Bihar Hari Khad Yojana 2024 | बिहार हरी खाद योजना: मूंग और ढेंचा की खेती पर मिल रही है 90% तक सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

Bihar Hari Khad Yojana
5/5 - (1 vote)

बिहार हरी खाद योजना, हरी खाद योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ,Form PDF, आवेदन कैसे करें?, लाभार्थी , हेल्पलाइन नंबर (Bihar Hari Khad Yojana 2024, Hari Khad Yojana, Online Apply, Yojana Benefits, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)

बिहार हरी खाद योजना: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Bihar Hari Khad Yojana 2024
योजना का नामहरी खाद योजना
किसने शुरू कीबिहार सरकार ने
शुरू कब की गयी2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयबिहार राज्य बीज निगम
योजना का उद्देश्यमूंग और ढैंचा की खेती कर मिट्टी में जीवाश्म और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा को बढ़ाना तथा जैविक खेती को बढ़ावा देना।
लाभार्थीबिहार के किसान
स्टेटसActive 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitebrbn.bihar.gov.in
हेल्पलाइन+0612-2547066 |  brbn.bih.mail@gmail.com

ये भी पढ़ें बिहार मधुमक्खी पालन सब्सिडी योजना 2024: यह  बिजनेस शुरू करने पर सरकार देगी 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां से करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार हरी खाद योजना क्या है?

बिहार हरी खाद योजना, बिहार में मूंग और ढैंचा जैसी हरी खाद वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से बिहार के किसानों को 80% से 90% की सब्सिडी के साथ मूंग और ढैंचा के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। अर्थात किसान बीज खरीदने के लिए जितने रुपए खर्च करेंगे उसका 80 से 90 फ़ीसदी सरकार अनुदान के रूप में देगी। वैसे यह योजना कोई नई योजना नहीं है इसे पहले भी लागू किया जा चुका है। लेकिन बीज वितरण के लिए अनुदान राशि नहीं मिल पाने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब राज्य सरकार ने राज्य बीज निगम की सहायता से इसे फिर से शुरू किया है।

Bihar Hari Khad Yojana का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा राज्य में मूंग और ढैंचा की खेती से खेत की मिट्टी में जीवाश्म और कार्बनिक पदार्थों की मात्रा को बढ़ाना है। इसमें किसान प्रति हेक्टेयर जमीन के लिए अधिकतम 20 किलोग्राम बीज प्राप्त कर सकते हैं। वैसे इसके लिए 12 मई तक आवेदन मांगे गए हैं लेकिन मांग को देखते हुए इस तिथि को बढ़ाया जा सकता है।

यदि आप भी Bihar Hari Khad Yojana में आवेदन करके योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज। 

नोट- आवेदन करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है

ये भी पढ़ें Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 | बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना : कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% तक की छूट

Bihar Hari Khad Yojana के लाभ / Benifits

  1. इस योजना के माध्यम से किसान उत्तर के पौधों की कटाई करके अपनी जमीन के लिए हरी खाद का उपयोग कर सकते हैं।
  2. Bihar Hari Khad Yojana मूंग की खेती के लिए 80% सब्सिडी जबकि ढैंचाकी खेती के लिए 90% सब्सिडी का प्रावधान करती है।
  3. इस योजना में बीज की होम डिलीवरी की भी सुविधा मिलती है लेकिन इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।
  4. जो किसान आवेदन करेंगे उनमें से पात्र किसानों को जल्द ही बीज का वितरण किया जाएगा।
  5. Bihar Hari Khad Yojana छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देगी।
  6. ढैंचा की कटाई करने के बाद खेत में नाइट्रोजन, पोटास, कैल्शियम, मैग्नीशियम दवा जस्ता जैसे कई पोषक तत्व जमीन को मिलते हैं।
  7. इसके अलावा दाल को बेचकर किसान अतिरिक्त आय उत्पन्न कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें बिहार लघु उद्यमी योजना | Bihar Laghu Udyami Yojana: बिहार के हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, यहाँ से करें आवेदन

Bihar Hari Khad Yojana के लिए पात्रता/ Eligibility

  1. आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  3. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Bihar Hari Khad Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. किसान पंजीकरण संख्या
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो

ये भी पढ़ें e-Samridhi Portal | ई-समृद्धि पोर्टल: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

बिहार हरी खाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Apply Online

  • नीचे दिए गए Important Link Section में Bihar Hari Khad Yojana Apply Online के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने बिहार हरी खाद योजना का कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा।  
Bihar Hari Khad Yojana
  • इस पेज पर आपको किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करके Search पर CLICK करना होगा।
  • CLICK करने के बाद नए पेज पर आपको आवेदन करें पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने हरी खाद योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को ध्यान से भरें और मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अंत में SUBMIT के बटन पर CLICK करके आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस तरह आप Bihar Hari Khad Yojana में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

आवेदन की स्थिति कैसे देखें? / Application Status

  • नीचे दिए गए Important Link Section में Bihar Hari Khad Yojana Status के सामने दिए गए CLICK HERE पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति चेक करने से संबंधित एक पेज खुल जाएगा।
Bihar Hari Khad Yojana
  • इस पेज पर आपको अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है और Search पर CLICK करना है।
  • CLICK करते ही आपके समक्ष Bihar Hari Khad Yojana में आपके आवेदन की पूरी जानकारी आ जाएगी।

ये भी पढ़ें चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

Bihar Hari Khad Yojana Form PDF-

इस योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है इसके लिए आप इसमें कोई अलग से पीडीएफ़ डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिया है इसीलिए आप वेबसाइट पर जाकर ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन को पूरा करें सभी आवश्यक लिंक नीचे Important Link Section में दे दिए गए है।

ये भी पढ़ें LPG Subsidy Check by Mobile Number: घर बैठे मोबाइल से चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा मिला या नहीं?

Important Link Section

Bihar Hari Khad Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana StatusCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana Yojana Mobile AppNA
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. बिहार हरी खाद योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से बिहार के किसानों को 80% से 90% की सब्सिडी के साथ मूंग और ढैंचा के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। अर्थात किसान बीज खरीदने के लिए जितने रुपए खर्च करेंगे उसका 80 से 90 फ़ीसदी सरकार अनुदान के रूप में देगी।

Q. बिहार हरी खाद योजना 2024 में किसानों को क्या लाभ मिलता हैं?

Bihar Hari Khad Yojana 2024 में किसानों को मूंग और ढैंचा जैसी हरी खाद वाली फसलों के लिए 80% से 90% की सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा। इसके इलावा, यह योजना बीजों के लिए होम डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है।

Q. बिहार हरि खाद योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना में बिहार के सभी किसान पात्र होंगे।

Q. बिहार हरी खाद योजना का आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए Direct लिंक तथा आवेदन प्रक्रिया आर्टिकल में दे दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top