TAFCOP Portal 2024 | Tafcop Consumer Portal: आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं, चेक करें, ब्लॉक करें @ tafcop.dgtelecom.gov.in Portal

TAFCOP Portal

टेफकॉप पोर्टल, अपने नाम से एक्टिव सिम कार्ड चेक करे, पोर्टल के लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, लॉग इन कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर, TEFCOP Portal in Hindi, tafcop mobile number check, TAFCIP, tafcop sim card block, tafcop aadhaar link, TEFCOP Portal Login, Tafcop sim card, tafcop sim card number, Tafcip Portal, TEFCOP Portal Aadhar card, taf cop consumer portal, tafcop consumer, tafcop app download, tafcop dgtelecom, tafcop tracking, Check Active SIM Card Status, Sanchar sathi gov in, Official Website, TEFCOP Portal Real or Fake?, Helpline Number.

TAFCOP Portal: एक नजर में

आर्टिकल का नाम Tafcop Portal Aadhar Card
पोर्टल का नामTEFCOP Portal
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
कब शुरू की गयी2023
सम्बंधित विभाग/मंत्रालयदूरसंचार विभाग, Ministry of Communications
योजना का उद्देश्यअपने नाम पर चल रहे एक्टिव सिम कार्ड को चेक करना तथा अनावश्यक सिम कार्ड को बंद करना।   
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक  
स्टेटसएक्टिव
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल Websitehttps://sancharsaathi.gov.in/
हेल्पलाइन14422

ये भी पढ़ेंप्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना | PM Vidya Lakshmi Yojana: देश-विदेश में पढ़ाई के लिए यहाँ मिलेगा सस्ते में एजुकेशन लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TAFCOP Portal क्या है? / What is Tafcop?

संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में लांच किये गए taf cop portal के माध्यम से देश के मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता अपने नाम पर चल रहे सिम कार्ड के स्टेटस को घर बैठे चेक कर सकता है। इसके अलावा यदि आपको कोई गड़बड़ी नज़र आती है तो अपने नाम पर चल रहे किसी भी सिम कार्ड को तत्काल प्रभाव से बंद भी कर सकते हैं। यह पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संचालित किया जाता है।

TAFCOP Portal का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection Portal है। जैसा की इसके नाम से प्रतीत होता है की ये पोर्टल सिम कार्ड के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य के आधार कार्ड से गलत उद्देश्य के लिए सिम एक्टिव कराता है। तो इसका परिणाम भी आधार कार्ड धारक को भुगतना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ गड़बड़ी होने पर उन अनचाहे नम्बरों को तत्काल बंद भी कर सकते है।

 यदि आप भी TAFCOP PORTAL में दी जा रही सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें, जैसे- पोर्टल में लॉग इन कैसे करें, एक्टिव सिम कैसे चेक करें, आधिकारिक वेबसाइट, अन्य महत्वपूर्ण लिंक। 

नोट- महत्वपूर्ण लिंक का टेबल, आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

ये भी पढ़ें PM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

TAFCOP Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  1. TAFCOP Portal के माध्यम से आप अपने नाम पर चल रहे या एक्टिव सिम को देख सकते हैं।
  2. साथ ही अनचाहे सिम कार्ड या ऐसा सिम जो गिर गया हो या फिर कोई गैर उपयोगी सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं। 
  3. वर्तमान मे मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने नाम पर अधिकतम 9 मोबाइल सिम ही कनेक्शन पंजीकृत करने की अनुमति है। अतः जिन लोगों के पास 9 से अधिक सिम कनेक्शन हैं उनको अनचाहे सिम को बंद करने की सूचना भेजी जाएगी।
  4. TAFCOP PORTAL से आप अपने सिम की शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं।
  5. TAFCOP PORTAL का उपयोग करने के लिए, आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। 
  6. इस पोर्टल से उपभोक्ता सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

ये भी पढ़ेंग्राम सुरक्षा योजना 2024 | Gram Suraksha Yojana Post Office: 50 रूपये प्रतिदिन के निवेश पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें आवेदन

TEFCOP Portal के लिए पात्रता

  1. देश का कोई भी नागरिक tafcop.dgtelecom.gov.in portal का उपयोग कर सकता है।

TAFCOP Portal में लॉग इन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जन्मतिथि
  3. आधार से जुड़ा Active Mobile Number

ये भी पढ़ेंबाल जीवन बीमा योजना |  Bal Jeevan Bima Yojana :बच्चों को मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर और बीमित राशि, ऐसे करें आवेदन

How To Check Active SIM Status? / TAFCOP Portal पर Active Sim Status कैसे चेक करें?

