन कार्ड का नंबर दर्ज करके आप पूरी जानकारी देख सकते हैं।
Q. AePDS Madhya Pradesh Portal पर कौन-कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध है?
इस पोर्टल पर आप अपने राशन कार्ड की जानकारी लेने के साथ साथ स्टॉक रजिस्टर, भुगतान विवरण, राशन दुकानों की जानकारी आदि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
Q. MP AePDS पोर्टल पर स्टॉक की जानकारी कैसे लें?
इस पोर्टल पर जाकर आपको Stock Register पर क्लिक करके सभी जानकारी मिल जाएगी। स्टॉक रजिस्टर का दुकानवार विवरण देखने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दे दी है।