MP Jeevan Shakti Yojana 2024 | मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: महिलाओं को मिलेगा रोजगार, ऐसे करना होगा आवेदन

MP Jeevan Shakti Yojana

MP Jeevan Shakti Yojana 2024: यदि आप मध्यप्रदेश राज्य की शहरी क्षेत्र में निवास करने वाली बेरोजगार महिला हैं, तो MP जीवन शक्ति योजना आपके लिए एक बहुत बड़ा अवसर साबित हो सकती है, जिसमें महिलाओं को खुद का बिज़नेस शुरू करने का मौका दिया जा रहा है। इस योजना के लाभ जानने तथा आवेदन करने के लिए नीचे पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

MP Jeevan Shakti Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम MP Jeevan Shakti Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश सरकार ने
योजना की शुरुआत2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयउद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग।
योजना का उद्देश्यशहरी क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं को मास्क बनाने के उद्योग से जोड़ना।
लाभार्थीमध्य प्रदेश की सभी बेरोजगार महिलाएं।
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
Official Websitemaskupmp.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755 2700800

ये भी पढ़ेंCM Seekho Kamao Yojana Registration | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: ट्रेंनिंग के साथ मिलेंगे 8 से 10 हज़ार रूपये प्रति माह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने शहर की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की सभी बेरोजगार महिलाओं को मास्क बनाने से संबंधित रोजगार प्रदान किया जाएगा। जिसमें महिलाएं सूती कपड़े के मास्क बनाकर सीधा सरकार को बेंच पाएंगी। सरकार द्वारा प्रत्येक मॉस्क को 11/- रूपए की दर से खरीदा जायेगा। इस प्रकार मास्क का व्यवसाय शुरू करके महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।

MP Jeevan Shakti Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उद्यमी बनाकर प्रदेश में बेरोजगारी की दर को कम करना है। यह हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के निम्न आय वर्ग के लोगों के रोजगार छिन गए थे। जिस कारण से उनको अभी तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार का प्लान है की मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के माध्यम से महिलाओं में उद्यमिता का विकास किया जाए, ताकि वह एक बिजनेस से अनेक बिजनेस को बनाने की क्षमता विकसित कर सकें।

यदि आप भी MP Jeevan Shakti Yojana 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.in को जरूर Subscribe करें।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंMP Vimarsh Portal 2024: मध्य प्रदेश 9th से लेकर 12th के छात्रों के लिए विमर्श पोर्टल शुरू, डोउनलोड करें रिजल्ट और प्रश्न बैंक

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के लाभ /Benifits

  1. इस योजना में महिलाओं को सूती कपड़े के मास्क बनाने से संबंधित बिजनेस से जोड़ा जाएगा।
  2. महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए इस मास्क को 11/- रुपए प्रति मास्क की दर से सीधा सरकार को बेच सकेंगी।
  3. सरकार इस धनराशि को महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजेगी।
  4. MP Jeevan Shakti Yojana शहरी बेरोजगारी को कम करने में मदद करेगी।
  5. सूती कपड़ों से बने इन मास्क के प्रयोग से संचारी रोगों तथा कोरोनावायरस से जैसे इन्फेक्शन को फैलने से रोका जा सकेगा।
  6. यह योजना महिलाओं को उद्यमी बनाकर उनका सशक्तिकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  7. महिलाओं में उद्यमिता का विकास परिवार के विकास को बढ़ावा देगा ।

ये भी पढ़ेंLadli Laxmi Yojana Certificate Download करें, लिस्ट में अपना नाम देखें : पात्र बेटियों को मिलेंगे 1 लाख 43 हज़ार रूपये

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के लिए पात्रता /Eligibility

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए केवल महिलाएं ही पात्र हैं।
  2. आवेदक महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  3. महिलाओं के पास सिलाई मशीन होना अनिवार्य है।
  4. केवल शहरी क्षेत्र की महिलाएं ही योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
  5. महिलाओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है ।

ये भी पढ़ेंई-उपार्जन पोर्टल 2024 | MP e Uparjan Portal: किसान पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग, स्टेटस चेक

MP Jeevan Shakti Yojana Documents-

  1. आधार कार्ड या पहचान पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ेंGaon Ki Beti Yojana 2024 (गाँव की बेटी योजना) : एमपी सरकार छात्राओं को दे रही 15000/- रुपए की स्कालरशिप