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Check Active SIM Status के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब इस पेज पर अपना Active Mobile Number दर्ज करें तथा उसके नीचे दिए गए Captcha कोड को दर्ज करके Validate Captcha पर CLICK करें।
  • आपके नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करने के बाद LOGIN पर CLICK करें।
  • आपके सामने आपके नाम से एक्टिव मोबाइल नंबर्स की लिस्ट आ जाएगी।
  • इस तरह से आप tafcop mobile number check या tafcop portal sim card check कर सकते हैं।

प्रयोग में न आने वाले Active Mobile Number को कैसे बंद करें?

  • सबसे पहले ऊपर दी गयी प्रक्रिया से Active Mobile Number की लिस्ट निकल लें।
  • इस लिस्ट में यदि कोई नंबर आपका नहीं है या जिस नंबर को बंद करना चाहते हैं तो उसके आगे दिए हुए Not my Number को CLICK करके, Report पर CLICK करके बंद कर सकते है।
  • इसी तरह आपको अपने सभी नंबर्स के सामने Not my Number, Not Required या Required के Option दिए गए हैं। आपको अपने अनुसार किसी एक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अंत में आपको एक रेफेरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित रखें। जिससे आप TAFCOP Report Status Check के द्वारा अपने सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।
  • इस तरह आप Mobile Number deactivate कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंMukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 | मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना: मिलेगा 25 लाख तक का फ्री इलाज, आवेदन करें-

TAFCOP Portal पर लॉग इन कैसे करें? / TAFCOP Portal Login

  • नीचे दिए गए Important Link Section के सेक्शन में जाकर TEFCOP Portal Login के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर अपना यूजरनेम डालें और Captcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर CLICK करें।
  • अब OTP वेरिफाई करने के बाद पासवर्ड डालें और अंत में Login बटन पर CLICK करें।

ये भी पढ़ेंParimarjan Plus Portal | परिमार्जन प्लस पोर्टल 2024: अब मिनटों में घर बैठे करें अपनी जमीन सम्बन्धी त्रुटियों में सुधार

अपने मोबाइल के IMEI को वेरीफाई करें-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Know Your Mobile IMEI Verification के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर Captcha दर्ज करें फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP नंबर प्राप्त करें।
  • अब OTP वेरिफाई करने के बाद अपना IMEI डालें और अंत में Submit के बटन पर CLICK करें।

ये भी पढ़ेंपीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryaghar Yojana: घर की छतों पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन करें

अपने गुम/चोरी हुए मोबाइल नंबर को ब्लाक/अनब्लॉक कैसे करें? (Block/Unblock My Mobile Phone)-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Block or Unblock Your Stolen Mobile के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको 4 आप्शन मिलेंगे जिसमे आप को अपने अनुसार मोबाइल को ब्लाक करने, अनब्लॉक करने, स्टेटस चेक करने, आदि विकल्प को चुनना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अंत में OTP दर्ज करके सबमिट के बटन पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंसेवा मित्र पोर्टल 2024 | Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: घर बैठे बुक करें मैकेनिक से लेकर मिस्त्री तक की सेवाएँ

पिछले 30 दिनों के भीतर प्राप्त किसी संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करें-

  • नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Report Suspected Fraud Communication के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको continue for reporting के बटन पर CLICK करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म मर मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • अंत में captcha कोड दर्ज करके Verify Mobile via OTP पर CLICK कर दें।
  • अब आपके नंबर पर आये OTP को दर्ज करके तथा आगे की जानकारी को देखकर Submit पर CLICK कर दें।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं? / Tafcop Portal Aadhar Card Mobile Number Link Status

  • Tafcop portal aadhar card mobile number link check करने के लिए नीचे दिए गए IMPORTANT LINK SECTION के सेक्शन में जाकर Report Suspected Fraud Communication के सामने CLICK HERE पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और सुरक्षा कोड (Captcha) दर्ज करें।
  • अब ‘OTP भेजें’ पर CLICK करें।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है, तो आपको एक OTP प्राप्त होगा।
  • OTP दर्ज करें और अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा नहीं है, तो आपको सूचना प्राप्त होगी- आपका मोबाइल नंबर हमारे डेटाबेस में संग्रहीत नहीं है।
  • इस तरह से आप tafcop aadhaar link Status चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंअबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 में नाम देखें | Abua Awas Yojana Jharkhand List: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर

अपने फ़ोन नंबर को आधार से कैसे जोड़ें? / How to Link Aadhar with Mobile Number

  1. Tafcop Portal Aadhar Card Mobile Number Link करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। या फिर आप खुद भी आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट/सुधार फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  2.  इस फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को संलग्न करें जैसे- आधार की फोटोकॉपी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता आईडी, आदि।
  3. यह समस्त कार्य आप आधार केंद्र पर ही करें क्योंकि इसमें आपकी बायोमेट्रिक्स और जनसांख्यिकीय जानकारी को भी सत्यापित किया जायेगा।
  4. आवेदन पूरा होने के बाद आपको एक Receipt प्राप्त होगी और कुछ दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंचारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Chardham Yatra Portal: भारत के चारो धामो की यात्रा के लिए यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन-

TAFCOP Portal क्यों आवश्यक है?

