e Samridhi Portal Registration | ई-समृद्धि पोर्टल 2024: अपनी दलहन फसलों को बाज़ार से अच्छी कीमत पर ऑनलाइन बेंचने का नया मंच, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन

e Samridhi Portal
3.5/5 - (4 votes)

ई समृद्धि, ई-समृद्धि पोर्टल, ई समृद्धि क्या है, ई समृद्धि पोर्टल रजिस्ट्रेशन, ई समृद्धि लॉग इन, किसान रजिस्ट्रेशन, ई समृद्धि योजना, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (e Samridhi Portal, e Samruddhi Portal, e Samridhi Portal Kya hai in Hindi, e-Samridhi, OPS e Samridhi Portal, e Samriddhi Portal, e Samridhi Portal UPSC, OPS e Samruddhi Portal Registration, Tur Dal Procurement Portal, e samrudha, e Samridhi Portal Login, Farmer Registration, e Samridhi Portal Registration, How To Apply, e Samridhi Payment, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

ई-समृद्धि पोर्टल: एक नजर में

आर्टिकल का नाम e Samridhi Portal Hindi
पोर्टल का नामई-समृद्धि पोर्टल
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
वर्ष2024
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयभारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED)
पोर्टल का उद्देश्यभारतीय किसानों तुअर/अरहर और मसूर की दालों की अच्छी कीमत देकर इनकी अधिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा धीरे-धीरे देश के लिए आयात निर्भरता को कम करना है।
लाभार्थीदेश के सभी किसान नागरिक
स्टेटसएक्टिव
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websiteesamridhi.in
हेल्पलाइन नंबर 011-26340019

ये भी पढ़ें जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ई समृद्धि पोर्टल क्या है?

ई-समृद्धि पोर्टल अरहर और मसूर दाल उत्पादकों के लिए खरीद एवं बिक्री का एक ऑनलाइन मंच है जिसको केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनबरी 2024 में लांच किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा अरहर और मसूर दाल उत्पादक किसानों से उनकी फसल को पहले से निर्धारित की गई कीमत आर्थात MSP या बाज़ार मूल्य में से जो अधिक हो उस पर खरीदा जायेगा।

ई समृद्धि पोर्टल का मुख्य उद्देश्य इच्छुक किसानों से उनकी फसल को बेहतर कीमत में खरीद कर किसानों को सशक्त बनाना तथा दाल के मामले में भारत की आयात निर्भरता को कम करना है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, खरीदारी और भुगतान की प्रक्रिया एक ही माध्यम से उपलब्ध होगी। किसानों को भुगतान भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा, बीच में कोई बिचौलिया शामिल नहीं होगा। किसान स्वयं पंजीकरण से लेकर भुगतान तक की गतिविधियों को ट्रैक भी कर सकते हैं।

यदि आप भी e Samridhi Portal पर रजिस्ट्रेशन करके इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे-किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक। 

नोट- इन सभी केलिएमहत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ें चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

e Samridhi Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ द्वारा विकसित किया गया है।
  2. किसानों का पोर्टल पंजीकरण सीधे प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी या किसान उत्पादक संगठन (PACS या FPO) के माध्यम से किया जा सकता है।  
  3. यह किसानों से सीधे बफर स्टॉक का 80% खरीदकर आयात पर निर्भरता कम करेगा जिससे भविष्य की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
  4. ई समृद्धि पोर्टल पर दाल किसानों को MSP पर खरीद की गारंटी तो मिलेगी ही साथ ही बाजार में भी बेहतर दाम सुनिश्चित होंगे।
  5. पोर्टल पर दाल बिक्री की अभी सुविधा सिर्फ अरहर दाल के लिए ही दी गई है, लेकिन आने वाले समय में दूसरी दालों के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
  6. किसानों को दाल बिक्री के लिए बिचौलियों के पास नहीं भटकना पड़ेगा।
  7. सरकार का प्रयास है कि दाल खरीदने के लिए जो पैसा हम विदेश भेजते हैं, वो देश के ही किसानों को मिल सके।

ये भी पढ़ें पीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

e Samridhi Portal Registration के लिए पात्रता-

  1. अभी तक को भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक एक किसान हो जो दालों का उत्पादन करता हो।

आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. आधार से लिंक्ड बैंक चेकबुक या पासबुक
  3. जमीन संबंधी सभी दस्तावेज एक सिंगल PDF फाइल में

नोट- सभी दस्तावेजों का साइज 5 MB से कम होना चाहिए

ये भी पढ़ें TAFCOP Portal 2024 | टेफकॉप पोर्टल: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें

ई समृद्धि पोर्टल पर किसान पंजीकरण कैसे करें? / e Samridhi Portal Farmer Registration