एमपी जीवन शक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें? /MP Jeevan Shakti Yojana Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर MP Jeevan Shakti Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा।
  • इस पेज पर महिला उद्यमी पंजीयन करें के विकल्प पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके सामने जीवन शक्ति योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP Verification करना होगा।
  • OTP के Verify होने के बाद आधार संख्या तथा अन्य पर्सनल जानकारी को दर्ज करें, जैसे- आपका नाम, पिता या पति का नाम, पता, आदि।
  • यहीं पर आपको अपने मास्क बनाने की क्षमता को भी बताना होगा। अर्थात आप एक महीने में कितने मास्क बना सकती हैं।
  • इसके बाद बैंक से संबंधित जानकारी को दर्ज करके दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में Submit पर CLICK कर दें।
  • यहां पर आपको सत्यापन के लिए दी गई जानकारी पर I Accept पर CLICK करके Submit कर देना है।
  • इस तरह आप मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
  • आवेदन के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आपके Login करना है ।

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

MP Jivan Shakti Yojana में लॉग इन कैसे करें?

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर MP Jeevan Shakti Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब होम पेज पर Login का लिंक दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और Login पर CLICK कर दें ।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

MP Jeevan Shakti Yojana में काम मिलने तथा रुपयों के भुगतान की प्रक्रिया-

जब आपको इस योजना के लिए चुन लिया जाएगा तब काम की शुरुआत में लगभग 200 मास्क बनाने का आर्डर दिया जाएगा। इन मास्क को बनाकर संबंधित महिला को अपने नगरीय क्षेत्र (नगर निकाय) में नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा। आपके नगरीय क्षेत्र का यही नोडल अधिकारी मास्क को खरीद कर आपके बैंक खाते में पैसों को भेज देगा।

ये भी पढ़ेंSBI Stree Shakti Yojana 2024 | स्त्री शक्ति योजना: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है बिना गारंटी के 25 लाख का लोन

नोडल अधिकारियों की सूची कैसे देखें?

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर MP Jeevan Shakti Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • होम पेज पर नोडल अधिकारियों की सूची नाम से एक लिंक मिल जाएगा, जिस पर CLICK कर दें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां जिला नोडल अधिकारी तथा नगर निकाय बार नामित अधिकारी का विकल्प दिया होगा।
  • आप जिस अधिकारी की लिस्ट देखना चाहते हैं उस विकल्प पर CLICK करके आगे बढ़े।
  • आगे आपको अपने जिले या नगर निकाय का चयन करना होगा और अधिकारियों की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in

संबंधित संस्थाओं तथा स्वयंसेवी व्यक्तियों की सूची देखने की प्रक्रिया-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर MP Jeevan Shakti Yojana Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब होम पेज पर स्वयं सेवी व्यक्तियों या संस्थाओं की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर इन संस्थाओं और व्यक्तियों की लिस्ट आ जाएगी।

ये भी पढ़ेंLPG Subsidy Check by Mobile Number: घर बैठे मोबाइल से चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा मिला या नहीं?

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया-

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर डैशबोर्ड के लिंक पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर योजना का डैशबोर्ड आ जाएगा।
  • यहाँ से आप अपनी जिला तथा नगरीय क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंबाल आधार कार्ड 2024 | Baal Aadhar Card Online Registration, Application Form

MP Jeevan Shakti Yojana Helpline Number-

यदि आपको मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना से संबंधित कोई अन्य जानकारी लेनी हो या आवेदन करने में कोई कठिनाई हो रही हो तो आप हेल्पलाइन नंबर 075527 00800 पर कॉल कर सकते हैं।

MP Jeevan Shakti Yojana Official Website

एमपी मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in है।

ये भी पढ़ेंसेवा मित्र पोर्टल 2024 | Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: घर बैठे बुक करें मैकेनिक से लेकर मिस्त्री तक की सेवाएँ

IMPORTANT LINK SECTION

MP Jeevan Shakti Yojana Official Website
CLICK HERE
MP Jeevan Shakti Yojana Mobile App NA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

यहाँ आपने जाना – एमपी जीवन शक्ति योजना 2024, जीवन शक्ति योजना, जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश, आवेदन कैसे करें?  योजना के लाभ, हेल्पलाइन नंबर (MP Jeevan Shakti Yojana 2024, Jeevan Shakti Yojana, MP Jivan Shakti Yojana, Jeevan Shakti Yojana Madhya Pradesh, Online Registration Form, Online Apply, Yojana, Benefits, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

FAQs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top