TAFCOP Portal के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता विभिन्न तरह की धोखाधड़ी से बाख सकता है जैसे- सिम स्वैप धोखाधड़ी (जब आपके नंबर वाला क्लोन सिम कार्ड किसी और को मिल जाता है तो वो व्यक्ति उसका प्रयोग गैर कानूनी कार्यों में करता है), कॉल फ़ॉरवर्डिंग धोखाधड़ी, अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग से संबंधित धोखाधड़ी, नकली KYC धोखाधड़ी आदि।

Is Tacop Real or Fake?

ऐसा देखा गया है की कई लोगों के मन में इस तरह के सवाल आ रहे हैं- Is tafcop Site Genuine? is Tafcop Safe to Use, is Tafcop Real? आदि। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की TAFCOP केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऑफिसियल वेबसाइट है जिसका उद्देश्य सिम कार्ड सम्बंधित धोखाधड़ी को रोकना है। इसीलिए इसका प्रयोग करना पूरी तरह से Safe है।

ये भी पढ़ेंपीएम सूरज पोर्टल 2024 | PM SURAJ Portal Login: बैंक नहीं, अब सीधा सरकार से मिलेगा 15 लाख तक का बिज़नस लोन, यहाँ से करें आवेदन

IMPORTANT LINK SECTION

TEFCOP Portal Official WebsiteCLICK HERE
Sanchar Sathi Portal Official WebsiteCLICK HERE
TEFCOP Portal LoginCLICK HERE
Know Your Mobile IMEI VerificationCLICK HERE 
Check Active SIM StatusCLICK HERE
Block or Unblock Your Stolen MobileCLICK HERE
Report Suspected Fraud CommunicationCLICK HERE 
Sanchar Sathi Mobile AppUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Note:- कई लोग अलग अलग राज्यों के लिए इस पोर्टल को सर्च करते हैं जैसे- TAFCOP BIHAR, Tafcop Karnataka, tapcop Rajasthan (taf cop Rajasthan), Tafcop Uttar Pradesh (Tafcop UP), Tafcop Maharashtra, Tafcop Odisha (taf cop.dgtelecom.gov in odisha), tafcop portal punjab, Tafcop Madhya Pradesh, Tafcop Panjab, taf cop gujarat, आदि। लेकिन किसी भी राज्य ने अलग से को लांच नहीं किया हैं। इस पोर्टल केंद्र सरकार का है इसीलिए पूरे देश में सामान रूप से लागू होता है।

Yojanasaar Provide You All Kind Of Important Information, Like This-

  • tafcop telecom analytics for fraud management & consumer protection
  • tafcop
  • telecom analytics for fraud management and consumer protection portal
  • tafcop dgtelecom
  • tafcop tracking
  • taf cop consumer portal
  • tafcop aadhar card
  • tafcop app
  • tafcop app download
  • tafcop consumer
  • tafcop customer portal
  • tafcop dgtelecom
  • tafcop mobile number check
  • tafcop portal aadhar card
  • tafcop website
  • tafcop consumer portal otp
  • aadhaar tafcop portal

ये भी पढ़ें

FAQs

Q. TAFCOP PORTAL क्या है

tafcop portal के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें बंद भी कर सकता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

Q. टैफकॉप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

tafcop portal की मदद से एक मोबाइल उपयोगकर्ता अपने नाम पर बने सिम कनेक्शनों की संख्या की जांच कर सकता है, उन्हें बंद कर सकता है, किसी फ्रॉड की शिकायत कर सकता है।

Q. कैसे पता करें की मेरे नाम से कितने सिम कार्ड हैं?

TAFCOP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं या इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप को फॉलो करें। स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं।

Q. TAFCOP PORTAL पर लॉगिन कैसे करे?

आप टैफकॉप PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर आपको टॉप Right साइड मे Login का ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है।

Q. How to Know How Many SIM in My Name

Tafcop पोर्टल पर जाकर टेलिकॉम यूजर में जाएँ और अपना मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी को दर्ज करके आगे बढ़ें। इसकी पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में देख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top