लाडली बेबी योजना हरियाणा | Ladli Baby Yojana 2024: हरियाणा की गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 5000/– रुपए प्रति माह

लाडली बेबी योजना

लाडली बेबी योजना 2024, हरियाणा लाडली बेबी योजना, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, कुल सब्सिडी, हेल्पलाइन नंबर ( Ladli BabyYojana 2024, Ladli Baby Yojana Haryana, Ladli Baby Yojana Online Apply, Ladli Baby Yojana Launch Date, Key Points, Haryana Ladli Baby Yojana, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Ladli Baby Yojana : Overview

आर्टिकल का नाम Ladli Baby Yojana
योजना का नामलाडली बेबी योजना
किसने घोषणा कीJJPASP पार्टी ने (हरियाणा )
घोषणा कब की गयीअक्टूबर 2024
योजना का उद्देश्यहरियाणा की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना
सहायता राशि5000/– रुपए प्रति माह
लाभार्थीहरियाणा की गर्भवती महिलाएं
स्टेटसअभी लागू नहीं हुई है।
आवेदन का तरीकाUpdate Soon
संबंधित मंत्रालय/ विभागUpdate Soon
Official Website / PortalUpdate Soon
हेल्पलाइन नंबरNA

ये भी पढ़ेंPM Internship Yojana 2024 | पीएम इंटर्नशिप योजना : हर महीने 5000/- रूपए, साथ में फ्री ट्रेंनिंग, देखें ऑनलाइन आवेदन तथा पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाडली बेबी योजना क्या है?

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) दोनों ने मिलकर लाडली बेबी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा।  लाडली बेबी योजना के तहत हरियाणा की गर्भवती महिलाओ की देख–भाल और खानपान के लिए हर महीने 5000/– रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा इनके द्वारा आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के वेतन को बढ़ाकर 21000/– रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा भी की गई है।

लाडली बेबी योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के पहले और जन्म के बाद उनकी शिक्षा स्वास्थ्य और विकास को बढ़ावा देना होगा।

यदि आप भी Ladli Baby Yojna 2024 में आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहतें हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी हैं जैसे- योजना कब शुरू होगी? आवेदन कैसे करें? कौन-कौन पात्र होगा? योजना के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक तथा आवश्यक दस्तावेज।

Disclaimer – यह योजना अभी केवल घोषणा के स्तर पर है। अर्थात हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं, इसीलिए वहां की जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) दोनों ने मिलकर कहा है की हमारी सरकार बनी तो इस योजना को लागू किया जायेगा।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है।

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana Post Office | सुकन्या समृद्धि योजना 2024: छोटे से निवेश पर मिलेगी बड़ी रकम, आज ही खुलवाएं खाता

 लाडली बेबी योजना के लाभ  / Benefits

  1. हर महीने 5000/– रुपए मिलने से गर्भवती महिलाएं को अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखने में काफी मदद मिलेगी।
  2. बच्चियों के शिक्षा स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद मिलेगी
  3. गर्भवती महिलाओं, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं में आर्थिक  आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न होगी।
  4. हरियाणा के लिंगानुपात में सुधार करने में योजना अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ेंहरियाणा ग्रामीण औद्योगिक विकास योजना 2024: गाँव में शुरू करें अपना व्यवसाय, पैसा देगी सरकार

लाडली बेबी योजना के लिए पात्रता

  1. लाभार्थी महिला को हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. लाडली बेबी योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाओं को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंमेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2024 | Meri Fasal Mera Byora e-Kharid, Login, Online Registration, Payment Status Check

लाडली बेबी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents Required-

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता एवं पासबुक
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. आयोग द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़

ये भी पढ़ेंPM KUSUM Yojana | पीएम कुसुम योजना 2024: किसानों को सोलर पंप के लिए मिल रहा 90% तक का अनुदान, जानें अन्य लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया

लाडली बेबी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply

अभी इस योजना को लागू नहीं किया गया है जिससे हमारे पास अभि इसके आवेदन करने की प्रक्रिया की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। जैसे ही इस योजना को लागू एवं इसकी आवेदन  प्रक्रिया सार्वजानिक होगी, आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंएनपीएस वात्सल्य योजना 2024 | NPS Vatsalya Yojana Apply Online: अब बच्चों का भी पेंशन अकाउंट खुलवाकर भविष्य करें सुरक्षित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लाडली बेबी योजना के लिए Official Website?

लाडली बेबी योजना के लिए अभी तक कोई official website उपलब्ध नहीं है, जैसे ही इसके लिए कोई Official Website या पोर्टल को शुरु किया जाता है तो आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | JSY Online Apply: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1400/- रूपये तथा 1000/- रूपये के साथ अन्य लाभ

IMPORTANT LINK SECTION

Haryana Govt Official WebsiteCLICK HERE
Ladli Baby Yojana Official WebsiteUPDATE SOON
Ladli Baby Yojana Apply OnineUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

FAQs:

Q. लाडली बेबी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को हर महिने कितनी धनराशि मिलेगी?

5000/– रुपए प्रति माह

Q. क्या लाडली बेबी योजना हरियाणा की सभी महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी?

जी नहीं, यह केवल हरियाणा की गर्भवती महिलाओ को लाभ प्रदान करेगी।

Q. इसके लिए आवेदन कैसे करें?

अभी इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं किया गया है जैसे ही आवेदन पत्र से सम्बन्धित कोई जनकारी आयेगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
Scroll to Top