Sukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office
5/5 - (1 vote)

सुकन्या समृद्धि योजना 2024, सुकन्या समृद्धि खाता, सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2024, सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट, सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस फॉर्म, लाभार्थी सूची, पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना, हेल्पलाइन नंबर (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Post Office Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana Post Office, Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Form, Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Calculator, Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Interest rate, Benefits, Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office 2024: Overview

आर्टिकल का नाम Sukanya Samriddhi Yojana Post Office
योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
किसने शुरू की केंद्र सरकार ने
योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय , वित्त मंत्रालय
योजना का उद्देश्यबेटियों की शिक्षा और शादी के लिए धनराशि एकत्र करना
लाभार्थी0 से 10 वर्ष उम्र तक की बेटियाँ
योजना का प्रकारयह एक बचत योजना है।
खाता कहाँ खुलेगाडाक घर (Post Office) एवं अधिकृत बैंक शाखा 
निवेश की अवधिखाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष की अवधि तक निवेश कर सकते हैं।
न्यूनतम निवेश राशि  250/- रुपए प्रतिवर्ष
अधिकतम निवेश राशि  1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष
ब्याज दर 8.2℅ प्रति वर्ष ( वित्तीय वर्ष 202324)
योजना की अवधि  21 वर्ष 
रिटर्न कितना मिलेगान्यूनतम 11000/- रुपए और  अधिकतम 70/- लाख रुपए मिल सकता है ।
स्टेटसActive (लागू है)
आवेदन का तरीकाऑफलाइन (Offline)
Official Websitewww.nsiindia.gov.in
हेल्पलाइन नंबरNA

ये भी पढ़ेंNPS वात्सल्य योजना 2024 | NPS Vatsalya Yojana: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को 2015 में शुरू किया था ।  इस योजना के तहत माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की  बच्चियों के नाम पर डाक घर (Post Office) या किसी अधिकृत बैंक में  1000/- रूपए से सुकन्या समृद्धि योजना खाता (SSY Account) खुलवा सकते हैं। जिसमें खाता खुलने की तारीख से लेकर  15 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य है। योजना की परिपक्वता अवधि 21 साल की होती है l 21 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद आपके द्वारा किये गए निवेश के आधार पर आपको एक मुस्त राशि प्राप्त होगी जिसे योजना के अंत में एक साथ निकाला जा सकता है। कितने रूपए जमा करने पर कितना लाभ मिलेगा इसका विवरण नीचे अलग हैडिंग में दिया है।

Sukanya Samriddhi Yojana में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250/- रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य  भारत के गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बच्चियों  के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करते हुए  उनकी शिक्षा और विवाह के लिए धनराशि एकत्र करना है । सुकन्या समृद्धि योजना लंबी अवधि तक चलने वाली एक छोटी बचत योजना है ।

यदि आप भी  Sukanya Samriddhi Yojana Post Office 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी गयी हैं जैसे- आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले लेने के लिए Yojanasaar.In को जरूर Subscribe करें।

ये भी पढ़ेंTAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

सुकन्या समृद्धि योजना  के लाभ / Benefits:

  1. सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में किए गए निवेश पर सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8.2℅  की उच्च  दर से ब्याज दिया जा रहा है।
  2. यह योजना गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है।
  3. Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के अंतर्गत परिवार की केवल दो बेटियों को इसका लाभ मिल सकता है।
  4. कानूनी रूप से गोद ली हुई बच्ची को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  5. इसमें मिलने वाली राशि पर आयकर से छूट दी जा रही है। जिससे निवेशकों को बचत के साथ ही टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  6. इस योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार अपनी वार्षिक जमा कर सकता है| इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250/- रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किया जा सकते हैं।
  7. बालिका की उम्र 18 साल की हो जाने या 10वीं कक्षा पास करने के बाद भी खाते से कुछ राशि निकाली जा सकती है लेकिन यह राशि एक साल में केवल एक बार ही निकल जा सकती है।
  8. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में या एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office पात्रता

  1. बच्चियों के माता-पिता एवं अभिभावक को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए ।
  2. बेटियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  3. एक बालिका के नाम से केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Education Loan yojana 2024: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

 Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Documents Required

  1. बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
  2. बच्ची एवं अभिभावकों का आधार कार्ड
  3. जुड़वा या एक साथ तीन बच्चियों के जन्म होने की दशा में अभिभावक का एफिडेविट
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बच्ची तथा के मातापिता के पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर
  8. पोस्ट ऑफिस या बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले अन्य सभी दस्तावेज