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर e Samridhi Portal Registration के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा।
e Samridhi Portal
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और दिए गए Captcha को ठीक से दर्ज करना है और Verify पर CLICK कर देना है।
  • अब मोबाइल फ़ोन पर OTP नंबर के साथ एक SMS प्राप्त होगा। इस OTP से आपको Login करना होगा।
  • Login करने के लिए OTP दर्ज करें।
  • अब आपके सामने एक e Samruddhi Registration Form खुल जायेगा। इस फॉर्म में 4 तरह की जानकारी आपसे मांगी जाएगी जैसे- Basic Detail, Bank Detal, Land Details और Scheme Details.
e Samridhi Portal
  • यह सभी डिटेल्स के पूरा होने के बाद ही आपका आवेदन अप्रूवल के लिए भेजा जायेगा।
  • सभी जानकरी को ध्यान से भरें अन्यथा आपको एक Error मैसेज आ जायेगा। सही आधार नंबर दर्ज करने के बाद एक सफल सत्यापन संदेश यानी वेरिफिकेशन मैसेज दिखाई देगा।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ध्यान रहे सभी डिटेल नीचे save पर क्लिकCLICK करके सेव करना जरूरी है।
  • अब आपको एक कन्फर्मेशन विंडो दिखाई देगी। यहाँ “हाँ” पर CLICK करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है तब किसान आईडी बना कर दी जाएगी।
  • सफल रजिस्ट्रेशन होने पर मोबाइल पर एक SMS पर दिखाई देगा। जिस पर आपकी आवेदन आईडी लिखी होगी।

ये भी पढ़ें UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: UDISE Code प्राप्त करें, School Login, Data Entry

ई समृद्धि पोर्टल पर एजेंसी पंजीकरण कैसे करें? / e Samridhi Portal Agency Registration

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर e Samridhi Portal Official Website के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर Agency Registration पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और दिए गए Captcha को ठीक से दर्ज करना है और Verify पर CLICK कर देना है।
  • अब मोबाइल फ़ोन पर OTP नंबर के साथ एक SMS प्राप्त होगा। इस OTP से आपको लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।
  • ध्यान रहे मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यान से भरें और save करते जाएँ।
  • फाइनल सबमिट होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा जिसका एक मेसेज भी प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें प्रश्न बैंक पोर्टल | Prashn Bank Portal: देश का हर छात्र डाउनलोड कर सकेगा सभी क्लास के प्रश्न पत्र

ई समृद्धि पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें? / e Samridhi Login

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर e Samridhi Portal Login के सामने CLICK HERE पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दिए गए Captcha को ठीक से दर्ज करना है और Verify पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 2024 | Meri Fasal Mera Byora Login, Online Registration

ई समृद्धि पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे देखें? / e Samridhi Portal Status Check

  • इसके लिए आपको ऊपर दी गयी प्रक्रिया से अपना e Samridhi Dashboard लॉग इन कर लेना है।
e Samridhi Portal
  • लॉग इन करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई दे जायेगा।
  • अन्य विषयों की सबसे सटीक सूचना पाने के लिए हमारी वेबसाइट Yojanasaar.in को सब्सक्राइब करें।

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

e Samridhi Payment / e Samridhi Payment Login

  • e samruddhi Payment को देखने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर e Samridhi Payment Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड को दर्ज करके OTP पर टिक करें।
e Samridhi Portal
  • अंत में Login पर CLICK कर दें।
  • अब OTP वेरिफिकेशन के बाद आप यहाँ से E samridhi payment online, E samridhi payment status, Ops e samridhi payment को आसानी से देख सकते हैं।

e Samridhi Official Website

ई समृद्धि पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट esamridhi.in है।

ये भी पढ़ें Himkosh Salary Statement | हिमकोश पोर्टल 2024:  सैलरी स्लिप, पेंशन, आदि की जानकारी एक ही जगह पर

e Samridhi Portal App या Farmer Self Registration Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर e Samridhi Mobile App के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जायेगा और ई समृद्धि मोबाइल ऐप दिखाई देगी।
  • आपको बस Install या Download पर CLICK करना है।
  • CLICK करते ही e Samridhi Mobile App आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।

ये भी पढ़ें पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

IMPORTANT LINK SECTION

e Samridhi Portal Official WebsiteCLICK HERE
e Samridhi Portal RegistrationCLICK HERE
e Samridhi Portal LoginCLICK HERE
e Samridhi Payment StatusCLICK HERE
e Samridhi Registration Process VideoCLICK HERE
e Samridhi Mobile AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
ये भी पढ़ें

FAQs

Q. ई समृद्धि पोर्टल क्या है?

e Samridhi Portal दाल उत्पादक किसानों के लिए खरीद एवं बिक्री का एक ऑनलाइन मंच है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा अरहर और मसूर दाल उत्पादक किसानों से उनकी फसल को MSP या बाज़ार मूल्य में से जो अधिक हो उस पर खरीदा जायेगा।


Q. NAFED e Samriddhi portal registration
कैसे करें?

किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Farmer registration पर क्लिक करने आवेदन फॉर्म को भरना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया तथा इसका Direct लिंक हमने आर्टिकल में दे दिया है।

Q. ई समृद्धि पोर्टल को किसने शुरू किया है?

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) द्वारा

Q. ई समृद्धि पोर्टल पर अपनी फसल को कैसे बेंचे?

इसके लिए आपको दी गयी प्रकिया के अनुसार पोर्टल में लॉग इन करना होगा। फिर आपके डैशबोर्ड पर पूरी डिटेल आ जाएगी। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Q. E samridhi portal under which Ministry?

ई समृद्धि पोर्टल Ministry of Cooperation and the Ministry of Home Affairs के अंतर्गत आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top