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana 2024:बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply

  • Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के तहत खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक से योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें, जैसे – बच्ची का नाम, माता-पिता या अभिभावक के नाम, उम्र, पता, आदि ।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटों कॉपी को भी संलग्न करना होगा
  • आवेदन फार्म के साथ दस्तावेज सलग्न करने के बाद आवेदन फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करना होगा जहां से आपने फार्म लिया था।
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक कर्मचारी  के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की सत्यता की जांच की जाएगी।
  • आवेदन पत्र सही पाए जाने पर Sukanya Samriddhi Yojana Account खोल दिया जाएगा। इस अकाउंट में 1000/- रूपए आपको तुरंत जमा करने होंगे।
  • इस प्रकार Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के तहत अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और अब आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

SSY October Update / सुकन्या समृद्धि योजना पर नया अपडेट

  • सरकार ने कुछ नए नियम बनाये हैं जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए हैं। यह नियम ऐसे सुकन्या अकाउंट पर लागू होगा, जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं।
  • नए नियम के अनुसार, अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा न होने पर खता बंद किया जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office PDF

  • आवेदन फार्म  डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION में   Sukanya Samriddhi Yojana Form PDF के सामने वाले लिंक पर CLICK कर फॉर्म download कर सकते हैं।
  • यह फॉर्म  RBI, अधिकृत बैंकों व पोर्टलों की Official  Website पर भी उपलब्ध है जिन पर Visit कर  online form Download कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप हमारे Telegram Channel से भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

Sukanya Samriddhi Yojana Online

इस योजना में इन्लिने आवेदन नहीं किया जा सकता लेकिन ऑनलाइन माध्यम से PDF Form को डाउनलोड किया जा सकता हैं। Sukanya Samriddhi Yojana Form को डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत परिवार की केवल दो बेटियों को ही लाभ मिलने की बात की गई है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में  दो से अधिक बेटियों को भी इसका लाभ मिल सकता है जैसे-

  • यदि परिवार में पहले से एक बेटी है और उसके बाद जुडवां या अधिक बेटियों का जन्म एक साथ होता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  •  यदि परिवार में पहले से दो या जुड़वां बेटियां हैं तो बाद में जन्म  लेने वाली बच्ची को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ेंe Samridhi Portal Registration: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

Sukanya Samriddhi Yojana Official Website

इसके लिए अलग से कोई वेबसाइट लांच नहीं की गयी है हालाँकि आप www.nsiindia.gov.in के माध्यम से इस योजना तक पहुच सकते हैं। Post Office Sukanya Samriddhi Yojana तक Direct पहुँच के लिए नीचे IMPORTANT LINK SECTION में जाएँ।

ये भी पढ़ें Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Online Apply, Form PDF: महिलाओं को हर महीने 1000/- रूपए की धनराशी

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

PERIODRATE OF INTEREST (%)
03.12.2014 से 31.03.20159.1
01.04.2015 से 31.03.20169.2
01.04.2016 से 30.09.20168.6
01.10.2016 से 31.03.20178.5
01.04.2017 से 30.06.20178.4
01.07.2017 से 31.12.20178.3
01.01.2018 से 30.09.20188.1
01.10.2018 से 30.06.20198.5
01.07.2019 से 31.03.20208.4
01.04.2020 से 31.03.20237.6
01.04.2023 से 31.12.20238.0
01.01.2024 से 30.09.20248.2

ये भी पढ़ेंपीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

IMPORTANT LINK SECTION

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Official WebsiteCLICK HERE
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Apply OnlineUPDATE SOON
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office Form PDFCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs

Q. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता कहां खुला सकते हैं?

सुकन्या समृद्धि खाता अपने नजदीकी  पोस्ट ऑफिस और अधिकृत बैंक शाखा में खुलवा सकते हैं।

Q. सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बचत योजना है जिसके तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों को उनकी शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता का प्रबंध किया गया है।

Q. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कौन पात्र है?

भारत की 10 वर्ष से कम उम्र की गरीब परिवारों की  बेटियां इस योजना के लिए पात्र हैं।

Q. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कितना पैसा निवेश करना होगा?

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office के तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250/- रुपए और अधिकतम 150000/- रुपए जमा  कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top